त्योहार के सीजन में इस पांच कार की मांग है सबसे अधिक, किया सेल्टोस से लेकर मारुति अर्टिगा है शामिल

भारत में त्योहारी सीजन में कारों की बिक्री हमेशा अच्छी रहती है लेकिन वर्तमान में भारतीय ऑटो बाजार मंदी के दौर से गुजर रही है। लेकिन इसके बावजूद इन पांच कार की मांग बहुत अच्छी चल रही है।

त्योहार सीजन में पांच कार मांग सबसे अधिक किया सेल्टोस से लेकर मारुति अर्टिगा

आइये जानते है इन पांच कारों के बारें में:

1. किया सेल्टोस

किया सेल्टोस को भारतीय बाजार में बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। सेल्टोस एसयूवी को 50,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हो चुकी है तथा 14,000 से अधिक यूनिट की डिलीवरी की जा चुकी है।

त्योहार सीजन में पांच कार मांग सबसे अधिक किया सेल्टोस से लेकर मारुति अर्टिगा

किया सेल्टोस को भारत में 9.69 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। यह मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली कार भी बन गयी है।

त्योहार सीजन में पांच कार मांग सबसे अधिक किया सेल्टोस से लेकर मारुति अर्टिगा

2. एमजी हेक्टर

एमजी हेक्टर देश की पहली इंटरनेट कार है तथा इस एसयूवी को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। हेक्टर की 28,000 बुकिंग होने के बाद इसकी बुकिंग बंद कर दी गयी थी लेकिन हाल ही में फिर से शुरू की गयी है।

त्योहार सीजन में पांच कार मांग सबसे अधिक किया सेल्टोस से लेकर मारुति अर्टिगा

एमजी हेक्टर ने सिर्फ 10 दिनों में ही 8000 नई बुकिंग प्राप्त कर ली है। कंपनी ने एमजी हेक्टर को सिर्फ 12.18 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है।

त्योहार सीजन में पांच कार मांग सबसे अधिक किया सेल्टोस से लेकर मारुति अर्टिगा

3. हुंडई वेन्यू

हुंडई वेन्यू वर्तमान में देश की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी बन चुकी है। वेन्यू की बुकिंग 75,000 के पार चली गयी है तथा इसकी बिक्री 42,000 के पार हो गयी है।

त्योहार सीजन में पांच कार मांग सबसे अधिक किया सेल्टोस से लेकर मारुति अर्टिगा

हुंडई वेन्यू को सिर्फ 6.5 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। सिर्फ पांच महीने में सी एसयूवी ने हुंडई की बिक्री में बहुत ही योगदान दिया है तथा बाजार में अच्छी पकड़ बना ली है।

त्योहार सीजन में पांच कार मांग सबसे अधिक किया सेल्टोस से लेकर मारुति अर्टिगा

4. रेनॉल्ट ट्राइबर

रेनॉल्ट ट्राइबर को पिछले महीने ही भारतीय बाजार में उतारा गया है। कंपनी की इस पहली कॉम्पैक्ट एमपीवी की मांग बहुत ही अच्छी चल रही है तथा अल्पकाल में ही यह कंपनी की सबसे अधिक मॉडल बन गयी है।

त्योहार सीजन में पांच कार मांग सबसे अधिक किया सेल्टोस से लेकर मारुति अर्टिगा

अपने सेगमेंट में यह वर्तमान में दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है। रेनॉल्ट ट्राइबर को भारत में 4.95 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है, जिस वजह से यह त्योहारी सीजन में इसकी मांग अच्छी चल रही है।

त्योहार सीजन में पांच कार मांग सबसे अधिक किया सेल्टोस से लेकर मारुति अर्टिगा

5. मारुति अर्टिगा

मारुति अर्टिगा का नया जनरेशन कुछ समय पहले ही लाया गया था। अर्टिगा वर्तमान में देश की सबसे अधिक बिकने वाली एमपीवी बन गयी है। यह एमपीवी वर्तमान में 7.55 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है।

त्योहार सीजन में पांच कार मांग सबसे अधिक किया सेल्टोस से लेकर मारुति अर्टिगा

ड्राइवस्पार्क के विचार

देश में सुस्ती के बावजूद यह कारें बहुत ही अच्छी बिक रही है। किया सेल्टोस, हुंडई वेन्यू, एमजी हेक्टर, रेनॉल्ट ट्राइबर नई कारें है जिस वजह से भी ग्राहक इन कारों को खरीदने से नहीं हिचक रहे है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
5 Cars With High Demand This Festive Season. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, October 12, 2019, 14:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X