हुंडई ने ड्राई कार वॉश कर बचाया 33.2 लाख लीटर पानी, कहा कंपनी पर्यावरण के प्रति समर्पित

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने 15 दिसंबर को दस दिवसीय फ्री कार केयर क्लिनिक कैंपेन का समापन कर दिया है। इस कैंपेन में कंपनी ने कथित तौर पर 33.2 लाख लीटर पानी की बचत की है।

हुंडई ने ड्राई कार वॉश कर बचाया 33.2 लाख लीटर पानी, कहा कंपनी पर्यावरण के प्रति समर्पित

हुंडई मोटर द्वारा आयोजित 29वें 'फ्री कार केयर क्लिनिक' के दौरान ने 27,677 कारें ड्राई वॉश की गई, जिसमे 33.2 लाख लीटर पानी की बचत की गई है।

हुंडई ने ड्राई कार वॉश कर बचाया 33.2 लाख लीटर पानी, कहा कंपनी पर्यावरण के प्रति समर्पित

इस कैंप को देश भर के 800 हुंडई सर्विस पॉइंट पर लगाया गया था। कंपनी द्वार कार वॉश सहित, लेबर चार्ज, उपकरण चार्ज और कार ब्यूटीफिकेशन पर विशेष छूट व डिस्काउंट ऑफर की पेशकश की गई थी।

हुंडई ने ड्राई कार वॉश कर बचाया 33.2 लाख लीटर पानी, कहा कंपनी पर्यावरण के प्रति समर्पित

इसके साथ 50 चेकअप और कम्पलीमेंटरी कार वॉश जैसे ऑफर भी दिए जा रहे थे। हुंडई मोटर का कहना है कि कंपनी ग्राहकों को बढ़िया सर्विस प्रदान करने के साथ समाज और पर्यावरण के प्रति सकारात्मक कदम उठा रही है।

हुंडई ने ड्राई कार वॉश कर बचाया 33.2 लाख लीटर पानी, कहा कंपनी पर्यावरण के प्रति समर्पित

क्या है ड्राई वॉश?

ड्राई कार वॉश में कार को बिना पानी का इस्तेमाल किए साफ किया जाता है। कार सफाई के इस तरीके में पानी की जगह आर्गेनिक या फोम साल्वेंट का प्रयोग किया जाता है।

हुंडई ने ड्राई कार वॉश कर बचाया 33.2 लाख लीटर पानी, कहा कंपनी पर्यावरण के प्रति समर्पित

यह तरीका पानी से कार की सफाई की तरह ही कारगर है। इसमें साल्वेंट को कार की सतह पर छिड़का जाता है, फिर एक माइक्रोफाईबर कपड़े से सफाई की जाती है।

हुंडई ने ड्राई कार वॉश कर बचाया 33.2 लाख लीटर पानी, कहा कंपनी पर्यावरण के प्रति समर्पित

हुंडई मोटर्स जनवरी 2020 से कारों की कीमतों में इजाफा करने जा रही है। इससे पहले दिसंबर में कंपनी ने कारों की मौजूदा मॉडलों पर भारी डिस्काउंट दे रही है।

हुंडई ने ड्राई कार वॉश कर बचाया 33.2 लाख लीटर पानी, कहा कंपनी पर्यावरण के प्रति समर्पित

इस ऑफर के तहत हुंडई कारों के कुछ चुनिंदा मॉडलों पर 20 हजार से 2 लाख रुपये की बचत की जा सकती है। यह ऑफर दिसंबर तक कारों के स्टॉक पर दिए जा रहे हैं।

हुंडई ने ड्राई कार वॉश कर बचाया 33.2 लाख लीटर पानी, कहा कंपनी पर्यावरण के प्रति समर्पित

इस डिस्काउंट ऑफर के तहत हुंडई सैंट्रो, ग्रैंड आई10, ग्रैंड आई10 नियोस, इलीट आई20, एक्सेंट, वर्ना, क्रेटा, ट्यूसन शामिल हैं। हुंडई की नई कारें जैसे वेन्यू, कोना, आई20 एक्टिव और एलांट्रा फेसलिफ्ट पर डिस्काउंट मौजूद नहीं हैं।

हुंडई ने ड्राई कार वॉश कर बचाया 33.2 लाख लीटर पानी, कहा कंपनी पर्यावरण के प्रति समर्पित

हुंडई की इन कारों पर डिस्काउंट दिसंबर महीने के अंत तक दिए जा रहे हैं। अगर आप हुंडई की कार खरीदना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए सबसे बेस्ट है।

हुंडई ने ड्राई कार वॉश कर बचाया 33.2 लाख लीटर पानी, कहा कंपनी पर्यावरण के प्रति समर्पित

ड्राइवस्पार्क के विचार

हुंडई के अलावा देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने भी कारवॉश में 6.50 करोड़ लीटर पानी बचाने की बात कही थी। इसके साथ निसान इंडिया ने भी सर्विस में ड्राईवॉश से 60 लाख लीटर पानी बचाई थी। देश में दिन-ब-दिन पानी की समस्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनियों की यह पहल भारी मात्रा में पानी की बचत करने के साथ गाड़ियों की सफाई का वैकल्पिक तरीका भी इजात करेगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai saves 33.2 lakh litres of water in dry car wash. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, December 26, 2019, 16:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X