जिली ग्रुप ने लॉन्च किया एक नया इलेक्ट्रिक कार ब्रांड ज्योमेट्री, टेस्ला को देगा कड़ी टक्कर

जिली ऑटो ग्रुप ने एक नई इलेक्ट्रिक कार ब्रांड ज्योमेट्री लॉन्च किया है तथा ब्रांड की पहली कार ज्योमेट्री A को पेश भी किया है। ज्योमेट्री एक नई इलेक्ट्रिक कार ब्रांड है तथा जिली का दावा है कि यह उनकी 'हाई एंड प्योर इलेक्ट्रिक ब्रांड' है।

जिली ग्रुप ने लॉन्च किया एक नया इलेक्ट्रिक कार ब्रांड ज्योमेट्री, टेस्ला को देगा कड़ी टक्कर

यह नई ज्योमेट्री ब्रांड वोलवो तथा लोटस जैसी जिली की अन्य सहायक कंपनियों के साथ जिली की अम्ब्रेला के तहत चलाई जायेगी। जिली ऑटो ग्रुप के लिए ज्योमेट्री एक ब्रांड के रूप में बहुत ही सहायक होगी क्योकि भविष्य में इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ जायेगी।

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

जिली ग्रुप ने लॉन्च किया एक नया इलेक्ट्रिक कार ब्रांड ज्योमेट्री, टेस्ला को देगा कड़ी टक्कर

जिली ऑटो ग्रुप के लिए अपने प्रतिस्पर्धियों के खिलाफ यह सबसे बड़ा फैक्टर होगा कि उनके पास एक ऐसा ब्रांड है जो सिर्फ इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करती है। इस ब्रांड के तहत पहली कार का नाम 'A' रखा गया है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

जिली ग्रुप ने लॉन्च किया एक नया इलेक्ट्रिक कार ब्रांड ज्योमेट्री, टेस्ला को देगा कड़ी टक्कर

ज्योमेट्री A को यूरोपियन स्टाइलिंग दिया गया है। सामने हिस्से में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप्स लगाए गए है। बंपर एरिया को बड़ा रखा गया है तथा हेक्सागोनल एयर डैम लगाया गया है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

जिली ग्रुप ने लॉन्च किया एक नया इलेक्ट्रिक कार ब्रांड ज्योमेट्री, टेस्ला को देगा कड़ी टक्कर

ज्योमेट्री A को दो वैरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है। इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट में 51.9 kWh बैटरी तथा लॉन्ग रेंज मॉडल में 61.9 kWk लिथियम बैटरी का प्रयोग किया गया है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह रोचक खबरें

जिली ग्रुप ने लॉन्च किया एक नया इलेक्ट्रिक कार ब्रांड ज्योमेट्री, टेस्ला को देगा कड़ी टक्कर

ज्योमेट्री का यह दावा है कि इसका स्टैंडर्ड वैरिएंट पूर्ण चार्ज बैटरी होने पर 410 किलोमीटर का तथा लॉन्ग रेंज वैरिएंट 500 किलोमीटर का अधिकतम सफर तय कर सकता है।

Most Read: पढ़िए नई कारों के रिव्यू

जिली ग्रुप ने लॉन्च किया एक नया इलेक्ट्रिक कार ब्रांड ज्योमेट्री, टेस्ला को देगा कड़ी टक्कर

इसका इंजन 161 बीएचपी का पॉवर तथा 350 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसकी परफॉर्मेंस भी अच्छी है तथा यह सिर्फ 8.8 सेकंड में 0 से 100 की गति प्राप्त कर लेता है। इसकी बैटरी सिर्फ 30 मिनट में 30 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

जिली ग्रुप ने लॉन्च किया एक नया इलेक्ट्रिक कार ब्रांड ज्योमेट्री, टेस्ला को देगा कड़ी टक्कर

ज्योमेट्री A सिर्फ अभी पहली कार है। ज्योमेट्री 2025 के पहले अभी 10 और कारें लांच करने वाला है तथा यह मॉडल्स हैचबैक, सेडान, एसयूवी जैसे सभी सेग्मेंट्स में उतारे जाएंगे।

Most Read: पढ़िए इन शानदार मॉडिफाई कारों के बारें में

Most Read Articles

Hindi
English summary
Geely Auto Group has launched the Geometry electric car brand and also displayed its first car — The Geometry A. Read In Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X