हुंडई वरना ने अगस्त की बिक्री में मारुति सियाज और होंडा सिटी को पछाड़ा, बनी अपनी सेगमेंट में नंबर 1

हुंडई वरना अगस्त 2019 की सबसे ज्यादा बिकने वाली एक्सक्यूटिव सेडान बन गई है। इस लाइनअप में मारुति सुजुकी सियाज और होंडा सिटी दुसरे व तीसरे पायदान पर हैं।

हुंडई वरना बनी अगस्त 2019 की टाॅप सेलिंग सेडान, मारुति सियाज है दुसरे नंबर पर

मारुती सुजुकी सियाज, होंडा सिटी, हुंडई वरना, स्कोडा रैपिड, फॉक्सवैगन वेंटो, टोयोटा यारिस जैसे कार एक्सेक्यूटिव सेगमेंट की कारों में गिने जाते हैं।

हुंडई वरना बनी अगस्त 2019 की टाॅप सेलिंग सेडान, मारुति सियाज है दुसरे नंबर पर

ऑटोमोबाइल उद्योग में आर्थिक मंदी के कारण कई निर्माताओं ने अपने स्टॉक खाली करने के लिए उत्पादन पर रोक लगा दिया है। मंदी के कारण सेडान सेगमेंट की करों के सेल पर भी असर पड़ा है। लेकिन बाजार में मंदी के बावजूद हुंडई के लिए परस्थितियां आशाजनक दिख रहीं हैं।

हुंडई वरना बनी अगस्त 2019 की टाॅप सेलिंग सेडान, मारुति सियाज है दुसरे नंबर पर

रिपोर्ट बताते हैं कि अगस्त महीने में हुंडई ने वर्ना एक्सेक्यूटिव सेडान की 1,597 यूनिट्स बेची हैं। वहीं इसी अवधि के दौरान, मारुति सुजुकी सियाज सेडान की 1,596 और होंडा सिटी की 1,593 इकाइयां बेची गई हैं।

हुंडई वरना बनी अगस्त 2019 की टाॅप सेलिंग सेडान, मारुति सियाज है दुसरे नंबर पर

बिक्री सूची में शीर्ष तीन कारों के बीच का अंतर मामूली है। अन्य कंपनियों की सेल के बारे में बात की जाए तो स्कोडा रैपिड की 791 इकाइयां बेचीं गई हैं, जबकि फॉक्सवैगन वेंटो, टोयोटा यारिस, निसान सनी और फिएट लाइनिया 4 इकाइयों के साथ अंतिम स्थान पर हैं।

हुंडई वरना बनी अगस्त 2019 की टाॅप सेलिंग सेडान, मारुति सियाज है दुसरे नंबर पर

पिछले साल की बिक्री से तुलना की जाए तो इस साल हुंडई की 52 फीसदी वहीं मारुति सुजुकी की सेल 77 फीसदी तक गिर चुकी है। होंडा सिटी 43 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि के साथ तीसरे स्थान पर है।

हुंडई वरना बनी अगस्त 2019 की टाॅप सेलिंग सेडान, मारुति सियाज है दुसरे नंबर पर

सेडान की कुल बिक्री देखें तो जहां अगस्त 2018 में कुल 15,737 यूनिट्स बेचे गए थे वहीं इस साल अगस्त महीने में घटकर 6140 यूनिट्स ही रह गए हैं।

हुंडई वरना बनी अगस्त 2019 की टाॅप सेलिंग सेडान, मारुति सियाज है दुसरे नंबर पर

हुंडई वरना की औसत एक्स-शोरूम कीमत 8.08 लाख रुपये है। यह भारत में चार इंजन विकल्प के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प में उपलब्ध है।

हुंडई वरना बनी अगस्त 2019 की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान, मारुति सियाज है दुसरे नंबर पर

ड्राइवस्पार्क के विचार

ऑटोमोबाइल सेक्टर में छाई मंदी के कारण कारों की सेल काफी गिर चुकी है। एसयूवी हो या एक्सक्यूटिव सेडान हर तरह के कारों की बिक्री पर असर पड़ा है। पिछले साल के मुकाबले इस साल बिक्री में भरी गिरावट आई है। फिलहाल आने वाले फेस्टिव सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Verna becomes top selling executive sedan for August 2019. Read in Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X