हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट सितंबर में होगी लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि

हुंडई अपनी नई कार एलांट्रा फेसलिफ्ट को सितंबर में भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। एलांट्रा को सेडान सेगमेंट में सबसे बेहतरीन कारों में से एक माना जाता है। बदलाव से एलांट्रा फेसलिफ्ट का लुक बिल्कुल ही नया हो गया है।

हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट सितंबर में होगी लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि

हुंडई की सिग्नेचर कास्केडिंग ग्रिल के साथ नयी डिजाइन के हेडलैंप, वी-आकार के एलईडी डीआरएल, त्रिकोण फॉग लैंप और दमदार बोनट कार को एक शानदार लुक देते हैं। कार के बम्पर, रियर टेल लाइट, फॉग लैंप आदि को भी नया रूप दिया गया है।

हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट सितंबर में होगी लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि

एलांट्रा के इंटीरियर में भी बदलाव किया गया है, हालांकि उम्मीद यह है की हुंडई कार में नई 8.0 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले लगाएगी, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले दोनों को सपोर्ट करेगी।

हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट सितंबर में होगी लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो एलांट्रा फेसलिफ्ट में 6 एयरबैग और इबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) एबीएस ब्रेक लगाए जाएंगे। इसके साथ ही रिवर्स कैमरा, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेन्टीलेटेड सीट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स भी दिए जाएंगे।

हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट सितंबर में होगी लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि

एलांट्रा के वर्तमान मॉडल के इंजन विकल्प नए एलांट्रा फेसलिफ्ट में भी उपलब्ध होंगे। इंजन बीएस-6 मानक के अनुसार होगा। 2.0 लीटर का 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी की ताकत के साथ 192 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगा।

Read More: इलेक्ट्रिक वाहन के लिए नहीं कोई समय सीमा, नितिन गडकरी ने दिया बयानRead More: इलेक्ट्रिक वाहन के लिए नहीं कोई समय सीमा, नितिन गडकरी ने दिया बयान

हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट सितंबर में होगी लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि

हालांकि, अटकलें लगाई जा रही हैं कि हुंडई 1 अप्रैल 2020 के पहले बीएस-6 मानक के लागू होने तक 126 बीएचपी और 260 एनएम टॉर्क वाले 1.6 लीटर के डीजल इंजन में कोई भी बदलाव नहीं करेगी। 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के तौर पर पेश किए जाएंगे।

Read More: सरकार करने जा रही है तेजस एक्सप्रेस को निजी क्षेत्र के हवाले, क्या होंगे नए बदलाव पढ़ें यहांRead More: सरकार करने जा रही है तेजस एक्सप्रेस को निजी क्षेत्र के हवाले, क्या होंगे नए बदलाव पढ़ें यहां

हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट सितंबर में होगी लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि

हुंडई एलांट्रा की वर्तमान कीमत 13.82 लाख रुपए से 20.05 लाख रुपए के बीच हो सकती है, नए लॉन्च के साथ कीमतों में मामूली बढ़ोत्तरी हो सकती है। हालांकि, अभी कुछ साफ नहीं कहा जा सकता है। लॉन्च के बाद एलांट्रा फेसलिफ्ट का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई होंडा सिविक, स्कोडा ऑक्टाविया और टोयोटा ऑल्टिस से होगा।

Read More: झारखंड के इस व्यक्ति ने स्कूटर से बनाया छोटा ट्रैक्टर, जानिये कैसे किया यह कमालRead More: झारखंड के इस व्यक्ति ने स्कूटर से बनाया छोटा ट्रैक्टर, जानिये कैसे किया यह कमाल

हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट सितंबर में होगी लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि

हुंडई एलांट्रा के बारे में ड्राइवस्पार्क के विचार

वैसे इस साल का दूसरा भाग कारों के लॉन्च के कारण काफी व्यस्त रहने वाला है। उम्मीद है कि अधिकांश लॉन्च सितंबर से नवंबर के बीच होंगे। इस फेस्टिव सीजन के दौरान हो सकता है कार निर्माता ग्राहकों के लिए विशेष छूट की पेशकश करें।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Elantra Facelift India Launch Confirmed For September. Read in Hindi
Story first published: Friday, August 23, 2019, 19:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X