आपके कार में जरुरी है यह सेफ्टी फीचर्स, इनके बिना हो सकता है बड़ा खतरा

हमारे देश में सड़कों पर रोजाना हजारों दुर्घटना होती है जिस वजह से भारत की सड़कों व कारों को असुरक्षित माना जाता है। भारत की कारों में सेफ्टी को हमेशा से नजरअंदाज किया जाता रहा है।

कार सेफ्टी फीचर्स जरुरी कार सुरक्षा फीचर्स तकनीक जानकारी

लेकिन अब कई कंपनियां कारों को सुरक्षित बनाने के लिए कई सेफ्टी फीचर्स के साथ ला रही है तथा अब सरकार ने भी कुछ सेफ्टी फीचर्स को वाहनों में अनिवार्य कर दिया है। जानिये कार में कौन से सेफ्टी फीचर्स जरूर होने चाहिए।

कार सेफ्टी फीचर्स जरुरी कार सुरक्षा फीचर्स तकनीक जानकारी

1. एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) ईबीडी के साथ

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन के साथ मिलकर अचानक ब्रेक लगाने के दौरान कार की ब्रेक को लॉक होने से बचाता है। इस फीचर्स की वजह से आप एक ही समय में वाहन को स्टीयरिंग चला व ब्रेक लगा सकते है।

कार सेफ्टी फीचर्स जरुरी कार सुरक्षा फीचर्स तकनीक जानकारी

2. पार्किंग सेंसर व कैमरा

अक्सर पार्किंग करते समय पीछे की चीजें ना देख पाने के कारण कई बार हादसे हो जाते है इसलिए रियर पार्किंग सेंसर बहुत जरुरी है। बेहतर होगा अगर कमरा लगा हो, इससे आप संकरे रास्तों पर चलते समय भी पीछे देखकर कल सकते है।

कार सेफ्टी फीचर्स जरुरी कार सुरक्षा फीचर्स तकनीक जानकारी

3. टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आपके टायर में हवा के प्रेशर को बताते है जिस वजह से कई बार टायर के पंक्चर होने पर भी कार को लगातार चलाते रहने का खतरा टल जाता है। हाईवे पर चलते समय अचानक पंक्चर होने पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना से पहले ही संभला जा सकता है।

कार सेफ्टी फीचर्स जरुरी कार सुरक्षा फीचर्स तकनीक जानकारी

4. एयरबैग

सामने की ओर एयरबैग होने के साथ साथ ही साइड व कर्टन एयरबैग होना भी जरुरी है। एयरबैग टक्कर के समय आपको झटके खाने से बच्चते है तथा एक जगह रोक लेते है। ड्राइवर के साथ साथ पैसेंजर के लिए भी यह बहुत ही जरुरी है।

कार सेफ्टी फीचर्स जरुरी कार सुरक्षा फीचर्स तकनीक जानकारी

5. सीट बेल्ट रिमाइंडर

अक्सर कई बार ड्राइवर व पैसेंजर सीट बेल्ट लगाना भूल जाते है या जानबूझ कर इसका प्रयोग नहीं करते है। इसी के चलते सीट बेल्ट रिमाइंडर होना जरुरी है, जब तक सीट बेल्ट नहीं लगाया गया है ततब तक यह बीप की आवाज के साथ यह आपको आगाह करता रहेगा।

कार सेफ्टी फीचर्स जरुरी कार सुरक्षा फीचर्स तकनीक जानकारी

6. टायर व पहिये का सही आकार

टायर कार में सबसे महत्वपूर्ण चीज में से एक है तथा इसका सही आकार व अच्छी क्वालिटी का होना बहुत ही जरुरी है। इसके साथ ही पहिये का आकार भी सही होना चाहिए, जितना बड़ा पहिया होगा उतना ही सड़क पर हैंडलिंग प्राप्त होगी।

कार सेफ्टी फीचर्स जरुरी कार सुरक्षा फीचर्स तकनीक जानकारी

उपरोक्त में से कई सेफ्टी फीचर्स अनिवार्य कर दिए गए है तथा अधिकतर कंपनियों ने अपने मॉडल को अनिवार्य फीचर्स के साथ उतार दिया है। लेकिन इनके साथ ही कई अन्य चीजों का भी ध्यान रखना जरुरी है।

कार सेफ्टी फीचर्स जरुरी कार सुरक्षा फीचर्स तकनीक जानकारी

कार की बॉडी स्ट्रकचर, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग जैसे फीचर्स भी बहुत ही जरुरी है। सड़क पर चलने से पहले इसलिए वाहन के पहिये, ब्रेक, हेडलैंप, टेललैंप, इंडिकेटर आदि की भी जरूर जांच कर लेनी चाहिए।

कार सेफ्टी फीचर्स जरुरी कार सुरक्षा फीचर्स तकनीक जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

देश में धीरे-धीरे कारों में सुरक्षा को लेकर जागरकता बढ़ रही है तथा बेहतर सेफ्टी फीचर्स वाली कारों को लोग अब तरजीह दे रहे है। इसलिए कार निर्माता कंपनियां भी कारों को नए व आधुनिक फीचर्स के साथ ला रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
top essential safety features in car. Read in Hindi.
Story first published: Sunday, September 22, 2019, 14:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X