हुंडई ओला में करीब 21 अरब रुपयें का कर सकती है निवेश

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई भारतीय एप बेस्ड कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ओला में निवेश करना चाह रही है तथा इसके लिए ओला से बातचीत भी कर रही है। इस निवेश की खबर का खुलासा सबसे पहले इंट्रैकर ने किया था, जिन्होंने यह बताया है कि दोनों कंपनियों के बीच दो रॉउंड की चर्चा पहले ही हो चुकी है।

हुंडई ओला में कर सकती है निवेश

इंट्रैकर के सूत्रों के हवाले से यह खबर है कि हुंडई ओला में 300 मिलियन डॉलर (करीब 21 अरब रुपयें) का निवेश करना चाह रही है और अगले 6 हफ्तों में इस प्रकिया के पूरे हो जाने की संभावना है। सूत्रों ने कहा है कि हुंडई ओला में 200 से 300 मिलियन डॉलर (करीब 14.01 से लेकर 21.01 अरब रुपयें) का निवेश कर सकती है। ईटी ऑटो ने कहा है कि इतना निवेश से हुंडई ओला में 4 % तक का हिस्सा खरीद सकती है।

यह पहली बार है कि हुंडई ने व्हीकल-बेस्ड सर्विस में निवेश किया है। पिछले साल अगस्त में हुंडई ने गुरुग्राम बेस्ड कार रेंटल स्टार्टअप रेव में 14.3 मिलियन डॉलर (करीब 1 अरब रुपयें) का निवेश किया था।

कारों की गिरती बिक्री तथा एप बेस्ड कार सेवाओं की सफलता ने कार निर्माता कंपनियों को एप बेस्ड कार सेवाओं में निवेश करने के लिए मजबूर किया है लेकिन यह कोई नई बात नहीं है। महिंद्रा तथा फोर्ड भी भारतीय कार रेंटल सेवा ज़ूमकार में दो बार निवेश कर चुके है। टोयोटा ने भी ड्रूम में 30 मिलियन डॉलर (करीब 2.1 रुपयें) का निवेश किया है।

हालांकि जो बात हुंडई-ओला सौदे को खास बनाती है वह है ओला की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी आर्म, जिस पर हाल ही में कुल 400 करोड़ रुपयें का निवेश अलग-अलग निवेशकों द्वारा किया गया है। ओला के अनुसार उनका लक्ष्य 2021 तक अपने वाहन सेवा में 10 लाख इलेक्ट्रिक वाहन जोड़ना है।

हुंडई भी इलेक्ट्रिक कार बनाने में काफी रूचि रखता है। इंट्रैकर के खबर अनुसार हुंडई ने भारत में इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए तमिलनाडु स्थित अपनी फैक्ट्री में 1 बिलियन डॉलर (करीब 70.07 अरब रुपयें) लगाया है। हुंडई की पहली इलेक्ट्रिक वाहन भारतीय बाजार में 2019 के मध्य में आ सकती है तथा पहली इलेक्ट्रिक कार कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी हो सकती है।

ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के संस्थापक रहे सचिन बंसल ने भी हाल ही में करीब ओला में करीब 150 करोड़ रुपयें का निवेश किया है। जिस तरह भारत में कार सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियों को सफलता मिल रही है उम्मीद है कि आने वाले समय में इन कंपनियों में अंतर्राष्ट्रीय कंपनियाँ और भी अधिक निवेश कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
South Korean carmaker Hyundai is in advance talks with Ola as it looks to invest into the Indian ride-sharing service. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, March 9, 2019, 10:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X