हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में कल होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगी 452 किलामीटर

भारत सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को देश में बढ़ावा देना चाहती है। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सरकार ने आम बजट में कई बड़ी घोषणाएं भी की है। इनमें इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर 1.5 लाख रुपयें का ऋण माफ और जीएसटी दरों को कम रखा गया है।

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में कल होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगी 452 किलामीटर

भारतीय बाजार में देश विदेश की कई ऑटो निर्माता कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने जा रही है। इस कड़ी में बजट के बाद सबसे पहला लॉन्च हुंडई मोटर्स की तरफ से किया जा रहा है। मंगलवार 9 जुलाई को हुंडई मोटर इलेक्ट्रिक एसयूवी हुंडई कोना को भारत में लॉन्च करने वाली है।

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में कल होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगी 452 किलामीटर

हुंडई कोना पूरी तरह से भारतीय बाजार में उतरने को तैयार है।अंतरराष्ट्रिय बाजार में 39 किलोवाट और 64 किलोवाट बैटरी के साथ यह पहले से उपलब्ध है। भारत में हुंडई ने पिछले महीने ही कोना की 25 यूनिट को डीलरशिप के पास उपलब्ध कराया है। कंपनी भारत में इसकी कीमत 25 लाख रुपयें तक रख सकती है, जिससे इसका सीधा मुकाबला दिसंबर में लॉन्च होने वाले एमजी हेक्टर से होगा।

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में कल होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगी 452 किलामीटर

कंपनी हुंडई कोना कार को 64 किलोवाट बैटरी के साथ उतार रही है। हुंडई का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह 452 किमी तक चल सकती है। साथ ही यह 150किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर 204 पीएस के साथ 394 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करती है, जो इसे 100 किलोमीटर घंटे की स्पीड को 7.6 सेकेंड में पकड़ने में मदद करती है। हुंडई कोना की टॉप स्पीड 167 किलोमीटर है।

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में कल होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगी 452 किलामीटर

हुंडई की योजना कोना को शुरू में केवल 16 शहरों में उतारने की है। इसमें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद और बैंगलोर के साथ अन्य शहर शामिल है। इन शहरों में चुनिंदा डीलरशिप को फास्ट चार्जिंग उपकरण मिलेंगे, जिनमें 100 किलोवाट डीसी चार्जिंग यूनिट उपलब्ध होगी। इन चार्जिंग स्टेशन से हुंडई कोना को केवल 54 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में कल होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगी 452 किलामीटर

वही अगर व्यक्तिगत उपयोग के लिए चार्जिंग प्वांइट चाहते है, तो हुंडई एक वैकल्पिक एसी चार्जिंग स्टेशन प्रदान करेगी। इसका इस्तेमाल कर पूरी बैटरी को चार्ज करने के लिए लगभग 10 घंटे का समय लगता है। व्यक्तिगत उपयोग के लिए कंपनी किसी भी तरह का फास्ट चार्जिंग विकल्प नहीं दिया है, क्योंकि यह कीमत को प्राभावित करता है।

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में कल होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगी 452 किलामीटर

हुंडई ने इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए है। इस एसयूवी में फ्रंट-ग्रिल, एलईडी हेडलैम्प्स और डीआरएलएस के साथ ट्विन हेडलाइट डिज़ाइन, एलईडी रियर लैंप और केबिन के अंदर, 7-इंच का डिजिटल क्लस्टर और एप्पल कार प्ले और ए़ड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट की सुविधा है। साथ ही वायरलेस चार्जिंग और सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, रियरव्यू पार्किंग कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस भी शामिल है।

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में कल होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगी 452 किलामीटर

सरकार ने जीएसटी दरों को इलेक्ट्रिक कारों के लिए बहुत कम रखा है। इसका सीधा फायदा हुंडई कोना को मिलेगा। इससे कोना की कीमतों में काफी कमी आ सकती है। वहीं अगर आपकी योजना भविष्य में इलेक्ट्रिक कार खरीदने की है, तो आप इसपर 2.50 लाख रुपयें तक बचा सकते है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
hyundai kona electric suv india launch july 9 more details emerge. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X