न्यू हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस भारत में हुई लॉन्च, कीमत 4.99 लाख रुपयें

हुंडई इंडिया ने ग्रैंड आई10 नियोस को भारत में लॉन्च कर दिया है। नई हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस को 4.99 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Hyundai Grand i10 NIOS Launch in Hindi | हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस लॉन्च इंडिया प्राइस 4.99 लाख रुपयें: फीचर्स, वैरिएंट जानकारी

कंपनी ने नई हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस को चार वैरिएंट ईरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज व एस्टा के साथ लाया है। इसके टॉप स्पेक मॉडल ग्रैंड आई10 नियोस एस्टा की कीमत 7.99 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है।

Hyundai Grand i10 NIOS Launch in Hindi | हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस लॉन्च इंडिया प्राइस 4.99 लाख रुपयें: फीचर्स, वैरिएंट जानकारी

हुंडई ने नई नियोस की बुकिंग भारत में पहले ही शुरू कर दी थी। नई हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस की बुकिंग देश भर में स्थित डीलरशिप या आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सिर्फ 11,000 रुपयें की अग्रिम राशि के साथ बुक करायी जा सकती है।

Hyundai Grand i10 NIOS Launch in Hindi | हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस लॉन्च इंडिया प्राइस 4.99 लाख रुपयें: फीचर्स, वैरिएंट जानकारी

नई ग्रैंड आई10 नियोस की डिलीवरी लॉन्च के बाद जल्द ही शुरू कर दी जायेगी। कंपनी इसे स्टैंडर्ड ग्रैंड आई10 के साथ ही बेचने वाली है, नई नियोस को हुंडई ने अपने भारतीय लाइनअप में ग्रैंड आई10 व एलीट आई20 प्रीमियम हैचबैक के बीच रखा है।

Hyundai Grand i10 NIOS Launch in Hindi | हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस लॉन्च इंडिया प्राइस 4.99 लाख रुपयें: फीचर्स, वैरिएंट जानकारी

हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस वर्तमान स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले अधिक प्रीमियम है तथा इसमें जगह भी बढ़ाई गयी है। इसके नाम में 'नियोस' का मतलब अधिक है, जो कि नई मॉडल में अधिक जगह व बेहतर परफॉर्मेंस को दर्शाने के लिए जोड़ा गया है।

Grand i10 NIOS Options ERA MAGNA SPORTZ ASTA
1.2L Kappa Petrol MT 4.99 Lakh 5.84 Lakh 6.38 Lakh 7.13 Lakh
AMT - 6.37 Lakh 6.98 Lakh -
Dual Tone - - 6.68 Lakh -
1.2L U2 CRDi Diesel MT - 6.70 Lakh - 7.99 Lakh
AMT - - 7.85 Lakh -
Hyundai Grand i10 NIOS Launch in Hindi | हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस लॉन्च इंडिया प्राइस 4.99 लाख रुपयें: फीचर्स, वैरिएंट जानकारी

नई हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस को एक नए स्टाइल के साथ लाया गया है, हालांकि इसका डिजाइन लैंग्वेज पहले जैसा ही रखा गया है। इसमें कैस्केडिंग फ्रंट ग्रिल, स्लीक प्रोजेक्टर हेडलैंप तथा रियर में रैप अराउंड टेल लाइट लगाए गए है।

Hyundai Grand i10 NIOS Launch in Hindi | हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस लॉन्च इंडिया प्राइस 4.99 लाख रुपयें: फीचर्स, वैरिएंट जानकारी

हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस फ्रंट ग्रिल के किनारों पर दिए एलईडी डीआरएल इसे और भी आकर्षक बनाते है तथा इसे एक यूनिक व प्रीमियम लुक प्रदान करते है। इसके एक्सटीरियर को बहुत ही शानदार रखा गया है जो आपका ध्यान जरुर खींचता है।

Hyundai Grand i10 NIOS Launch in Hindi | हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस लॉन्च इंडिया प्राइस 4.99 लाख रुपयें: फीचर्स, वैरिएंट जानकारी

इंटीरियर की बात करें तो ग्रैंड आई10 नियोस में कई अपडेट किये गए है, इसमें अतिरिक्त फीचर्स व सुरक्षा उपकरण भी लगाए गए है। इसके केबिन को डुअल टोन में रखा गया है तथा सॉफ्ट-टच मटेरियल का प्रयोग किया है जो कि इसे प्रीमियम फील प्रदान करता है।

Hyundai Grand i10 NIOS Launch in Hindi | हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस लॉन्च इंडिया प्राइस 4.99 लाख रुपयें: फीचर्स, वैरिएंट जानकारी

इसके सेंट्रल कंसोल में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है, जो कि एप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है। साथ ही नई हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिए गए है।

Hyundai Grand i10 NIOS Launch in Hindi | हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस लॉन्च इंडिया प्राइस 4.99 लाख रुपयें: फीचर्स, वैरिएंट जानकारी

नई नियोस में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM भी लगाए गए है तथा इसमें टर्न सिग्नल इंटीग्रेटेड है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड वार्निंग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर सहित कई उपकरण दिए गए है।

Hyundai Grand i10 NIOS Launch in Hindi | हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस लॉन्च इंडिया प्राइस 4.99 लाख रुपयें: फीचर्स, वैरिएंट जानकारी

हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस को पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ लाया गया है। यह इंजन वर्तमान जनरेशन ग्रैंड आई10 हैचबैक से लिया गया है। हालांकि नई नियोस में इंजन को बीएस-6 मानक के अनुसार अपडेट किया गया है।

Hyundai Grand i10 NIOS Launch in Hindi | हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस लॉन्च इंडिया प्राइस 4.99 लाख रुपयें: फीचर्स, वैरिएंट जानकारी

पेट्रोल इंजन के रूप में 1.2 लीटर 'कप्पा' इंजन लगाया गया है जो 81 बीएचपी का पॉवर व 114 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। डीजल इंजन के रूप में 1.2 लीटर CRDi इंजन दिया गया है जो 76 बीएचपी का पॉवर व 190 एनएम का टॉर्क देता है।

ग्रैंड आई10 नियोस के दोनों ही इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल के साथ एएमटी गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है। कंपनी यह नई मॉडल युवा वर्ग को त्योहारी सीजन में लुभाने के लिए लेकर आयी है।

Hyundai Grand i10 NIOS Launch in Hindi | हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस लॉन्च इंडिया प्राइस 4.99 लाख रुपयें: फीचर्स, वैरिएंट जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

नई हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, यह कंपनी की हैचबैक लाइनअप में नई मॉडल है। नई ग्रैंड आई10 नियोस भारत में मारुति सुजुकी स्विफ्ट, टाटा टियागो व फोर्ड फिगो जैसी वाहन को टक्कर देगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
All-New Hyundai Grand i10 NIOS Launched In India With Prices Starting At Rs 4.99 Lakh. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X