होंडा सिविक 2019 भारत में हुयी लॉन्च - जानिए कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन के बारें में

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने आल-न्यू 2019 सिविक सेडान भारत में लॉन्च की है। भारत में लॉन्च हुयी नई सिविक की कीमत 17.69 लाख रुपयें एक्स -शोरूम है। होंडा सिविक ने 6 सालों बाद भारत में वापसी की है, भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टोयोटा कोरोला, स्कोडा ऑक्टाविया और हुंडई एलांट्रा से रहेगा।

होंडा सिविक 2019 भारत में हुयी लॉन्च - जानिए कीमत, फीचर्स , स्पेसिफिकेशन के बारें में

2019 होंडा सिविक स्पेसिफिकेशन

भारत में नई होंडा सिविक दो इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। पहला 1.8 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन, जिस पर eighth-gen सिविक इंजन के मुकाबले काफी काम किया गया है। होंडा सिविक का पेट्रोल इंजन 6500 आरपीएम पर 139 बीएचपी व 4,300 आरपीएम पर 174 एनएम का टार्क प्रदान करता है। सिविक पेट्रोल इंजन केवल CVT आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है व ARAI सर्टिफाइड 16.5 किलोमीटर/लीटर का माइलेज प्रदान करता है।

होंडा सिविक 2019 भारत में हुयी लॉन्च - जानिए कीमत, फीचर्स , स्पेसिफिकेशन के बारें में

दूसराइंजन, 1.6 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है यह 4,000 आरपीएम पर 118 बीएचपी व 2,000 आरपीएम पर 300 एनएम का टार्क प्रदान करता है। यह 6 मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है, होंडा सिविकडीजल 26.8 किमी/ली. का माइलेज प्रदान करता है जो कि इस क्लास की कारों में सबसे अधिक है।

नई होंडा सिविक 4,656mm लम्बी, 1,799mm चौड़ी तथा 1,433mm ऊँची है। इस कार का व्हीलबेस 2700mm लंबा है। होंडा ने 10th-generation सिविक में राइड हाइट को 20 mm तक बढ़ा दिया है, जिससे नई सिविक का ग्राउंड क्लीयरेंस 171mm हो गया है। नई सिविक में 430 लीटर बूट तथा 47 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है।

होंडा सिविक 2019 भारत में हुयी लॉन्च - जानिए कीमत, फीचर्स , स्पेसिफिकेशन के बारें में

2019 होंडा सिविक डिजाइन एवं फीचर्स

नई सिविक 10th जनरेशन होंडा सेडान की फेसलिफ्टेड वर्जन है और इसका डिजाइन भी काफी आकर्षक है। इस कार के आगे व बीच में होंडा बैज के साथ बड़ा क्रोम ग्रिल भी लगाया गया है। यह ग्रिल एलईडी हेड लैम्प्स तक जाती है। आगे के बंपर्स फ्रंट एन्ड को पॉइण्टी लुक देते है, क्रोम के साथ एलईडी फॉग लैंप आकर्षक दिखते है।

होंडा सिविक 2019 भारत में हुयी लॉन्च - जानिए कीमत, फीचर्स , स्पेसिफिकेशन के बारें में

साइड्स से देखने पर इसका डिजाइन बहुत ही सुन्दर है और टेपरिंग रूफ बूट की तरफ कर्व्ड होने पर इसे और बेहतर बनाते है। व्हील आर्क्स 17 इंच के एलाय व्हील के साथ जंचते है, कार में योकोहामा के 215 /50 R17 टायर लगे हुए है।

सिविक के पिछले भाग में सी-शेप्ड एलईडी टेल लाइट्स लगाए गए है जो कार को एक अलग लुक देते है, एक और फीचर जो ध्यान खीचता है वह इसका रियर विंडस्क्रीन है। इसके रियर बम्पर पर क्रोम की स्ट्रिप लगी हुयी है जो इसके निचले भाग को बीच में जोड़ती है।

सिविक के भीतरी भाग को पूरी तरह से ब्लैक इंटीरियर दिया गया है। इसके सीटों को आइवरी लेदर से बनाया गया है। 7 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन काफी अच्छा है तथा इसमें एप्पल प्ले , एंड्राइड ऑटो के साथ ब्लूटूथ, यूएसबी व ऑक्स कनेक्टिविटी की सुविधा दी गयी है। इंफोटेनमेंट सिस्टम क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम को भी कंट्रोल कर सकता है और यह 160 वॉट 8 स्पीकर से जुड़ा हुआ है।

होंडा सिविक 2019 भारत में हुयी लॉन्च - जानिए कीमत, फीचर्स , स्पेसिफिकेशन के बारें में

होंडा सिविक में सुरक्षा का भी खासा ध्यान रखा गया है। इस कार में EBD के साथ ABS, 6 एयर बैग्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ब्रेक असिस्ट, आटोमेटिक ब्रेक होल्ड, ISOFIX माउंट और हिल स्टार्ट असिस्ट दिया गया है। इस कार में रियर व्यू कैमरा तथा रियर व्यू पार्किंग सेंसर दिया गया है तथा दोनों का आउटपुट इंफोटेनमेंट डिस्प्ले पर भी देखा जा सकता है।

नई 2019 होंडा सिविक प्लैटिनम वाइट पर्ल, रेडियंट रेड मेटालिक, मॉडर्न स्टील मेटालिक, लूनर सिल्वर मेटालिक व गोल्डन ब्राउन मेटालिक रंगों में उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Japanese carmaker Honda has launched the all-new 2019 Civic sedan in India. Prices for the newly launched 2019 Honda Civic for India start at Rs lakh ex-showroom (Delhi). read in hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X