नई हुंडई वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 6.50 लाख रुपयें से शुरू

हुंडई वेन्यू को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। हुंडई की भारतीय बाजार में यह पहली सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है। हुंडई वेन्यू की कीमत 6.50 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) से शुरु है।

हुंडई वेन्यू लॉन्च प्राइस फीचर्स वैरिएंट जानकारी

कंपनी ने हुंडई वेन्यू की बुकिंग पहले ही शुरु कर दी थी। इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को 21,000 रुपयें की कीमत पर बुक कराया जा सकता था। लॉन्च के बाद नई वेन्यू की डिलीवरी तुरंत ही शुरू कर दी जायेगी तथा ग्राहकों के पास जल्द ही पहुंचने लगेगी।

हुंडई वेन्यू लॉन्च प्राइस फीचर्स वैरिएंट जानकारी

हुंडई वेन्यू ब्रांड की भारत की पहली कनेक्टेड कार है, इसे ब्रांड के ब्लूलिंक कनेक्टिविटी फीचर के साथ लाया जा रहा है। हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टिविटी 33 फीचर्स को संचालित कर सकता है, जिसमें जियो फेंसिंग, इमरजेंसी अस्सिटेंस व कार ट्रैकिंग जैसे फीचर्स शामिल है।

हुंडई वेन्यू लॉन्च प्राइस फीचर्स वैरिएंट जानकारी

डिजाइन की बात करें तो वेन्यू एसयूवी को हुंडई की लेटेस्ट डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। इसमें कैस्केडिंग हेक्सगोनल फ्रंट ग्रिल, ड्यूल हेडलैंप क्लस्टर, एक मुख्य हेडलैंप क्लस्टर व उसके नीचे इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल दिए गए है।

Most Read: हुंडई वेन्यू से जुड़ी पांच जानकारियां, जो आपको जानना है बेहद जरूरीMost Read: हुंडई वेन्यू से जुड़ी पांच जानकारियां, जो आपको जानना है बेहद जरूरी

हुंडई वेन्यू लॉन्च प्राइस फीचर्स वैरिएंट जानकारी

इसके साथ ही फ्रंट बंपर पर दोनों तरफ के फॉग लैंप पर व सेंटर में एयर इनटेक पर सिल्वर एक्सेंट का प्रयोग किया गया है। वेन्यू एसयूवी का साइड व पिछले हिस्से का डिजाइन हुंडई की डिजाइन लैंग्वेंज पर ही आधारित है लेकिन कुछ चीजें हुंडई क्रेटा से भी ली गई है।

हुंडई वेन्यू लॉन्च प्राइस फीचर्स वैरिएंट जानकारी

इसे साइड से देखने पर इसके व्हील आर्क्स दिखाई देते है जो स्टाइलिश डायमंड कट एलाय व्हील्स को कवर किये हुए है। इसके पिछले हिस्से में स्क्वेयर एलईडी टेललाइट्स के साथ यूनिक क्लस्टर डिजाइन दिया गया है, जो इसे और प्रीमियम लुक देता है।

Most Read: हुंडई वेन्यू के वैरिएंट्स और उनके फीचर्स, जानिये कौन से है बेहद खासMost Read: हुंडई वेन्यू के वैरिएंट्स और उनके फीचर्स, जानिये कौन से है बेहद खास

हुंडई वेन्यू लॉन्च प्राइस फीचर्स वैरिएंट जानकारी

हुंडई वेन्यू के इंटीरियर में आल ब्लैक डैशबॉर्ड व केबिन दिए गए है। डैशबोर्ड में 8 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले लगाया गया है। वेन्यू के एसी वेंट्स, सेंटर कंसोल व स्टीयरिंग व्हील के पास में भी सिल्वर एक्सेंट का प्रयोग किया गया है, जो इसे अंदर से भी प्रीमियम लुक देते है।

हुंडई वेन्यू लॉन्च प्राइस फीचर्स वैरिएंट जानकारी

हुंडई वेन्यू को चार वैरिएंट E, X, S व S(O) में लाया गया है। हुंडई वेन्यू E वैरिएंट में डुअल एयर बैग, सेंट्रल लॉकिंग, ABS, 15 इंच स्टील व्हील, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, फ्रंट पॉवर विंडोस, फ्रंट एडजस्टेबल हेडरेस्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें 2 इंजन विकल्प 1.2 लीटर 5 स्पीड गियरबॉक्स व 1.4 लीटर डीजल 6 स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध कराया जाएगा।

