होंडा सिटी, सिविक, सीआरवी अब लीज में होंगे उपलब्ध, कंपनी ने भारत में शुरु की योजना

होंडा ने भारत में नए ग्राहक बढ़ाने के लिए अपने लोकप्रिय मॉडल सिटी, सिविक तथा सीआरवी को लीज विकल्प के साथ उपलब्ध कराया है। कंपनी की इन कारों पर अब आप लीज के रूप में लेकर चला सकते है।

होंडा कार लीज प्राइस सिटी सिविक सीआरवी उपलब्ध जानकारी

होंडा ने ओरिक्स कंपनी की साथ मिलकर यह स्कीम लायी है जिसके तहत कॉर्पोरेट, बिजनेसमैन, सेल्फ एम्प्लॉयड तथा सभी प्रकार के कर्मचारी सिटी, सिविक तथा सीआरवी जैसी कारों को लीज पर ले सकते है।

होंडा कार लीज प्राइस सिटी सिविक सीआरवी उपलब्ध जानकारी

पिछले कुछ समय में भारत में वाहन को लीज तथा सब्सक्रिप्शन पर लेने का चलन बहुत ही बढ़ा है जिस वजह से अब कार निर्माता कंपनियां भी इस क्षेत्र में आ रही है। अब होंडा ने भी कार लीज के क्षेत्र में कदम रख दिया है।

होंडा कार लीज प्राइस सिटी सिविक सीआरवी उपलब्ध जानकारी

इन दिनों ऑटो इंडस्ट्री की हालत बहुत ही खराब चल रही है तथा नई कारों की बिक्री में बहुत कमी आयी है इस वजह से कंपनियां ग्राहक जोड़ने के नई तरीके तलाश कर रही है, जिसमें लीजिंग या रेंटल का तारिक बहुत ही कारगर है।

होंडा कार लीज प्राइस सिटी सिविक सीआरवी उपलब्ध जानकारी

एक नई कार खरीदने की बजाये कार को लीज पर लेना एक बेहतर कदम है जिस वजह से कार कंपनियां सही ग्राहकों तक पहुंचने के लिए यह कदम उठा रही है।

होंडा कार लीज प्राइस सिटी सिविक सीआरवी उपलब्ध जानकारी

होंडा कार के सेल्स व मार्केटिंग के डायरेक्टर राजेश गोयल ने इस अवसर पर कहा कि "कार लीजिंग ऑफर आसानी से नए वाहनों को लेने का मौका देती है तथा ग्राहक कार को खरीदे बिना इसका मजा ले सकते है।"

होंडा कार लीज प्राइस सिटी सिविक सीआरवी उपलब्ध जानकारी

होंडा की कार को लीज में इंश्योरेंस प्लान, मेंटेनेंस पैकेज, टैक्स मैनेजमेंट तथा जरुरत के अनुसार अनुमानित रेंट शामिल है। जिस वजह से कंपनी की कार लीज लेने पर ग्राहकों को किसी बात की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी।

होंडा कार लीज प्राइस सिटी सिविक सीआरवी उपलब्ध जानकारी

बतातें चले कि अगस्त 2019 में होंडा की बिक्री में 51 प्रतिशत की कमी आयी है, कंपनी की बिक्री अगस्त 2018 के 17,020 यूनिट के मुकाबले पिछले महीने सिर्फ 8291 यूनिट ही रह गयी है।

होंडा कार लीज प्राइस सिटी सिविक सीआरवी उपलब्ध जानकारी

ऐसे में होंडा को नए ग्राहक बनाने के लिए इस तरह के वैकल्पिक योजना लाने की जरुरत ही थी। आगामी त्योहारी सीजन को देखते यह और भी जरुरी हो गया था, इससे नए ग्राहक जुड़ सकते है।

होंडा कार लीज प्राइस सिटी सिविक सीआरवी उपलब्ध जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

होंडा की बिक्री पिछले कुछ समय से गिर रही है तथा कंपनी जल्द ही कोई कार भी नहीं लॉन्च करने वाली है। ऐसे में कार लीज का विकल्प बहुत ही अच्छा है, भारत में इसका चलान भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda City, Civic, CRV leasing option launched in India. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, September 10, 2019, 15:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X