हुंडई की कारें अब होंगी सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध

कार निर्माता कंपनी हुंडई अब अपनी कारों को मासिक व वार्षिक सब्सक्रिप्शन के आधार पर उपलब्ध कराएगी। हुंडई ने इस नई योजना के लिए कार रेंटल सर्विस कंपनी रेव के साथ साझेदारी की है।

मासिक व वार्षिक सब्सक्रिप्शन पर हुंडई उपलब्ध कराएगी कार

इस योजना के तहत ग्राहक अपनी पसंद के मुताबिक कार के मॉडल व उपलब्ध रंग का चुनाव कर सकते है तथा उस कार को मासिक या वार्षिक किराये के आधार पर रख सकते है। हर कार की मासिक किराया राशि अलग-अलग है। इस मासिक किराया राशि में कार मेंटेनेंस राशि भी जुड़ी हुई होगी।

हुंडई सब्सक्रिप्शन के तहत आप जीरो डाउन पेमेंट पर गाड़ी किराये पर ले सकते है। सबसे पहले इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा फिर कंपनी से अप्रूवल मिलने के बाद कार आपको 30 से 45 दिनों के भीतर मिल जायेगी। इसमें आपको रोड टैक्स का भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा लेकिन पहले वर्ष का कार इंश्‍योरेंस आपको खरीदना होगा।

मासिक व वार्षिक सब्सक्रिप्शन पर हुंडई उपलब्ध कराएगी कार

कंपनी ने इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कलकत्ता, पुणे, बैंगलोर तथा हैदराबाद से करेगी। इस योजना के तहत अगर आप 12 माह या उससे अधिक के लिए किराये पर कार लेते है तो निश्चित ही आपको एक नई कार मिलेगी।

12 माह की तय समयसीमा के बाद आप कार को आसानी से लौटा भी सकते है, इसके लिए आपको कंपनी को सिर्फ 3 हफ्ते पहले खबर करनी होगी। यदि आपको कार पसंद आ गयी है और आप कार को खरीदना चाहते है तो कंपनी यह भी विकल्प देती है कि आप 12 माह बाद कार को खरीद भी सकते है।

मासिक व वार्षिक सब्सक्रिप्शन पर हुंडई उपलब्ध कराएगी कार

इस योजना की सबसे खास बात यह है कि आपको कार रजिस्ट्रेशन, ओनरशिप, मेंटेनेंस आदि चीजों से छुटकारा मिल जाएगा। कंपनी इस योजना के माध्यम से नए ग्राहकों को लुभाने तथा कारों की बिक्री बढ़ाने की कोशिश कर रही है। कारों की गिरती बिक्री को देखकर इसे कंपनी का एक सही कदम माना जा रहा है। हुंडई की इस योजना की पूरी जानकारी साझेदार कंपनी रेव के वेबसाइट पर उपलब्ध है।

मासिक व वार्षिक सब्सक्रिप्शन पर हुंडई उपलब्ध कराएगी कार

हुंडई सब्सक्रिप्शन योजना के तहत हुंडई मोटर्स ग्रैंड i10, क्रेटा, वरना,सैंट्रो, इलैन्ट्रा सहित कई मॉडल उपलब्ध करा रही है। ग्राहक इनमें से किसी भी मॉडल का चुनाव कर सकते है। हुंडई ने यह योजना उन लोगो को ध्यान में रखकर लॉन्च की है जो कार खरीदने का शौक रखते है लेकिन अधिक ईएमआई या किसी भी कारणवश खरीद नहीं पा रहे है, उन लोगों को कंपनी सस्ते सब्सक्रिप्शन फीस पर कार उपलब्ध करा रही है।

मासिक व वार्षिक सब्सक्रिप्शन पर हुंडई उपलब्ध कराएगी कार

हुंडई सब्सक्रिप्शन योजना पर ड्राइवस्पार्क के विचार

हुंडई का यह एक बेहतरीन कदम है, इस योजना से कंपनी नए ग्राहक तलाश कर रही है। लेकिन हुंडई सब्सक्रिप्शन योजना को ज़ूमकार कड़ी टक्कर देगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
hyundai cars will be available on subscription. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, March 9, 2019, 18:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X