फोर्ड फिगो फेसलिफ्ट 2019 का लॉन्च से पहले हुआ खुलासा

फोर्ड इंडिया अपनी नई कार फिगो फेसलिफ्ट बाजार में उतारने के लिए पूरी तरह से तैयार है तथा इसका लॉन्च 15 मार्च को रखा गया है लेकिन उससे पहले ही इस अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर नई फिगो फेसलिफ्ट की तस्वीरें जारी कर दी है।

लॉन्च से पहले फोर्ड फिगो फेसलिफ्ट 2019 वैरिएंट का हुआ खुलासा

इंडिया-स्पेक फोर्ड फिगो Ka+ (फिगो का यूरोपियन नाम) से मिलता जुलता है जिसे पिछले साल पेश किया गया था। नई फोर्ड फिगो फेसलिफ्ट में अपडेटेड फ्रंट हनीकांब ग्रिल लगाया गया है व हेडलैम्प्स को रिडिजाइन किया गया है साथ ही 15 इंच का अलॉय व्हील का प्रयोग किया गया है।

फोर्ड फिगो फेसलिफ्ट 2019 तीन ट्रिम एम्बिएंट, टाइटेनियम तथा टाइटेनियम BLU में पेश किया जाएगा। फिगो फोर्ड फेसलिफ्ट के टॉप-स्पेक BLU ट्रिम में अतिरिक्त कॉस्मेटिक फीचर्स जैसे कॉन्ट्रास्टिंग रूफ, ब्लैकड आउट फ्रंट ग्रिल, इंटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर तथा नई डिजाइन की हुई अलॉय व्हील्स जोड़े गए है।

लॉन्च से पहले फोर्ड फिगो फेसलिफ्ट 2019 वैरिएंट का हुआ खुलासा

नई फोर्ड फिगो के इंटीरियर में भी कई अपडेट किये गए है। फोर्ड फिगो फेसलिफ्ट में अपडेटेड डैशबोर्ड तथा अपडेटेड अस्पायर कॉम्पैक्ट सिडान लगाया गया है।

फीचर्स के मामलें में नई फोर्ड फिगो फेसलिफ्ट में की-लेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, आटोमेटिक हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर्स तथा एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो व फोर्ड के नये SYNC3 सिस्टम के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। सुरक्षा के लिये कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम तथा 6 एयरबैग्स दिए गए है।

लॉन्च से पहले फोर्ड फिगो फेसलिफ्ट 2019 वैरिएंट का हुआ खुलासा

नई फोर्ड फिगो फेसलिफ्ट 2019 तीन इंजन दो पेट्रोल व एक डीजल के साथ उपलब्ध कराई जायेगी। पेट्रोल वैरिएंट में फोर्ड का नया 1.2 लीटर इंजन लगा रहेगा जो 96 बीएचपी का पॉवर प्रदान करेगा तथा इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स भी लगाया जाएगा। टॉप-स्पेक वैरिएंट में फोर्ड का 1.5 लीटर इंजन लगाया जाएगा जो 123 बीएचपी का पावर प्रदान करेगा व इसमें 6 स्पीड टार्क कनवर्टर आटोमेटिक ट्रांसमिशन भी लगा रहेगा।

डीजल वैरिएंट में भी 1.5 लीटर इंजन लगा रहेगा जो 100 बीएचपी का पावर प्रदान करेगा व इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स भी लगाए जाएंगे। फोर्ड फिगो फेसलिफ्ट 2019 की रिव्यु जानने के लिए जुड़े रहे, यह जल्द ही उपलब्ध होगी।

लॉन्च से पहले फोर्ड फिगो फेसलिफ्ट 2019 वैरिएंट का हुआ खुलासा

फोर्ड फिगो फेसलिफ्ट 2019 पर ड्राइवस्पार्क के विचार

फोर्ड फिगो हैचबैक भारत में सबसे पहले 2015 में लॉन्च किया गया था। भारत में लॉन्च होने के चार साल बाद यह इसका पहला बड़ा फेसलिफ्ट अपडेट होगा। फोर्ड नई फिगो फेसलिफ्ट की कीमतों को प्रतिस्पर्धी रखेगा ताकि वह बाजार में मौजूद मारुती स्विफ्ट एवं फॉक्सवैगन पोलो को बाजार में कड़ी टक्कर दे सके।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #फोर्ड #ford
English summary
Ford India is all set to introduce its new Figo facelift in the market. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X