फोर्ड की कारों में अब होगी अलेक्सा पर्सनल असिस्टेंट की भी सुविधा, अमेजन से की साझेदारी

फोर्ड अपनी कारों के इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए अभी तक माइक्रोसॉफ्ट के SYNC सिस्टम का प्रयोग कर रहा था लेकिन अब कंपनी अमेजन के अलेक्सा पर्सनल असिस्टेंट सुविधा का प्रयोग करेगी।

फोर्ड की कारों में अब होगी अलेक्सा पर्सनल असिस्टेंट की भी सुविधा, अमेजन से की साझेदारी

कार निर्माता कंपनिया बेहतर और नए फीचर्स अपनी कारों में जोड़ रही है। अभी तक ज्यादातर कारों में एंड्रॉइड ऑटो व एप्पल कारप्ले की सुविधा दी जाती थी लेकिन फोर्ड एक बड़ा बदलाव लाते हुए अपनी कारों में अलेक्सा पर्सनल असिस्टेंट का फीचर दे सकती है।

फोर्ड की कारों में अब होगी अलेक्सा पर्सनल असिस्टेंट की भी सुविधा, अमेजन से की साझेदारी

फोर्ड और अमेजन ने इस सुविधा के लिए साझीदारी की है। यह नया और अपनी तरह की पहली ऐसी फीचर है जो फोर्ड की कारों में उपलब्ध कराई जायेगी। हालाँकि फोर्ड की कारों में माइक्रोसॉफ्ट के SYNC सिस्टम लगे ही रहेंगे।

फोर्ड की कारों में अब होगी अलेक्सा पर्सनल असिस्टेंट की भी सुविधा, अमेजन से की साझेदारी

फोर्ड की कारों में अलेक्सा सिस्टम को SYNC3 सिस्टम से ही जोड़ कर उपयोग किया जायेगा। SYNC3 सिस्टम, माइक्रोसॉफ्ट के एप्पलिंक पर आधारित है। अभी SYNC3 सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो व एप्पल कारप्ले को ही सपोर्ट करता है।

फोर्ड की कारों में अब होगी अलेक्सा पर्सनल असिस्टेंट की भी सुविधा, अमेजन से की साझेदारी

सूत्रों के मुताबिक अमेजन अलेक्सा आधारित उपकरणों में नयी भाषाओं को जोड़ रहा है, उम्मीद की जा रही है कि इसमें भारतीय भाषाओं को भी जोड़ा जाएगा। जिससे कयास लगाए जा रहे है कि फोर्ड यह सुविधा ग्लोबल स्तर पर सभी कारों में ला सकती है।

फोर्ड की कारों में अब होगी अलेक्सा पर्सनल असिस्टेंट की भी सुविधा, अमेजन से की साझेदारी

अमेजन के अलेक्सा पर्सनल असिस्टेंट को जोड़े जाने के बाद SYNC3 सिस्टम के द्वारा एमरजेंसी कॉल, स्मार्ट होम डिवाइस को कंट्रोल, वाईफाई हॉटस्पॉट, ट्रैफिक की जानकारी जैसे सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है।

फोर्ड की कारों में अब होगी अलेक्सा पर्सनल असिस्टेंट की भी सुविधा, अमेजन से की साझेदारी

फोर्ड SYNC3 सिस्टम अभी भी एंड्रॉइड ऑटो व एप्पल कारप्ले के लिए वॉइस बेस्ड अस्सिस्टेंस प्रदान करता है लेकिन इससे स्मार्ट डिवाइस को कंट्रोल नहीं किया जा सकता है। इसीलिए अलेक्सा पर्सनल असिस्टेंट इतना महत्वपूर्ण है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #फोर्ड #ford
English summary
Ford Cars will get amazon alexa personal assistant. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X