होंडा BS-VI नियम के बाद भी बंद नहीं करेगा डीजल कारें बेचना, लाएगी अपडेट

होंडा भारत में BS-VI उत्सर्जन नियम लागू होने के बाद भी डीजल मॉडल्स की बिक्री जारी रखेगा, हाल ही में मारुति सुजुकी ने ऐलान किया था कि कंपनी 1 अप्रैल 2020 के बाद से छोटे डीजल कारों को बेचना बंद कर देगी।

होंडा डीजल कार BS-VI इंजन अपडेट

इसका प्रमुख कारण इंजन अपडेट में लगने वाले लागत को माना जा रहा है। खासकर डीजल इंजन को नए उत्सर्जन नियम के अनुसार अपडेट करने में अधिक लागत आएगा तथा पेट्रोल व डीजल इंजन मॉडल की कीमत में 2 लाख रुपयें तक का फर्क आ सकता है।

होंडा डीजल कार BS-VI इंजन अपडेट

सूत्रों के अनुसार होंडा अपने दो डीजल इंजन को BS-VI नियम के अनुसार अपडेट करने की योजना बना रही है। इन इंजन का प्रयोग अमेज, BR-V, सिटी, सिविक, CR-V जैसी मॉडल्स में किया जाता है, जो कि कंपनी की प्रमुख मॉडल्स है।

होंडा डीजल कार BS-VI इंजन अपडेट

हाल ही में यह खबर आयी थी कि टाटा मोटर्स भी छोटी डीजल मॉडल्स की बिक्री नए नियम के लागू होने के बाद बंद कर सकता है। होंडा ने इस राह पर नाक चलने का फैसला लिया है लेकिन इससे कीमतों में आने फर्क से निपटने के लिए कंपनी को कोई हल निकालना होगा।

होंडा डीजल कार BS-VI इंजन अपडेट

इस वित्तीय वर्ष के चौथे तिमाही यानि करीब जनवरी माह से होंडा अपने वाहनों अपडेटेड BS-VI इंजन के साथ दोनों पेट्रोल व डीजल में उतारना शुरु करेगी। कंपनी अपने दोनों डीजल को भी अपडेट करके लाने वाली है।

होंडा डीजल कार BS-VI इंजन अपडेट

होंडा अमेज, WR-V, सिटी, BR-V मॉडल्स में 1.5 लीटर डीजल इंजन व सिविक व CR-V मॉडल में 1.6 लीटर डीजल इंजन प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही यह मॉडल्स पेट्रोल वर्जन में भी उपलब्ध है। यह नए नियम सरकार पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखकर ला रही है।

होंडा डीजल कार BS-VI इंजन अपडेट

होंडा का मानना है कि डीजल इंजन की मांग इतनी जल्द ही नहीं खत्म होने वाली है और इसलिए कंपनी इंजन को अपडेट करके लाना चाह रही है। कीमतों के बढ़ने से डीजल मॉडल्स आम लोगों की पहुंच से बाहर हो जाएंगे।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda to continue selling diesel models in India. Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 13, 2019, 12:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X