हुंडई वेन्यू को क्रैश टेस्ट में मिले 4 स्टार, जानिए कितनी है सुरक्षित

हुंडई वेन्यू भारत में कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल में से एक है। हाल ही में एएनसीएपी द्वारा वेन्यू का क्रैश टेस्ट किया गया है।

हुंडई वेन्यू को क्रैश टेस्ट में मिले 4 स्टार, जानिए कितनी है सुरक्षित

कंपनी ने इसे भारत के अलावा दुनिया के अलग-अलग देशों में भी उतारा है। जिस वजह से सुरक्षा के लिहाज से इसे अन्य कारों के मुकाबले बेहतर बनाया गया है।

हुंडई वेन्यू को क्रैश टेस्ट में मिले 4 स्टार, जानिए कितनी है सुरक्षित

एएनसीएपी की रिपोर्ट में बताया गया है कि हुंडई वेन्यू को सुरक्षा मानकों में 4 स्टार मिले हैं। इसे 91 प्रतिशत अंक कार में मौजूद वयस्कों को बचाने में, 81 प्रतिशत अंक कार में मौजूद बच्चों को बचाने में, 62 प्रतिशत अंक पैदल चलने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए और 62 प्रतिशत अंक सुरक्षा सहायता फीचर के लिए दिए गए हैं।

हुंडई वेन्यू को क्रैश टेस्ट में मिले 4 स्टार, जानिए कितनी है सुरक्षित

हुंडई वेन्यू की टक्कर बाजार में मौजूद मारूति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300 और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से है। हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी द्वारा किये क्रैश टेस्ट में मारूति ब्रेजा को 4 स्टार और टाटा नेक्सन को 5 स्टार मिले थे।

हुंडई वेन्यू को क्रैश टेस्ट में मिले 4 स्टार, जानिए कितनी है सुरक्षित

वहीं महिंद्रा एक्सयूवी300 का अभी क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है। ईकोस्पोर्ट की बात करें तो एनएचटीएसए की तरफ से इसे 4 स्टार दिए जा चुके है। हुंडई वेन्यू के क्रैश टेस्ट में जिस मॉडल का टेस्ट किया गया था, उसमें 1.6 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा हुआ था।

हुंडई वेन्यू को क्रैश टेस्ट में मिले 4 स्टार, जानिए कितनी है सुरक्षित

इस कार में आगे डुअल एयरबैग, साइड चेस्ट प्रोटेक्शन एयरबैग, साइट हेड प्रोटेक्शन एयरबैग, आगे और पीछे लगाए गए थे। इस कार में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेक मिलते हैं, इसके साथ ही लेन सपोर्ट सिस्टम, लेन कीप असिस्ट (एलकेए), लेन डिपार्चर वॉर्निंग (एलडीडब्ल्यू) और लेन कीपिंग (ईएलके) सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है।

हुंडई वेन्यू को क्रैश टेस्ट में मिले 4 स्टार, जानिए कितनी है सुरक्षित

एएनसीएपी ने इस क्रैश टेस्ट के बारे में बताते हुए कहा कि अगले हिस्से के टेस्ट के दौरान हुंडई वेन्यू का यात्री कम्पार्टमेंट स्थिर था। डम्मी की जांच करने पर पाया गया कि चालक और आगे बैठे यात्री की छाती और पैरों को पर्याप्त सुरक्षा मिली है।

हुंडई वेन्यू को क्रैश टेस्ट में मिले 4 स्टार, जानिए कितनी है सुरक्षित

इसके अलावा चालक और अगले यात्री के अन्य अंगों को भी अच्छी सुरक्षा मिली है। वेन्यू के अगले हिस्से का टेस्ट करने पर पता चला कि चालक और पीछे बैठे यात्रियों की छाती के लिए पर्याप्त और अन्य अंगों के लिए अच्छी सुरक्षा है।

हुंडई वेन्यू को क्रैश टेस्ट में मिले 4 स्टार, जानिए कितनी है सुरक्षित

ड्राइवस्पार्क के विचार

हुंडई वेन्यू विश्व स्तर पर एक बेहतरीन एसयूवी है, इस वजह से कंपनी ने इसमें बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स व उपकरण दिए है। इसके सुरक्षा मानकों को लेकर सामने आई रिपोर्ट से ये पता चलता है कि इसके चालक कम्पार्टमेंट और यात्री कंम्पार्टमेंट दोनों ही काफी सुरक्षित हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai Venue crash test scores 4 star video Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X