मुंबई में गड्ढें में गिरने से खुला कार का एयरबैग, हुआ 2.5 लाख का नुकसान

भारत सरकार के नए सुरक्षा नियमों के तहत हर वाहन में एयरबैग की सुविधा उपलब्ध होगी। कार में मौजूद एयरबैग दुर्घटना के समय प्रभाव को कम करने और चोटों को रोकने के लिए प्रभावी साबित हुए है।

मुंबई में गड्ढें में गिरने से खुला कार का एयरबैग, हुआ 2.5 लाख का नुकसान

वहीं कार में कई सेंसर मौजूद होते है। यह सेंसर किसी भी झटके या विंसगति का पता लगाने का कार्य करते है और इस तरह की किसी भी तरह की घटना पर यह एयरबैग को ट्रिगर कर सकते हैं।

मुंबई में गड्ढें में गिरने से खुला कार का एयरबैग, हुआ 2.5 लाख का नुकसान

इस एयरबैग को खुलने में माइक्रोसेकेंड का वक्त लगता है। आमतौर पर लोगों को लगता है कि यह दुर्घटना के दौरान होगा। लेकिन मुंबई में हुए एक दुर्घटना में यह गड्ढे में गिरने पर भी ट्रिगर कर गया है।

मुंबई में गड्ढें में गिरने से खुला कार का एयरबैग, हुआ 2.5 लाख का नुकसान

इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। लेकिन इसमें डेलजोन छोई ने यह दावा किया है कि सड़क पर मौजूद बड़े गड्ढे में गिरने से उनके वाहन का एयरबैग ट्रिगर कर गया है।

मुंबई में गड्ढें में गिरने से खुला कार का एयरबैग, हुआ 2.5 लाख का नुकसान

इस घटना के बारे में बात करते हुए छोई ने बताया कि वडाला फ्रीवे के पास उनकी कार का एक्सीडेंट हो जाता है। यह कार का एक्सीडेंट गड्ढे में गिरने की वजह से होता है, जो काफी गहरी है। इस एक्सीडेट में उनकी लाल कार की रियर बंपर को काफी नुकसान भी पहुंचा है।

मुंबई में गड्ढें में गिरने से खुला कार का एयरबैग, हुआ 2.5 लाख का नुकसान

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

इसके साथ ही गड्ढे में गिरते ही कार एयरबैग सेंसर द्वारा एक्टिव कर दिए जाते है। इससे बैग पॉप आउट हो गया है। हालांकि यह बैग सुरक्षा कारणों से लगाए जाते है, लेकिन कभी -कभी यह आपकी मुश्किले बढ़ा देता है।

मुंबई में गड्ढें में गिरने से खुला कार का एयरबैग, हुआ 2.5 लाख का नुकसान

दरअसल गड्ढे में गिरने की वजह से बैग पॉपआउट हो गए और छोई का नियंत्रण कार से हट गया था। इस वजह से कार को अच्छा नुकसान भी हुआ है। छोई बताते है कि उन्हें कार की मरम्त के लिए अब लगभग 2.5 लाख रुपयें खर्च करने पड़ेंगे।

मुंबई में गड्ढें में गिरने से खुला कार का एयरबैग, हुआ 2.5 लाख का नुकसान

क्योंकि कार का पिछला हिस्सा के साथ डैशबोर्ड और एयरबैग को पूरी तरह से बदलना होगा। इसमें साइड एयरबैग और स्टीयरिंग व्हील के सामने का हिस्सा भी शामिल है। छोई ने उस जानलेवा गड्ढे की तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसकी वजह से यह पूरी दुर्घटना हुई है।

मुंबई में गड्ढें में गिरने से खुला कार का एयरबैग, हुआ 2.5 लाख का नुकसान

डेलजोन छोई की दुर्घटनाग्रस्त कार फॉक्सवैगन पोलो है। इस कार में कई अत्याधुनिक सुविधाओं को शामिल किया गया है। यह उन पहली कारों में थी, जिनमें ट्रिम स्तरों के एबीएस और साइड एयरबैग की सुविधा शामिल थी। इस कार को 3 इंजन के साथ उतारा गया था।

मुंबई में गड्ढें में गिरने से खुला कार का एयरबैग, हुआ 2.5 लाख का नुकसान

इनमें पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल है। इसका 1.5 लीटर पेट्रोल बर्नर इंजन 90 पीएस और 290 एनएम की पेशकश करता है। वहीं इसके जीटीआई संस्करण में 110 पीएस और 250 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इन दोनों इंजनों को पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

मुंबई में गड्ढें में गिरने से खुला कार का एयरबैग, हुआ 2.5 लाख का नुकसान

वहीं पेट्रोल इंजन को पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए भी फॉक्सवैगन 1 लीटर 3 पॉट मोटर जनरेटिंग इंजन की पेशकश करता है। यह इंजन 76 पीएस और 95 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करती है। वही एक और 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन उपलब्ध है, जो 105 एचपी और 175 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।

मुंबई में गड्ढें में गिरने से खुला कार का एयरबैग, हुआ 2.5 लाख का नुकसान

इसे टीएसआई वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। जबकि पूर्व में पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। लेकिन बाद में 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक का उपयोग किया जाने लगा है। फॉक्सवैगन पोलो कार की कीमत 5.71 लाख से 9.72 लाख रुपयें तक हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Huge Pothole In Mumbai Leads To The Deployment Of Airbags. Read in Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X