हुंडई कोना का मिशन “एमिशन इम्पॉसिबल”, जाएगी माउंट एवरेस्ट नॉर्थ कैंप

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपना मिशन "एमिशन इम्पॉसिबल" पेश किया है। इस मिशन "एमिशन इम्पॉसिबल" के पीछे कंपनी का आइडिया है कि कंपनी अपनी कोना इलेक्ट्रिक कार को पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंचाना चाहती है।

हुंडई कोना होगी पहली इलेक्ट्रिक कार जो पहुंचेगी माउंट एवरेस्ट के नॉर्थ कैंप

इस कार को तिब्बत की राजधानी ल्हासा से रवाना किया जाएगा। लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या हुंडई कोना अपने इस सफर को पूरा कर पाएगी? क्या यह कार अपने लक्ष्य को पूरा कर पहली जीरो एमिशन कार बन पाएगी।

हुंडई कोना होगी पहली इलेक्ट्रिक कार जो पहुंचेगी माउंट एवरेस्ट के नॉर्थ कैंप

हुंडई कोना को इसी साल के जुलाई माह में पेश किया गया था, जोकि 23.86 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। कोना इलेक्ट्रिक कार को 2018 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पेश किया गया था और धीरे-धीरे इसे सभी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उतार दिया गया।

हुंडई कोना होगी पहली इलेक्ट्रिक कार जो पहुंचेगी माउंट एवरेस्ट के नॉर्थ कैंप

इस इलेक्ट्रिक कार ने साल 2019 में उत्तरी अमेरिका युटिलिटी विहिकल का पुरस्कार जीता जब इसे उत्तरी अमेरिकन बाजार में पेश किया गया। भारत में मौजूद हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार में 39.2kWh की लीथियम आयन बैटरी लगी है, जो 136पीएस पावर और 395एनएम टॉर्क पैदा करती है।

हुंडई कोना होगी पहली इलेक्ट्रिक कार जो पहुंचेगी माउंट एवरेस्ट के नॉर्थ कैंप

यह एसयूवी कार 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 9.7 सेंकेंड्स में हासिल कर लेती है। हुंडई की सभी इलेक्ट्रिक वाहन एआरएआई सर्टिफिकेट के साथ आते हैं जो कि एक सिंगल चार्ज पर 452 किलोमीटर तक चलते हैं। कोना इलेक्ट्रिक कार सीसीएस टाइप-2 चार्जिंग पोर्ट के साथ केवल 57 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

हुंडई कोना होगी पहली इलेक्ट्रिक कार जो पहुंचेगी माउंट एवरेस्ट के नॉर्थ कैंप

हुंडई ने इसकी चार्जिंग को आसान बनाने के लिए इसके चार्जिंग पोर्ट को फ्रंट ग्रिल के अंदर दिया है। इसकी बैटरी को 7.2kWh टाइप-2 से भी चार्ज किया जा सकता है, जोकि आपके घर और ऑफिस में मिल जाते हैं। इस माध्यम से चार्ज करने पर इसकी बैटरी 6 घंटे और 10 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाती है।

हुंडई कोना होगी पहली इलेक्ट्रिक कार जो पहुंचेगी माउंट एवरेस्ट के नॉर्थ कैंप

इसके साथ ही हुंडई ने 2.8kWh पोर्टेबल चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया है, जिसे आप रेगुलर सॉकेट में कनेक्टर कर सकते हैं, जोकि एक इनकेबल कंट्रोल बॉक्स के साथ आता है। इस तरह से चार्ज करने पर इसकी बैटरी को फुल होने में 19 घंटों का समय लगता है।

हुंडई कोना होगी पहली इलेक्ट्रिक कार जो पहुंचेगी माउंट एवरेस्ट के नॉर्थ कैंप

ड्राइवस्पार्क के विचार

इस मिशन के बारे में हमारा विचार है कि हुंडई ने एक बहुत बड़ा लक्ष्य अपने हाथों में ले लिया है। ऐसा इस लिए क्योंकि कोना एक इलेक्ट्रिक कार है और ठंडे इलाकों में बैटरी की परफॉर्मेंस पर काफी ज्यादा असर पड़ता है। बैटरी जल्द ही खत्म हो जाती है।

हुंडई कोना होगी पहली इलेक्ट्रिक कार जो पहुंचेगी माउंट एवरेस्ट के नॉर्थ कैंप

हालांकि सिंगल चार्ज पर 452 किलोमीटर की माइलेज इस कार के लिए एक अच्छा एडवांटेज हो सकती है। अब देखना ये है कि क्या हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार अपने इस लक्ष्य को पूरा कर पाएगी? हम हुंडई कोना को उसका लक्ष्य पूरा करने के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Kona to become first electric vehicle to reach Mount Everest North base camp. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X