Engine

Transmission

E

S

SX

SX (O)

1.2L Petrol

5-MT

Rs 6,50,000

Rs 7,20,000

1.0L Turbo-Petrol

6-MT

Rs 8,21,000

Rs 9,54,000

Rs 10,60,000

7-DCT

Rs 9,35,000

Rs 11,10,500 (SX+)

1.4L Diesel

6-MT

Rs 7,75,000

Rs 8,45,000

Rs 9,78,000

Rs 10,84,000

Most Read: एमजी हेक्टर इन वजहों से है टाटा हैरियर से बेहतर, जानिए खास बातें

हुंडई वेन्यू लॉन्च प्राइस फीचर्स वैरिएंट जानकारी

हुंडई वेन्यू S वैरिएंट में E ट्रिम के फीचर्स साथ ही रियर AC वेंट्स, की-लेस एंट्री, आल पॉवर विंडोस, इलेक्ट्रिक ORVM, 2 DIN ऑडियो सिस्टम, कूल्ड ग्लव बॉक्स, फ्रंट आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स जोड़े जाएंगे। इसे 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर पेट्रोल व 1.4 लीटर डीजल इंजन के साथ लाया गया है।

हुंडई वेन्यू लॉन्च प्राइस फीचर्स वैरिएंट जानकारी

हुंडई वेन्यू SX वैरिएंट में 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, ऑटो हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैंप्स, रियर कैमरा के साथ डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वाइस रिकॉग्निशन जैसे फीचर्स होंगे। इसे 1.0 लीटर पेट्रोल व 1.4 लीटर डीजल इंजन विकल्प के साथ लाया गया है।

Most Read: किया SP2i एसयूवी टेस्टिंग के दौरान देखी गयी, जून में किया जायेगा पेशMost Read: किया SP2i एसयूवी टेस्टिंग के दौरान देखी गयी, जून में किया जायेगा पेश

हुंडई वेन्यू लॉन्च प्राइस फीचर्स वैरिएंट जानकारी

हुंडई वेन्यू SX(O) वैरिएंट इस कार की सबसे टॉप मॉडल है। इसे 1.0 लीटर पेट्रोल व 1.4 लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसमें अन्य फीचर्स के अलावा साइड व कर्टेन एयरबैग्स (कुल 6), ब्रेक असिस्ट, क्रोम डोर हैंडल्स, 60:40 रियर स्प्लिट सीट जैसे फीचर्स भी दिए गयेहै।

हुंडई वेन्यू लॉन्च प्राइस फीचर्स वैरिएंट जानकारी

हुंडई वेन्यू को तीन इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसमें एलीट i20 से लिया हुआ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है, जो 83 बीएचपी का पॉवर व 115 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है, साथ ही इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है।

हुंडई वेन्यू लॉन्च प्राइस फीचर्स वैरिएंट जानकारी

हुंडई ने वेन्यू में एक 1.0 लीटर तीन सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प दिया है। यह इंजन 120 बीएचपी का पॉवर व 170 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल व 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (DCT) का विकल्प दिया जायेगा।

हुंडई वेन्यू लॉन्च प्राइस फीचर्स वैरिएंट जानकारी

फीचर्स के मामलें हुंडई वेन्यू में बहुत सी चीजें दी गयी है। इसमें ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ साथ वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, ग्लव बॉक्स कूलिंग, 6 एयरबैग, हिल असिस्ट कंट्रोल, एबीएस, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक व ISOFIX जैसे ढेर सारे फीचर्स दिए गए है।

हुंडई वेन्यू लॉन्च प्राइस फीचर्स वैरिएंट जानकारी

हुंडई वेन्यू को कंपनी अपनी पोर्टफोलियो में क्रेटा एसयूवी के नीचे रखने वाली है। भारतीय बाजार में हुंडई वेन्यू मारुति विटार ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड इकोस्पोर्ट व टाटा नेक्सन जैसी वाहनों को कड़ी टक्कर देगी।

हुंडई वेन्यू लॉन्च प्राइस फीचर्स वैरिएंट जानकारी

अब हुंडई ने यह घोषणा किया है कि उन्हें वेन्यू एसयूवी की 15 हजार से भी अधिक बुकिंग प्राप्त हो गयी है। इसकी बुकिंग को शुरु हुये अभी सिर्फ एक महीना ही हुआ है, यह भारत की पहली कनेक्टेड कार वेन्यू के प्रति लोगों की दीवानगी को दर्शाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Hyundai Venue Compact-SUV Launched In India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X