बीएस-6 डीजल इंजन के साथ हुंडई जारी रखेगी अपनी छोटे कारों की बिक्री

हुंडई ने डीजल कारों की बिक्री जारी रखने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने कहा है कि वह अपने डीजल कार को बीएस-6 में अपग्रेड कर बिक्री जारी रखेगी। हुंडई के अनुसार वह 1 अप्रैल 2020 से पहले सभी कारों को बीएस-6 इंजन के साथ अपडेट कर देगी। हालांकि ऐसा करने पर कारों की कीमतों में इज़ाफ़ा जरूर होगा।

बीएस-6 डीजल इंजन के साथ हुंडई जारी रखेगी अपनी छोटे कारों की बिक्री

सूत्रों की माने तो हुंडई अपनी ग्रैंड आई 10 और एक्सेंट के इंजन को और अपग्रेड करेगी। इन दोनों कार में वर्तमान में 1.2 लीटर थ्री सिलेंडर डीजल इंजन का प्रयोग किया जाता हैं। हुंडई के अधिकारी ने कहा है कि "कंपनी की योजना है 1.2 U2 डीजल इंजन को बीएस-6 में अपग्रेड करने की है।

बीएस-6 डीजल इंजन के साथ हुंडई जारी रखेगी अपनी छोटे कारों की बिक्री

"इस सेगमेंट में जहां मारुति और अन्य कंपनिया डीजल कार बंद करने जा रही है। ऐसे में उनके पास यह अवसर है कि प्रति वर्ष लगभग 3,00,000 बीएस 6 इंजन वाली कारों की कमी को पूरा कर सके।"

बीएस-6 डीजल इंजन के साथ हुंडई जारी रखेगी अपनी छोटे कारों की बिक्री

1 अप्रैल 2020 के बाद कुल 15 डीजल कारों को बंद कर देगी, हुंडई की योजना है कि इन सभी कार को जगह भर सके। दरअसल हुंडई ऐसा कर मारुति सुजुकी डिजायर के बाजार में कब्जा करना चाहती है।

बीएस-6 डीजल इंजन के साथ हुंडई जारी रखेगी अपनी छोटे कारों की बिक्री

मारुति सुजुकी डिजायर का डीजल संस्करण एक साल में लगभग 1.2 लाख यूनिट की बिक्री करता है, और इसलिए हुंडई अपनी एक्सेंट को भी बीएस-6 इंजन के साथ अपग्रेड कर बिक्री में बढ़ोत्तरी करना चाहती है।

बीएस-6 डीजल इंजन के साथ हुंडई जारी रखेगी अपनी छोटे कारों की बिक्री

साथ ही हुंडई नेक्सट जेनेरेशन ग्रैंड आई10 के इंजन को अपग्रेड कर मारुति की स्विफ्ट और इग्निस की खाली जगह को भरना चाहती है। नए ग्रैंड आई10 में 1.2-लीटर बीएस-6 अनुसरित डीजल इंजन लगाए जाएंगे। जिस वजह से कीमतों में भी 40,000 रुपयें की बढ़ोत्तरी होगी।

बीएस-6 डीजल इंजन के साथ हुंडई जारी रखेगी अपनी छोटे कारों की बिक्री

वही हाल के दिनों में डीजल कार के बाजार में जहां कमी आ रही है, लेकिन डीजल इंजन की मांग को देख लगता नहीं की ये बंद हो जाएंगे। शायद इसलिए हुंडई भी अपनी किस्मत इस सेगमेंट आजमाना चाहती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai To Continue Selling Small BS-VI Compliant Diesel Engines
Story first published: Wednesday, June 19, 2019, 15:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X