सितबंर में आ रही है हुंडई क्रेटा स्पोर्ट, पहले से बड़ी और आकर्षक डिजाइन के साथ होगी लॉन्च

भारत में हु़ंडई की कारों को बहुत पसंद किया जाता है। साउथ कोरिया की यह कंपनी भारतीय ग्राहकों को अपने उत्पादों से हमेशा से ही आकर्षित करते रही है। कंपनी ने भारतीय बाजार में कई धमाकेदार कारों को लॉन्च किया है। हुंडई की कार न सिर्फ प्रदर्शन बल्कि बिक्री के मामले में भी अच्छा करती है।

सितबंर में आ रही है हुंडई क्रेटा स्पोर्ट, पहले से बड़ी और आकर्षक डिजाइन के साथ होगी लॉन्च

अभी हाल ही में हुंडई ने भारतीय बाजार में देश की पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है। हुंडई द्वारा लॉन्च की गई इस कार को कंपनी ने हुंडई कोना का नाम दिया है। हुंडई कोना में कई अत्याधुनिक फीचर को शामिल किया गया है। कंपनी भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 25 लाख रुपयें रखी है।

सितबंर में आ रही है हुंडई क्रेटा स्पोर्ट, पहले से बड़ी और आकर्षक डिजाइन के साथ होगी लॉन्च

लेकिन कंपनी इसके साथ ही अपने वर्तमान में मौजूद प्रीमियम कार को अपग्रेड कर रिलॉन्च कर रही है। दरअसल कंपनी की योजना भारतीय ग्राहकों के सामने कई बेहतर विकल्प को प्रस्तुत करने की है। इसलिए हुंडई लगातार अपने कारों के डिजाइन और फीचर्स को अपग्रेड करती है।

सितबंर में आ रही है हुंडई क्रेटा स्पोर्ट, पहले से बड़ी और आकर्षक डिजाइन के साथ होगी लॉन्च

सूत्रों के अनुसार कंपनी हुंडई क्रेटा स्पोर्ट मिड एसयूवी जो 2020 के ऑटो एक्सपो में पेश की जानी थी, उसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंंपनी ने हुंडई क्रेटा स्पोर्ट को पहले से बड़ा और अधिक प्रीमियम लुक दिया है।

सितबंर में आ रही है हुंडई क्रेटा स्पोर्ट, पहले से बड़ी और आकर्षक डिजाइन के साथ होगी लॉन्च

इसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि भारत में ग्राहकों को पहले से बेहतर और पॉवरफुल क्रेटा मिलने वाली है। साथ ही नई हुंडई क्रेटा स्पोर्ट कंपनी के एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में और बढ़ोत्तरी करेगा।

सितबंर में आ रही है हुंडई क्रेटा स्पोर्ट, पहले से बड़ी और आकर्षक डिजाइन के साथ होगी लॉन्च

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

खबरें ऐसी भी है कि हुंडई क्रेटा स्पोर्ट को कंपनी त्योहारों के सीजन से पहले सितंबर में लॉन्च कर सकती है। हालांकि हुंडई क्रेटा स्पोर्ट अंतरराष्ट्रिय बाजार में कुछ बदलाव के साथ उतारी जा चुकी है। लेकिन भारतीय बाजार में क्रेटा स्पोर्ट का डिजाइन बिलकुल नया और इसका मुख्य आकर्षन होगा।

सितबंर में आ रही है हुंडई क्रेटा स्पोर्ट, पहले से बड़ी और आकर्षक डिजाइन के साथ होगी लॉन्च

हुंडई क्रेटा के स्पोर्ट एडिशन को पूरी तरह से ब्लैक पेंट थीम, हेक्सागोनल ग्रिल, ब्लैक आउटर रियर व्यू मिरर्स, ब्लैक रूप माउंटेड स्पॉइलर और 17 इंच के अलॉय और व्हील और ग्लॉल ब्लैक बंपर के साथ पेश किया जाएगा।

सितबंर में आ रही है हुंडई क्रेटा स्पोर्ट, पहले से बड़ी और आकर्षक डिजाइन के साथ होगी लॉन्च

वही ब्लैकथीम को आगे ले जाते हुए कंपनी ने क्रेटा के केबिन और सीटों को भी ब्लैक रखा है। साथ ही हुंडई ने इस एसयूवी में न्यू ब्लूमीडिया इंफोटेनमेंट सिस्टम जोड़ेगी, जो डिजिटल टीवी, एड्रॉयट ऑटो, और एप्पल कार प्ले के साथ उपलब्ध होगा। इसके साथ ही इसमें वायरलेस चार्जर और सनरूफ भी शामिल है।

सितबंर में आ रही है हुंडई क्रेटा स्पोर्ट, पहले से बड़ी और आकर्षक डिजाइन के साथ होगी लॉन्च

हुंडई क्रेटा स्पोर्ट के इंजन की बात करें तो हुंडई ने इसे अंतरराष्ट्रिय बाजार में 2.0 लीटर डीवीववीटी 16वी फ्लेक्स ईंधन पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया है। हुंडई का यह इंजन 156 एचपी की पॉवर और 187.33 एनएम का पीक टॉर्क देता है।

सितबंर में आ रही है हुंडई क्रेटा स्पोर्ट, पहले से बड़ी और आकर्षक डिजाइन के साथ होगी लॉन्च

वहीं जब यह इथेनॉल से चलती है, तो 166 एचपी की पॉवर और 210.04 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके इंजन को 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ संचालित किया जाता है।

सितबंर में आ रही है हुंडई क्रेटा स्पोर्ट, पहले से बड़ी और आकर्षक डिजाइन के साथ होगी लॉन्च

हालांकि यह इंजन भारत में लॉन्च होने वाली हुंडई क्रेटा स्पोर्ट में होगा या नहीं इस पर कुछ भी साफ नहीं किया गया है। लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी कीमतों का ध्यान रखते हुए हुंडई क्रेटा स्पोर्ट को 1.6 लीटर डीजल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध करा सकती है।

सितबंर में आ रही है हुंडई क्रेटा स्पोर्ट, पहले से बड़ी और आकर्षक डिजाइन के साथ होगी लॉन्च

साथ ही क्रेटा स्पोर्ट को बेहतर ड्राइविंग अनुभव देने के लिए कंपनी इसे फर्मर सस्पेंशन सेटअप के साथ उतार सकती है। वहीं हुंडई क्रेटा स्पोर्ट एडिशन की कीमत ब्राजील में 98,990 बीआरएल है, जो भारतीय रुपयें में 17.40 लाख रुपयें के बराबर होती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Creta Sport Edition Launch Expected In September. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X