हुंडई क्रेटा का 7-सीटर वेरिएंट 2020 तक हो सकता है लॉन्च

हुंडई क्रेटा सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट में सबसे पॉपुलर और सफल कार मानी जाती है। फिलहाल हुंडई क्रेटा एक 5-सीटर एसयूवी है लेकिन दक्षिण कोरियाई कंपनी इसकी पॉपुलैरिटी का फायदा उठाना चाहती है और अनुमान है कि आनेवाले दिनों में हम क्रेटा का 7-सीटर अवतार भी देखें।

* सभी तस्वीरें 5-सीटर हुंडई क्रेटा की हैं।

हुंडई क्रेटा का 7-सीटर वेरिएंट 2020 तक हो सकता है लॉन्च

गाड़ीवाड़ी की रिपोर्ट के मुताबिक हुंडई क्रेटा के 7-सीटर वेरिएंट को वर्ष 2020 तक लॉन्च किया जा सकता है। अनुमान है कि हुंडई 7-सीटर को ऑटो एक्सपो 2020 में भी पेश किया जाए। बता दें कि हुंडई सांता फे का प्रोडक्शन बंद करने के बाद से भारत में कंपनी का कोई भी 7-सीटर मॉडल बाजार में मौजूद नहीं है।

हुंडई क्रेटा का 7-सीटर वेरिएंट 2020 तक हो सकता है लॉन्च

वैसे अभी तक 7-सीटर हुंडई क्रेटा के बारे में बहुत जानकारी नहीं आई है लेकिन अनुमान है कि इसमें हाइयर-स्पेक 1.6-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है जो कि रेग्यूलर क्रेटा में आता है। इसके साथ ही संभव है कि इस 7-सीटर में क्रेटा की बैजिंग न दी जाए। जैसा कि हाल ही में लॉन्च हुई टाटा हैरियर के साथ किया गया है। अनुमान है कि टाटा हैरियर के 7-सीटर (H7X) वेरिएंट को नए नाम से बाजार में उतारा जाएगा।

हुंडई क्रेटा का 7-सीटर वेरिएंट 2020 तक हो सकता है लॉन्च

हुंडई देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाले कंपनियों में मारुति सुजुकी के बाद दुसरे स्थान है। उसकी कारों ने अभी तक मार्केट में अच्छा परफॉर्म किया है। जब भी भारत में बेस्ट-सेलिंग टॉप 10 कार की लिस्ट बनती है तो उसमें हुंडई क्रेटा को अच्छी खासी जगह मिलती है।

हुंडई क्रेटा का 7-सीटर वेरिएंट 2020 तक हो सकता है लॉन्च

फिलहाल हुंडई क्रेटा सब-कॉम्पैक्ट एसूयवी सेगमेंट में कंपनी के लिए बेस्ट सेलिंग है। हालांकि मारुति की ब्रेजा इस सेगमेंट में लीडर मानी जाती है लेकिन वो एक सब 4-मीटर एसयूवी है, हुंडई क्रेटा उससे काफी बड़ी है। वैसे हुंडई क्रेटा भी एक सब 4-मीटर एसयूवी पर काम कर रहा है जिसे फिलहाल QX1 नाम दिया गया है।

हुंडई क्रेटा का 7-सीटर वेरिएंट 2020 तक हो सकता है लॉन्च

भारत में एक बार लॉन्च हो जाने के बाद हंडई क्रेटा 7-सीटर वेरिएंट टाटा मोटर्स के 7-सीटर एसयूवी टाटाा हेक्सा को कड़ी टक्कर देते नजर आएंगे। हुंडई क्रेटा 7-सीटर वेरिएंट को 22 से 25 लाख रुपए, एक्स-शोरूम (दिल्ली) की कीमत पर उतारा जा सकता है।

हुंडई क्रेटा का 7-सीटर वेरिएंट 2020 तक हो सकता है लॉन्च

वैसे हुंडई क्रेटा के 7-सीटर अवतार पर फिलहाल बहुत कुछ कह पाना संभव नहीं है लेकिन निश्चित ही अगर इसे भारत में लॉन्च किया जाता है तो ये ग्राहकों का ध्यान खिंचने में कामयाब होगा क्योंकि इससे हुंडई क्रेटा का नाम जुड़ा हुआ है और हुंडई क्रेटा इस समय भारत की मोस्ट पॉपुलर कारों में से एक है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Creta’s Seven-Seater Variant Might Launch In 2020; A Better Alternative To The Tata Hexa? Read in Hindi.
Story first published: Monday, January 7, 2019, 18:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X