हुंडई वेन्यू ने जीता इंडियन कार ऑफ द इयर पुरस्कार, देखें तस्वीरें

हुंडई वेन्यू ने आईसीओटीआई 2020 में 'इंडियन कार ऑफ द इयर 2020' पुरस्कार जीता है। हुंडई वेन्यू को मई 2019 में पेश किया गया था।

हुंडई वेन्यू ने जीता इंडियन कार ऑफ दि इयर पुरस्कार, इसके बारे में ज्यादा जाने

तभी से इस कार ने भारतीय बाजार में अपनी अलग पहचान बना ली है। हुंडई वेन्यू ने इस साल आईसीओटीआई पुरस्कार पिछले साल विजेता रही मारूति सुजुकी स्विफ्ट से छीन लिया है।

हुंडई वेन्यू ने जीता इंडियन कार ऑफ दि इयर पुरस्कार, इसके बारे में ज्यादा जाने

इस पुरस्कार के लिए हुंडई वेन्यू की टक्कर किया सेल्टॉस, रेनाल्ट ट्राइबर, होंडा सिविक, मारूति सुजुकी एस-प्रेसो, एमजी हेक्टर, मारूति सुजुकी वेगनआर, महिंद्रा एसयूवी300, हुंडई ग्रांड आई10 नियोस, निसान किक्स और टाटा हैरियर के साथ थी।

हुंडई वेन्यू ने जीता इंडियन कार ऑफ दि इयर पुरस्कार, इसके बारे में ज्यादा जाने

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक हुंडई वेन्यू भारत की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रह चुकी है। आईसीओटीआई 2020 पुरस्कार जेके. टायर एण्ड इंडस्ट्री लिमिटेड के चेयरमैन व एमडी, डॉ. रघुपति सिंघानिया के द्वारा हुंडई इंडिया के एक्जक्यूटिव डायरेक्टर-सेल्स एण्ड मार्केटिंग, ब्रायन डॉंग हुवी पार्क को दिया गया।

हुंडई वेन्यू ने जीता इंडियन कार ऑफ दि इयर पुरस्कार, इसके बारे में ज्यादा जाने

आईसीओटीआई 2020 में 16 जजों का पैनल मौजूद था, जिन्हें भारतीय वाहन बाजार की बेहतरीन जानकारी और अनुभव है। आईसीओटीआई पुरस्कार जीतने के लिए हुंडई वेन्यू को बहुत से कठिन मापदंडों को पार करना पड़ता है।

हुंडई वेन्यू ने जीता इंडियन कार ऑफ दि इयर पुरस्कार, इसके बारे में ज्यादा जाने

इन मापदंडों में किफायती कीमत, बनाने की गुणवत्ता, ईंधन बचत, सुरक्षा, परर्फोमेंस, भारतीय सड़कों पर चलाने में सुविधा जैसे अन्य मापदंड शामिल है।

हुंडई वेन्यू ने जीता इंडियन कार ऑफ दि इयर पुरस्कार, इसके बारे में ज्यादा जाने

भारतीय कार वर्ष 2020 का पुरस्कार जीतने वाली हुंडई वेन्यू की बात करें तो इसे मई 2019 में पेश किया गया था। इस कॉम्पैक्ट-एसयूवी की शुरुआती कीमत 6.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

हुंडई वेन्यू ने जीता इंडियन कार ऑफ दि इयर पुरस्कार, इसके बारे में ज्यादा जाने

वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। हुंडई वेन्यू के फीचर्स की बात करें तो यह एसयूवी तीन इंजन विकल्प में आती है, जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन शामिल है।

हुंडई वेन्यू ने जीता इंडियन कार ऑफ दि इयर पुरस्कार, इसके बारे में ज्यादा जाने

पेट्रोल इंजन विकल्प में 1.2 लीटर और 1.0 लीटर के दो इंजन है, जो क्रमशः 82बीएचपी और 120बीएचपी की पॉवर पैदा करते हैं। 1.2 लीटर इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के आता है, वहीं 1.0 टर्बो युनिट इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ आता है।

हुंडई वेन्यू ने जीता इंडियन कार ऑफ दि इयर पुरस्कार, इसके बारे में ज्यादा जाने

वेन्यू के डीजल वेरिएंट में 1.4 लीटर का डीजल इंजन लगा है, जो 6-स्पीड गियर बॉक्स के साथ 90बीएचपी की पॉवर उत्पन्न करता है।

हुंडई वेन्यू ने जीता इंडियन कार ऑफ दि इयर पुरस्कार, इसके बारे में ज्यादा जाने

ड्राइवस्पार्क के विचार

हुंडई वेन्यू ने आईसीओटीआई 2020 पुरस्कार जीत कर ये साबित कर दिया है कि यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एक बेहतरीन कार है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुए एक क्रैश टेस्ट में भी इस कार ने बेहतरीन परर्फोंमेंस देकर 4 स्टार हासिल किए है। इस लिहाज से हुंडई वेन्यू कार प्रेमीयों के लिए के एक बेहतरीन विकल्प है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai Venue wins indian car of the year award Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X