हुंडई वेन्यू बनी दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी, महिंद्रा एक्सयूवी 300 को भी पछाड़ा

हुंडई वेन्यू को अभी 21 मई को ही लॉन्च किया गया है और पहले महीने में ही इस कॉम्पैक्ट एसयूवी ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। पहले ही महीने यह अपने सेगमेंट में देश की दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली वाहन बन गयी है।

हुंडई वेन्यू दूसरी टॉप बिक्री कॉम्पैक्ट एसयूवी 7000 यूनिट

हुंडई वेन्यू के लॉन्च के बाद से अब तक 20 हजार से अधिक बुकिंग प्राप्त हो चुके है। कंपनी ने मई 2019 में इस नयी वाहन के कुल 7049 यूनिट बेचे है तथा ऐसा करने के साथ ही अपने अन्य प्रतिस्पर्धी वाहनों को पीछे छोड़ दिया है।

हुंडई वेन्यू दूसरी टॉप बिक्री कॉम्पैक्ट एसयूवी 7000 यूनिट

हुंडई वेन्यू मुख्य प्रतिस्पर्धी मारुति विटारा ब्रेजा के बाद देश की दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी बन गयी है। इसने महिंद्रा एक्सयूवी 300, टाटा नेक्सन तथा फोर्ड ईकोस्पोर्ट जैसी वाहनों को पीछे छोड़ दिया है।

हुंडई वेन्यू दूसरी टॉप बिक्री कॉम्पैक्ट एसयूवी 7000 यूनिट

मारुति विटारा ब्रेजा की बिक्री में 44 प्रतिशत की गिरावट आयी है तथा इसकी 8781 यूनिट बेचे गए है जो कि हुंडई वेन्यू से सिर्फ 1000 यूनिट अधिक है। आने वाले महीनों में इसके पहले नंबर पर पहुँचने की उम्मीद की जा रही है तथा बुकिंग के आकड़े भी यही संकेत दे रहे है।

हुंडई वेन्यू दूसरी टॉप बिक्री कॉम्पैक्ट एसयूवी 7000 यूनिट

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा एक्सयूवी 300 नई हुंडई वेन्यू से कही पीछे रह गयी है तथा इसके सिर्फ 5113 यूनिट बेचे गए है। दोनों वाहनों के बीच में 2000 यूनिट का फर्क है जो कि बहुत अधिक है।

हुंडई वेन्यू दूसरी टॉप बिक्री कॉम्पैक्ट एसयूवी 7000 यूनिट

हुंडई के अनुसार नई वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी 1.0 लीटर पेट्रोल DCT इंजन के साथ टॉप स्पेक SX+ वैरिएंट सबसे अधिक बिक रहा है। यह कुल चार वैरिएंट में उपलब्ध है जिसमें E, S, SX व SX(O) शामिल है जिसमें SX(O) टॉप वैरिएंट है।

हुंडई वेन्यू दूसरी टॉप बिक्री कॉम्पैक्ट एसयूवी 7000 यूनिट

हुंडई वेन्यू में कई ऐसे फीचर्स दिए गए है जो पहली बार इस सेगमेंट व क्लास में लाये गए है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें ब्लूलिंक तकनीक का प्रयोग किया है जो कि कार के 33 फीचर्स को कंट्रोल करने के काम आता है।

हुंडई वेन्यू दूसरी टॉप बिक्री कॉम्पैक्ट एसयूवी 7000 यूनिट

हुंडई वेन्यू की बिक्री का प्रमुख कारण इसकी कम कीमत को माना जा रहा है। हुंडई ने इसकी कीमत बजट में रखी है जिस वजह से भारतीय ग्राहक इस वाहन को खरीदने में उत्सुकता दिखा रहे है। यह युवाओं के लिए उपयुक्त बताई जा रही है।

हुंडई वेन्यू दूसरी टॉप बिक्री कॉम्पैक्ट एसयूवी 7000 यूनिट

हुंडई वेन्यू को तीन इंजन विकल्प के साथ लाया गया है जिसमें 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर डीजल व 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है। जिसमें इसके टर्बो पेट्रोल की मांग बहुत अधिक बतायी जा रही है। यह शहर में चलाने के लिए उपयुक्त है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Venue Second-Best Compact SUV In India For May 2019. Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 7, 2019, 12:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X