हुंडई क्रेटा EX वैरिएंट जल्द ही हो सकती है लॉन्च, जानिये क्या होगा नया

हुंडई मोटर्स इंडिया अपने लोकप्रिय क्रेटा एसयूवी के पुरे मॉडल लाइनअप को अपडेट करने का काम कर रही है। सूत्रों के अनुसार, हुंडई जल्द ही भारत में क्रेटा एसयूवी का 'EX' उतारने वाला है। हालांकि कंपनी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

हुंडई क्रेटा EX वैरिएंट जल्द ही हो सकती है लॉन्च, जानिये क्या होगा नया

कहा जा रहा है कि नई 'EX' वैरिएंट वर्तमान में चल रही 'E+' मॉडल की जगह लेगी। 'EX' वैरिएंट को उतारने के अलावा हुंडई S ऑटोमेटिक डीजल वैरिएंट को बंद भी करने वाला है। इससे सिर्फ डीजल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मेल वाला सिर्फ 'SX' वैरिएंट ही बच जाएगा।

हुंडई क्रेटा EX वैरिएंट जल्द ही हो सकती है लॉन्च, जानिये क्या होगा नया

हुंडई क्रेटा के नए वैरिएंट 'EX' की बात करें तो करे तो वर्तमान में उपलब्ध मॉडल्स के मुकाबले कई नए फीचर्स व उपकरण के साथ उतारा जाएगा। यह नए फीचर्स इंटीग्रेटेड डीऑरल के साथ फ्रंट फोग लैंप्स, पिछले पैसेंजर के लिए सेंट्रल आर्म रेस्ट, रियर पार्किंग कैमरा हो सकते है।

हुंडई क्रेटा EX वैरिएंट जल्द ही हो सकती है लॉन्च, जानिये क्या होगा नया

ऊपर बताये गए सभी फीचर्स 'EX' ट्रिम के पेट्रोल व डीजल दोनों वैरिएंट में समान होंगे। लेकिन हुंडई क्रेटा डीजल EX मॉडल में 5 इंच टचस्क्रीन ऑडियो यूनिट, फ्रंट यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, स्टीरियंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए जा सकते है।

हुंडई क्रेटा EX वैरिएंट जल्द ही हो सकती है लॉन्च, जानिये क्या होगा नया

वैरिएंट में किये इन बदलाव के अलावा हुंडई क्रेटा लाइनअप में और कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। हुंडई क्रेटा को वही तीन इंजन 1.4 लीटर डीजल, 1.6 लीटर डीजल व 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध कराया जाएगा।

हुंडई क्रेटा EX वैरिएंट जल्द ही हो सकती है लॉन्च, जानिये क्या होगा नया

1.4 लीटर इंजन 89 बीएचपी का पॉवर व 220 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है, वही 1.6 लीटर डीजल इंजन 126 बीएचपी का पॉवर व 260 एनएम का टॉर्क देता है तथा 1. लीटर पेट्रोल इंजन 122 बीएचपी के पॉवर के साथ 151 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। यह वैरिएंट के हिसाब से 6 स्पीड मैन्युअल व आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

हुंडई क्रेटा EX वैरिएंट जल्द ही हो सकती है लॉन्च, जानिये क्या होगा नया

हुंडई क्रेटा के वैरिएंट अपडेट पर ड्राइवस्पार्क के विचार

हुंडई क्रेटा भारत की सबसे लपकप्रिय एसयूवी में से एक है। नए वैरिएंट 'EX' की कीमत की घोषणा इसके लॉन्च के साथ ही की जायेगी। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में टाटा हैरियर, निसान किक्स व जीप कम्पास से रहता है।

SOURCE: AUTOCAR INDIA

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai will be introducing a new 'EX' variant for the Creta SUV in India in the coming days. Read in Hindi.
Story first published: Friday, March 29, 2019, 11:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X