गूगल में 2019 में इस कार को किया गया सबसे अधिक सर्च, देखें पूरी लिस्ट

देश में गूगल में 2019 में सबसे अधिक सर्च की गयी कार मॉडलों की लिस्ट आ गयी है। भारत में गूगल में इस साल मारुति बलेनो सबसे अधिक सर्च की गयी कार बन गयी है।

आइये जानते है दस सबसे अधिक सर्च की गयी कार के बारें में:

10. टोयोटा ग्लैंजा

टोयोटा ने मारुति की बलेनो का रिबैज वर्जन ग्लैंजा के रूप में उतारा है तथा इसे भारतीय बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। टोयोटा ग्लैंजा को 7.22 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है तथा बाजार में मारुति बलेनो, हुंडई एलीट आई20, होंडा जैज जैसे वाहनों को टक्कर देती है।

गूगल 2019 टॉप कार सर्च: मारुति बलेनो एमजी हेक्टर किया सेल्टोस हुंडई वेन्यू जानकारी

9. हुंडई ग्रैंड आई10

हुंडई ग्रैंड आई 10 का नया वरिएंट नियोस बाजार में इस साल लॉन्च किया गया है जिसे 5 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। ग्रैंड आई10 नवंबर महीने में कंपनी की दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल रही है, इस बारें में अधिक पढ़े

8. रेनॉल्ट ट्राइबर

इस साल रेनॉल्ट की बिक्री को बेहतरीन तरीके से बढ़ाने में ट्राइबर एमपीवी का बड़ा हाथ रहा है। रेनॉल्ट ट्राइबर को 4.95 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है, जिस वजह से सिर्फ कुछ ही महीनों में इसकी बिक्री 18,000 यूनिट के पार हो गयी है। इस बारें में अधिक पढ़े

7. होंडा सिविक

2019 होंडा सिविक को इस साल लॉन्च किया गया है। इस कई बदलावों के साथ लाया गया है, यह देश में ड्राइविंग के दीवानों के बीच बहुत लोकप्रिय है। नई जनरेशन होंडा सिविक का पूरा रिव्यू यहां पढ़े

6. किया सेल्टोस

किया सेल्टोस इस साल देश की सबसे चर्चित कारों में से एक रही है। मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में सेल्टोस ने अपनी बादशाहत बना ली है। किया मोटर्स ने सेल्टोस एसयूवी को 9.69 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया है, लेकिन अगले साल से इसकी कीमत बढ़ने वाली है, इस बारें में अधिक पढ़े

5. महिंद्रा एक्सयूवी300

महिंद्रा एक्सयूवी300 को कंपनी ने इस साल बाजार में उताराहै तथा कंपनी ने लिए यह अच्छी बिक्री कर रही है। महिंद्रा एक्सयूवी300 को हाल ही में पेट्रोल बीएस-6 इंजन के साथ 8.30 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है, इस बारें में अधिक पढ़े

Most Read:गूगल में 2019 में इस बाइक को किया गया सबसे अधिक सर्च, देखें पूरी लिस्टMost Read:गूगल में 2019 में इस बाइक को किया गया सबसे अधिक सर्च, देखें पूरी लिस्ट

4. एमजी हेक्टर

एमजी मोटर ने भारत की पहली इंटरनेट कार हेक्टर एसयूवी को इस साल के मध्य में बाजार में लाया है। एमजी हेक्टर वर्तमान में अपने सेगमेंट में खूब बिक्री कर रही है, इसे 12.18 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। इसकी नवंबर की बिक्री के बारें में अधिक पढ़े

Most Read: ये है दुनिया की सबसे छोटी सैंट्रो कार, पुलिस वालों ने भी की इस मॉडिफाइड कार की तारीफMost Read: ये है दुनिया की सबसे छोटी सैंट्रो कार, पुलिस वालों ने भी की इस मॉडिफाइड कार की तारीफ

3. टोयोटा फॉर्च्यूनर

टोयोटा फॉर्च्यूनर का इस लिस्ट में आना थोड़ा चौंकाता जरूर है लेकिन यह देश के लोगों के बीच एक लोकप्रिय एसयूवी है। कंपनी ने टोयोटा फॉर्च्यूनर के दस साल पूरे होने पर टीआरडी वर्जन 33.85 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है, इस बारें में अधिक पढ़े

Most Read: एमजी हेक्टर के ग्राहक ने कार में बंधवाया गधा, कहा यह कार इंसानों के लायक नहींMost Read: एमजी हेक्टर के ग्राहक ने कार में बंधवाया गधा, कहा यह कार इंसानों के लायक नहीं

गूगल 2019 टॉप कार सर्च: मारुति बलेनो एमजी हेक्टर किया सेल्टोस हुंडई वेन्यू जानकारी

2. हुंडई वेन्यू

हुंडई वेन्य को इस साल से 6.50 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। उच्च ही महीने में यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडल बन गयी थी, वर्तमान में इसकी बुकिंग 1 लाख के पार चली गयी है तथा बिक्री भी 50 हजार के पार हो गयी है। इस बारें में अधिक पढ़े

गूगल 2019 टॉप कार सर्च: मारुति बलेनो एमजी हेक्टर किया सेल्टोस हुंडई वेन्यू जानकारी

1. मारुति सुजुकी बलेनो

मारुति सुजुकी बलेनो के फेसलिफ्ट को जनवरी 2019 में लाया गया था तथा यह कंपनी की पहली बीएस-6 अनुसरित वाहन भी थी। यह प्रीमियम हैचबैक 5.59 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है, यह देश की सबसे तेज बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक बन गयी है। इस बारें में अधिक पढ़े।

गूगल 2019 टॉप कार सर्च: मारुति बलेनो एमजी हेक्टर किया सेल्टोस हुंडई वेन्यू जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

मारुति बलेनो कंपनी की सबसे लोकप्रिय है लेकिन कंपनी की अन्य किसी भी मॉडल का लिस्ट में ना होना थोड़ा चौकाता जरूर है। किया सेल्टोस, एमजी हेक्टर, हुंडई वेन्यू, रेनॉल्ट ट्राइबर जैसे नई कार भी लिस्ट में शामिल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Here Are The Most Searched Cars On Google In 2019. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, December 12, 2019, 13:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X