हुंडई क्रेटा से इंस्पायर्ड है कंपनी की नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 'स्टिक्स'

हुंडई भारत में अपनी पहली सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी स्टिक्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हुंडई स्टिक्स को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। तस्वीरों को देखकर साफ कहा जा सकता है कि ये हुंडई क्रेटा की तरह ही दिखती है। अनुमान है कि इस सब-4 मीटर एसयूवी को इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले भी ये टेस्टिंग के दौरान देखी जा चुकी है।

हुंडई क्रेटा से इंस्पायर्ड है कंपनी की नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 'स्टिक्स'

टेस्टिंग की जो तस्वीरें मिली हैं उसमें हुंडई स्टिक्स कैमूफ्लूज स्टीकर्स से पुरी तरह से ढंक हुई है। ऐसे में कार के सभी फीचर्स का आसानी से पता लगा पाना कठिन है, पर फिर भी कई पार्ट को आसानी से देखा जा सकता है। हुंडई स्टिक्स का डिजाइन और लुख मुख्यत: हुंडई क्रेटा और कोना से प्रभावित लगता है।

हुंडई क्रेटा से इंस्पायर्ड है कंपनी की नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 'स्टिक्स'

हुंडई स्टिक्स को सबसे पहले वर्ष ऑटो एक्स्पो 2016 में कारलीनो के नाम से अन्वेल किया गया था। एक सब-फोर मीटर एसयूवी होने के नाते हुंडई स्टिक्स को इस सेगमेंट की पॉपुलर कार मारुति ब्रेजा से टकराना पड़ेगा। फिलहला मारुति ब्रेजा सेल के मामले में सेगमेंट की अव्वल कार है।

हुंडई क्रेटा से इंस्पायर्ड है कंपनी की नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 'स्टिक्स'

मीडिया खबरों के मुताबिक हुंडई स्टिक्स को भी उसी प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, जिसपर हुंडई वरना को बनाया गया है। इसकी साइज ईत्यादि पुरानी हुंडई क्रेटा के जितनी ही हो सकती है।

हुंडई क्रेटा से इंस्पायर्ड है कंपनी की नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 'स्टिक्स'

खबर है कि हुंडई स्टिक्स में 1.0-लीटर T-GDI पेट्रोल यूनिट दिया जाएगा जो कि 120 बीएचपी की पावर पैदा करने में सक्षम होगी। इसे विशेष तौर पर भारतीय बाजार के लिए बनाया जाएगा। ये भारत में कंपनी की पहली टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल कार होगी। इसके साथ ही कार में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के रूप में और एक विकप्ल मिलेगा जो कि 115 बीएचपी तक की पावर देगा।

हुंडई क्रेटा से इंस्पायर्ड है कंपनी की नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 'स्टिक्स'

हुंडई स्टिक्स के पेट्रोल और डीजल इंजन, दोनों यूनिट को 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड के तौर पर दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी एक नया स्मार्ट ऑटो AMT वाला एसयूवी भी उतार सकता है जो टॉर्क कन्वर्टर को ऑटोमेटिक रिप्लेस करता है। यही फंक्शन क्रेटा में भी देखा गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Hyundai Compact-SUV's Spy Pics Prove That It Looks A Lot Similar To The Creta. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X