ऑटो सेल्स सिंतबर 2019: बीते महीने बिक्री में 23.69 प्रतिशत की गिरावट

देश में सिंतबर 2019 में कारों की बिक्री लिस्ट आ गयी है। देश में सिंतबर महीने चार पहिया वाहनों की बिक्री में 23.69 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। त्योहारी सीजन के बाद भी बिक्री में कोई बढ़त नहीं आयी है।

ऑटो सेल्स सिंतबर 2019: बीते महीने बिक्री में 23.69 प्रतिशत की गिरावट

बतातें चले कि सिंतबर महीने में देश में 2,23,317 यूनिट वाहन की बिक्री की गयी है जबकि पिछले साल इस दौरान 2,92,660 यूनिट की बिक्री की गयी थी। पिछले कई महीनों से बिक्री में यह गिरावट चल रही है।

ऑटो सेल्स सिंतबर 2019: बीते महीने बिक्री में 23.69 प्रतिशत की गिरावट

कुल चार पहिया वाहनों में पैसेंजर कारों की बिक्री में 30 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है। पैंसेजर वाहनों की बिक्री में गिरावट का यह 11वां महीना है। सिंतबर 2019 में 8,15,157 यूनिट की बिक्री की गयी है जबकि 2018 में इस महीने में 11,69,497 यूनिटकि बिक्री की गयी थी।

ऑटो सेल्स सिंतबर 2019: बीते महीने बिक्री में 23.69 प्रतिशत की गिरावट

हालांकि देश के ऑटो बाजार के लिए यूटिलिटी वाहन सेगमेंट थोड़ी राहत लेकर आया है लेकिन इस सेगमेंट की बिक्री में भी पिछले महीने 3.78 प्रतिशत की गिरावट आयी है।

ऑटो सेल्स सिंतबर 2019: बीते महीने बिक्री में 23.69 प्रतिशत की गिरावट

यूटिलिटी वाहन सेगमेंट में सिंतबर 2019 में 4,46,847 यूनिट की बिक्री की गयी है जबकि बीते साल सिंतबर में 4,64,393 यूनिट बेचीं गयी थी। पिछले कुछ महीने में देश में कई नए यूटिलिटी वाहन लॉन्च हुए है जिस वजह से इसकी बिक्री अच्छी बनी रही है।

ऑटो सेल्स सिंतबर 2019: बीते महीने बिक्री में 23.69 प्रतिशत की गिरावट

लेकिन वहीं वैन सेगमेंट ने बिक्री में ऑटो जगत को निराश किया है। वैन सेगमेंट में सिंतबर में 35.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,247 यूनिट की बिक्री की गयी है जबकि पिछले साल समान महीने में 1,10,389 यूनिट बेचे गए थे।

ऑटो सेल्स सिंतबर 2019: बीते महीने बिक्री में 23.69 प्रतिशत की गिरावट

त्योहारी सीजन में भी कारों की बिक्री में गिरावट जारी है जिससे कार निर्माता कंपनियों को थोड़ी निराशा जरूर हुई है। हालांकि कंपनियां अब भी बिक्री में बढ़त की उम्मीद कर रही है।

Most Read: टॉप सेलिंग कार सिंतबर 2019: मारुति सुजुकी की कारों का दबादबा बढ़ा, हुंडई भी है दौड़ मेंMost Read: टॉप सेलिंग कार सिंतबर 2019: मारुति सुजुकी की कारों का दबादबा बढ़ा, हुंडई भी है दौड़ में

ऑटो सेल्स सिंतबर 2019: बीते महीने बिक्री में 23.69 प्रतिशत की गिरावट

देश में पिछले दस महीने से चार पहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट जारी है तथा यह थमने का नाम ही नहीं ले रही है। इससे उबरने के लिए कार कंपनियां भी कई तरह के डिस्काउंट व ऑफर भी दे रही है।

Most Read: टॉप सेलिंग एसयूवी सिंतबर 2019: मारुति विटारा ब्रेजा ने मारी बाजी, आयी पहले नंबर परMost Read: टॉप सेलिंग एसयूवी सिंतबर 2019: मारुति विटारा ब्रेजा ने मारी बाजी, आयी पहले नंबर पर

ऑटो सेल्स सिंतबर 2019: बीते महीने बिक्री में 23.69 प्रतिशत की गिरावट

लेकिन इसके बावजूद बिक्री में कोई खास फर्क नहीं आया है। एंट्री लेवल कारों के सेगमेंट बिक्री में सुस्ती से सबसे अधिक प्रभावित हुई है तथा अभी तक इसके बेहतर होने के आसार नहीं लग रहे है।

Most Read: टॉप सेलिंग एमपीवी सितंबर 2019: रेनॉल्ट ट्राइबर दे रही मारुति अर्टिगा को कड़ी टक्करMost Read: टॉप सेलिंग एमपीवी सितंबर 2019: रेनॉल्ट ट्राइबर दे रही मारुति अर्टिगा को कड़ी टक्कर

ऑटो सेल्स सिंतबर 2019: बीते महीने बिक्री में 23.69 प्रतिशत की गिरावट

ड्राइवस्पार्क के विचार

सिंतबर में चार पहिया वाहनों की बिक्री ने फिर से कार निर्माता कंपनियों को निराश किया है लेकिन यह अगस्त के मुकाबले थोड़ी बेहतर हुई है। आने वाले महीनों में इसके धीरे-धीरे बेहतर होने की उम्मीद है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Auto Sales Down 23.69 Per Cent in September 2019. Read in Hindi.
Story first published: Friday, October 11, 2019, 13:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X