हुंडई औरा को भारत में 19 दिंसबर को किया जाएगा पेश, जनवरी में होगी लॉन्च

हुंडई भारत में जल्द ही एक नई कार पेश करने जा रही है। हुंडई औरा को देश में 19 दिंसबर को प्रदर्शित किया जाना है, कंपनी इसकी बिक्री बाजार में जनवरी 2020 से शुरू कर सकता है।

हुंडई औरा: 19 दिंसबर को पेश किया जाएगा लॉन्च जनवरी 2020

इसका मतलब है कि हुंडई औरा को जनवरी में लॉन्च किया जाना है। हुंडई की यह नई मॉडल भारतीय बाजार में कंपनी के पोर्टफोलियो में एक्सेंट की जगह लेने वाली है।

हुंडई औरा: 19 दिंसबर को पेश किया जाएगा लॉन्च जनवरी 2020

हुंडई औरा को ग्रैंड आई10 नियोस की तर्ज पर तैयार किया गया है। इसके लुक को नियोस जैसा ही रखा जा सकता है, औरा कॉम्पैक्ट सेडान में हनीकॉम्ब ग्रिल, बूमरैंग आकार वाले दो एलईडी डीआरएल लगाए गए है।

हुंडई औरा: 19 दिंसबर को पेश किया जाएगा लॉन्च जनवरी 2020

हुंडई औरा के डिजाइन कंपनी के एलांट्रा व वरना से प्रेरित है। इसको तीन बॉक्स जैसा डिजाइन दिया गया है तथा इसमें रैप अराउंड एलईडी टेल लाइट का उपयोग किया गया है। इसके अलावा डिजाइन की अधिक जानकारी सामने नहीं आयी है।

हुंडई औरा: 19 दिंसबर को पेश किया जाएगा लॉन्च जनवरी 2020

माना जा रहा है कि हुंडई औरा के इंटीरियर को नियोस से मिलता जुलता रखा जा सकता है लेकिन इसके अपहोल्स्ट्री को दूसरे रंग में दिया जाएगा। साथ ही इस नई कॉम्पैक्ट सेडान में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया जाएगा।

हुंडई औरा: 19 दिंसबर को पेश किया जाएगा लॉन्च जनवरी 2020

हुंडई औरा के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें दो जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग तथा वेन्यू की तरह कनेक्टेड फीचर्स देखने को मिल सकते है। कंपनी इसमें अपनी ब्लूलिंक कनेक्टेड तकनीक भी दे सकती है।

हुंडई औरा: 19 दिंसबर को पेश किया जाएगा लॉन्च जनवरी 2020

हुंडई औरा को तीन इंजन विकल्प के साथ लाया जा सकता है जिसमें बीएस-6 अनुसरित 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.2 लीटर डीजल व 1.0 लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल है। इसमें मैन्युअल व ऑटोमेटिक दोनों तरह की गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।

हुंडई औरा: 19 दिंसबर को पेश किया जाएगा लॉन्च जनवरी 2020

भारतीय बाजार में हुंडई औरा लॉन्च होने के बाद मारुति सुजुकी डिजायर, फोर्ड एस्पायर, होंडा अमेज तथा टाटा टिगोर जैसे वाहनों को टक्कर देने वाली है। माना जा रहा है कि इसकी शुरूआती कीमत 6.5 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) हो सकती है।

हुंडई औरा: 19 दिंसबर को पेश किया जाएगा लॉन्च जनवरी 2020

हुंडई आने वाले दिनों में इसे पेश करने के बाद इसकी बुकिंग से जुड़ी जानकारी भी साझा कर सकती है। कंपनी लगातार भारतीय बाजार में नए वाहन ला रही है ताकि अपनी बिक्री को बढ़ा सके।

हुंडई औरा: 19 दिंसबर को पेश किया जाएगा लॉन्च जनवरी 2020

ड्राइवस्पार्क के विचार

हुंडई औरा कंपनी की एक और नई मॉडल है, कंपनी भारत में पिछले कुछ महीने में कई नए वाहन लॉन्च कर चुकी है। हुंडई अपनी भारतीय पोर्टफोलियो को लगातार मजबूत करने का काम कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Aura To Be Unveiled In India On 19 December. Read in Hindi.
Story first published: Friday, November 29, 2019, 13:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X