हुंडई वेन्यू पहुंच रही डीलरशिप स्टोर्स, 21 मई को होगी लॉन्च

हुंडई वेन्यू को 21 मई को भारत में लॉन्च किया जाना है लेकिन उससे पहले इसे देश भर के डीलरशिप स्टोर्स पर पहुंचाया जा रहा है। हुंडई वेन्यू के लॉन्च से पहले इसे डीलरशिप स्टोर्स पर ले जाते हुए इसकी तस्वीर पहले बार सामने आयी है।

हुंडई वेन्यू लॉन्च डीलरशिप स्टोर

सामने आयी तस्वीर हुंडई वेन्यू के 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल वैरिएंट का है, यह वैरिएंट 6 स्पीड मैन्युअल या 7 स्पीड DCT आटोमेटिक डुअल क्लच गियरबॉक्स में उपलब्ध है। लेकिन इसमें दिखे वैरिएंट में 7 स्पीड DCT का प्रयोग किया गया है।

हुंडई वेन्यू लॉन्च डीलरशिप स्टोर

हुंडई वेन्यू में टर्बो व DCT का बैज भी दिया गया है। साथ ही इसमें इसके गियरबॉक्स की की भी तस्वीरें दी गयी है। इसके पिछले हिस्से को भी दिखाया गया है जहां हुंडई के ट्रेडमार्क बैज के नीचे वेन्यू लिखा गया है। सामने इसके बंपर सहित हेडलाइट अच्छे से देखे जा सकते है।

हुंडई वेन्यू लॉन्च डीलरशिप स्टोर

हुंडई वेन्यू को कंपनी की पहली सब 4 मीटर एसयूवी है तथा इसे पिछले माह ही भारत में पेश किया गया है। भारतीय ग्राहकों के लिए खास इसमें कई बदलाव किये गए गए है। इस वाहन का डिजाइन हुंडई क्रेटा से ही प्रेरित है तथा कई उपकरण उसी से लिए गए है।

हुंडई वेन्यू लॉन्च डीलरशिप स्टोर

हुंडई वेन्यू को सामने हिस्से के दोनों तरफ टर्न इंडीकेटर्स दिए गए है तथा मेन हेडलैंप को ठीक उसके नीचे रखा गया गया है। जो कि इसे काफी आकर्षक लुक देते है। कंपनी ने इसे अपने लेटेस्ट डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया है।

हुंडई वेन्यू लॉन्च डीलरशिप स्टोर

कंपनी ने अपने प्रतिस्पर्धी कारों से अलग ब्लूलिंक तकनीक दिया है जिसमें जियोफेंसिंग, AI वॉइस रिकॉगनिशन व इस तरह के 33 कनेक्टेड फीचर्स जोड़े गये है। जिसमें से 10 खास भारतीय बाजार के लिए बनाये गए है।

हुंडई वेन्यू लॉन्च डीलरशिप स्टोर

हाल ही में हुंडई वेन्यू के वैरिएंट्स का खुलासा किया गया है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को कुल छह E, S, SX, SX डुअल टोन, SX+ व SX(O) वैरिएंट में लाया जा रहा है। हालांकि इसकी कीमत के बारें में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है।

हुंडई वेन्यू लॉन्च डीलरशिप स्टोर

हुंडई वेन्यू को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.4 लीटर डीजल इंजन, 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ लाया जा रहा है। इसकी बुकिंग शरू कर दी गयी है तथा इसने पहले ही दिन 2000 यूनिट की बुकिंग प्राप्त किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai Venue Starts Reaching Dealership. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X