होंडा की कारों की कीमत जुलाई से बढ़ेगी, कंपनी ने दिए संकेत

होंडा भारत में जल्द ही अपनी कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी करने वाला है। कंपनी के अधिकारी ने संकेत दिए है कि आगामी जुलाई ने कंपनी वाहनों की कीमत में वृद्धि कर सकता है तथा इसका कारण बढ़ते खर्च है।

होंडा कार न्यू प्राइस बढ़े कीमत में वृद्धि जुलाई

होंडा अपनी कारों की कीमत जुलाई में 1.2 प्रतिशत की बढ़त करने वाला है। वर्तमान में कंपनी भारत में ब्रियो हैचबैक से लेकर अकॉर्ड हाइब्रिड प्रीमियम सेडान तक की कार भारत में बेच रहा है तथा होंडा सिटी, अमेज बाजार में बहुत लोकप्रिय कार है।

होंडा कार न्यू प्राइस बढ़े कीमत में वृद्धि जुलाई

होंडा कार के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट राजेश गोयल ने कहा है कि हम अपनी कारों की कीमत जुलाई से बढ़ाने पर काम कर रहे है। इसका कारण बताते उन्हें हुए कहा कि पिछले कुछ महीने में रॉ मटेरियल की कीमत बहुत बढ़ी है और इसका अतिरिक्त खर्च कंपनी वहन कर रही थी।

होंडा कार न्यू प्राइस बढ़े कीमत में वृद्धि जुलाई

लेकिन इसे होंडा अब ग्राहकों के ऊपर लाना चाहती है। साथ ही कीमत में बढ़त की एक वजह नए सेफ्टी अपडेट भी है। होंडा धीरे धीरे अपनीं सभी कारों को नए सेफ्टी फीचर्स के साथ उतार रही है। हाल ही में कंपनी ने सिटी को नए सेफ्टी फीचर्स के साथ लाया है।

होंडा कार न्यू प्राइस बढ़े कीमत में वृद्धि जुलाई

यह दूसरी बार है जब कंपनी कारों की कीमत में इजाफा कर रही है। फरवरी में होंडा ने कारों की कीमत में 10,000 रुपयें तक की वृद्धि की थी। लगातार बढ़ती सामनों की कीमत व अपडेटेड इंजन, नए सेफ्टी फीचर्स लाने से कंपनियों पर कीमत का दबाव पड़ रहा है।

होंडा कार न्यू प्राइस बढ़े कीमत में वृद्धि जुलाई

पिछले कुछ महीनों में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स सहित अधिकतर कंपनियों ने कारों की कीमत में वृद्धि की है। कंपनिया इसका कारन बढ़ते इनपुट कॉस्ट व नए अपडेट को बता रही है। हालांकि इस कारण कारों की बिक्री में गिरावट भी देखने को मिली है।

होंडा कार न्यू प्राइस बढ़े कीमत में वृद्धि जुलाई

होंडा आने वाले दिनों में जैज फेसलिफ्ट को भारत में उतारने वाली है तथा इसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा चुका है। उम्मीद की जा रही है इसे दिवाली के समय लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की नई होंडा सिटी को भी हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

होंडा कार न्यू प्राइस बढ़े कीमत में वृद्धि जुलाई

लेकिन यह अपने शुरूआती चरण में है तथा इसे अगले साल तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी एसयूवी सेगमेंट में भी अपनी पकड़ बनाना चाहती है इसलिए भारतीय बाजार में एक नई एसयूवी HR-V को लॉन्च करने जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda Cars plans to increase vehicle prices by up to 1.2% from July. Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 17, 2019, 10:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X