वैलेट पार्किंग से गाड़ी चोरी हुई तो होटलों को देना होगा मुआवजा- सुप्रीम कोर्ट

एक मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि पांच सितारा होटलों द्वार दी जाने वाली वैलेट/स्टाफ पार्किंग में अगर गाड़ी चोरी होती है या उसे नुकसान पहुंचता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी होटल ही होगी।

वैलेट पार्किंग से गाड़ी चोरी हुई तो होटलों का देना होगा मुआवजा- सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐसे मामले में सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया जिसमे एक पांच सितारा होटल के मालिक ने वैलेट पार्किंग में लगी कार चोरी होने के बाद कार मालिक को नुकसान की भरपाई देने से इंकार कर दिया था।

वैलेट पार्किंग से गाड़ी चोरी हुई तो होटलों का देना होगा मुआवजा- सुप्रीम कोर्ट

कार मालिक ने पार्किंग के लिए कार वैलेट को दे दिया था जिसके बाद वह कार चोरी हो गई। कार मालिक का आरोप लगाया था कि होटल के ही वैलेट ने उसकी कार चोरी की है।

वैलेट पार्किंग से गाड़ी चोरी हुई तो होटलों का देना होगा मुआवजा- सुप्रीम कोर्ट

हालांकि कार मालिक ने इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम कर नुकसान की भरपाई कर ली थी लेकिन वह चाहता था कि होटल के इस लापरवाही पर भी कार्रवाई हो। इसके बाद कार मालिक ने होटल को मुआवजा देने को कहा पर होटल ने इससे इंकार कर दिया।

वैलेट पार्किंग से गाड़ी चोरी हुई तो होटलों का देना होगा मुआवजा- सुप्रीम कोर्ट

मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर होटल स्टाफ या वैलेट कार को पार्किंग के लिए लेता है तो ये होटल की जिम्मेदारी है की कार के मालिक को उसकी कार सुरक्षित अवस्था में लौटाए।

वैलेट पार्किंग से गाड़ी चोरी हुई तो होटलों का देना होगा मुआवजा- सुप्रीम कोर्ट

होटल मालिक किसी भी अवस्था अपने या अपनी स्टाफ/ वैलेट की गैर जिम्मेदारी के कारण कार लौटाने से मना नहीं कर सकता है। ऐसी अवस्था में कार के चोरी या किसी नुकसान होने पर होटल को कार मालिक को हर्जाना देना पड़ेगा।

वैलेट पार्किंग से गाड़ी चोरी हुई तो होटलों का देना होगा मुआवजा- सुप्रीम कोर्ट

कोर्ट ने यह भी कहा कि वाहन मालिकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह जहां वाहन पार्क कर रहे है वह सुरक्षित है या नहीं। कोर्ट ने यह भी कहा कि पार्किंग लॉट में पार्क की गई गाड़ी की सुरक्षा की जिम्मेदारी पार्किंग लॉट के मालिक की नहीं होगी।

वैलेट पार्किंग से गाड़ी चोरी हुई तो होटलों का देना होगा मुआवजा- सुप्रीम कोर्ट

इसका मतलब यह है कि शॉपिंग मॉल, अस्पताल, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर पार्किंग लॉट में पार्क किए गए वाहन के सुरक्षा की जिम्मेदारी वाहन मालिक की ही होगी।

वैलेट पार्किंग से गाड़ी चोरी हुई तो होटलों का देना होगा मुआवजा- सुप्रीम कोर्ट

कोर्ट ने बताया कि वाहन मालिक का दायित्व है कि वह उपयुक्त पार्किंग स्पॉट ढूंढे और अपने वाहन को सही पार्क करे और जाते समय पार्किंग स्लिप या टोकन पार्किंग गार्ड को दिखा कर जाए।

वैलेट पार्किंग से गाड़ी चोरी हुई तो होटलों का देना होगा मुआवजा- सुप्रीम कोर्ट

ड्राइवस्पार्क

ऐसे कई मामले सामने आये है जिसमे पांच सितारा होटल में पार्क वाहन गायब कर दिए गए हैं। हालांकि अगर वैलेट वाहन को रिसीव कर लेता है तब होटल के ऊपर वाहन की सुरक्षा की जिम्मेदारी आ जाती है। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला सराहनीय है। इससे होटलों में वाहन चोरी की घटनाओं में लगाम लगेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hotels responsible for theft of vehicle or damage in parking area. Read in Hindi.
Story first published: Monday, November 18, 2019, 20:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X