हुंडई ला रही है नई एमपीवी, 2021 में हो सकती है लाॅन्च

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई अपनी पहली एमपीवी कार हेक्सा स्पेस को लाॅन्च करने पर विचार कर रही है।

हुंडई ला रही है नई एमपीवी, 2021 में हो सकती है लाॅन्च

हुंडई का कहना है कि अगर बाजार में मांग की स्थिति अच्छी रही तो कंपनी जल्द ही एमपीवी सेक्टर में कदम रखेगी और निर्माण शुरु करेगी। खबर है कि 2021 में हुंडई नई एमपीवी लाॅन्च कर सकती है।

हुंडई ला रही है नई एमपीवी, 2021 में हो सकती है लाॅन्च

हुंडई मोटर्स इंडिया के मेनेजिंग डायरेक्टर सह सीईओ एसएस किम कहते है कि कंपनी एमपीवी सेक्टर की कारों के बारे में गहन शोध और विचार कर रही है। हम यह जानने की कोशीश कर रहे हैं कि इस सेक्टर में हमारे सामने क्या चुनौतियां होंगी।

हुंडई ला रही है नई एमपीवी, 2021 में हो सकती है लाॅन्च

ऑटो एक्सपो 2012 में हुंडई ने हेक्सा स्पेस एमपीवी कॉन्सेप्ट का प्रदर्शन किया था, लेकिन कंपनी ने इसका निर्मान कभी शुरु नहीं किया।

हुंडई ला रही है नई एमपीवी, 2021 में हो सकती है लाॅन्च

उम्मीद है कि कंपनी हेक्सा स्पेस एमपीवी को वापस ला रही है और इसे एमपीवी सेगमेंट में पहली कार के रूप में पेश करगी।

हुंडई ला रही है नई एमपीवी, 2021 में हो सकती है लाॅन्च

खबर ये भी है कि कंपनी अपनी कार क्रेटा को अपग्रेड कर रही है और इसे 2020 के ऑटो ऐक्सपो में सामने लाएगी।

हुंडई ला रही है नई एमपीवी, 2021 में हो सकती है लाॅन्च

हुंडई अपने कारों को बीएस-6 मानकों के अनुसार अपग्रेड कर रही है। हाल ही में लाॅन्च की गई आई10 एनआईओएस कंपनी की पहली बीएस-6 कार है।

हुंडई ला रही है नई एमपीवी, 2021 में हो सकती है लाॅन्च

हुंडई हेक्सा स्पेस एमपीवी पर ड्राइवस्पार्क के विचार

हुंडई ने हाल ही में वेन्यू, ग्रैन्ड आई10 एनआईओएस जैसे नए माॅडलों को लाॅन्च किया है, और अब क्रेटा फेसलिफ्ट को लाॅन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की एमपीवी सेगमेंट में कोई भी कार नहीं है। फिलहाल, इस पर रिसर्च जारी है। उम्मीद है हुंडई हेक्सा स्पेस एमपीवी के साथ सेगमेंट में एक बेहतर विकल्प लेकर आएगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai MPV India Launch Expected In 2021: To Rival Maruti Suzuki Ertiga. Read in HIndi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X