फरारी रोमा हुई लॉन्च, जानिए इस खूबसूरत स्पोर्ट्स कार से जुड़ी सभी जानकारियां

इटली की कार निर्माता कंपनी फरारी ने अपनी नई सुपरकार फरारी रोमा से पर्दा उठा दिया है। इस कार का नाम इटली के शहर 'रोम' पर रखा गया है।

फरारी रोमा हुई लॉन्च, जानिए इस खूबसूरत स्पोर्ट्स कार से जुडी सभी जानकारियां

नई फरारी रोमा में आकर्षक एलईडी हेडलैंप और डीआरएल लाइट लगाए गए हैं। ग्रिल को कार की बॉडी का रंग दिया गया है। कार में स्लिम एलईडी टेल लाइट, रियर स्पॉइलर, चार एक्सॉस्ट टिप और पांच स्पोक वाले अलॉय-व्हील भी शामिल हैं।

फरारी रोमा हुई लॉन्च, जानिए इस खूबसूरत स्पोर्ट्स कार से जुडी सभी जानकारियां

इंटीरियर के बात करें तो कार के अंदर तीन स्पोक वाला मल्टीपर्पस स्टीयरिंग व्हील लगाया गया है। कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 8.4 इंच का वर्टीकल हेड यूनिट और पैसेंजर डिस्प्ले भी मिलता है।

स्टीयरिंग व्हील का डिजाइन ऐसा है कि ड्राइवर का ध्यान सड़क से नहीं भटकता। क्योंकि सभी जरूरी कंट्रोल्स स्टीयरिंग व्हील पर ही दिए गए हैं इसलिए ड्राइवर को स्टीयरिंग व्हील से हाथ हटाने की जरूरत ही नहीं पड़ती है।

फरारी रोमा हुई लॉन्च, जानिए इस खूबसूरत स्पोर्ट्स कार से जुडी सभी जानकारियां

फरारी रोमा में 3.9 लीटर का वी8 टर्बो इंजन लगाया गया है जो 620 बीएचपी पॉवर और 760 एनएम पीक टॉर्क देता है। यह इंजन 8-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से लैस है जो एसएफ 90 स्टारडले से लिया गया है।

फरारी रोमा की टॉप स्पीड 320 किलोमीटर प्रतिघंट है और 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 3.4 सेकंड का समय लगाती है।

Most Read: 80 साल के इस ड्राइवर के लिए बस चलना नहीं है बड़ा काम, देखें वीडियोMost Read: 80 साल के इस ड्राइवर के लिए बस चलना नहीं है बड़ा काम, देखें वीडियो

फरारी रोमा हुई लॉन्च, जानिए इस खूबसूरत स्पोर्ट्स कार से जुडी सभी जानकारियां

रोमा में लागई गई चेसी को फरारी ने नए मॉडल की कारों में इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया है। रोमा में मॉडुलर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे कार की बॉडी और चेसी को हल्का बनाया गया है। हल्का चेसी होने के बावजूद कार की सेफ्टी से कोई समझौता नहीं किया गया है।

फरारी का दावा है कि रोमा के 70 प्रतिशत पुर्जे बिल्कुल नए तरीके से बनाए गए हैं। रोमा के वजन और पॉवर का अनुपात इस सेगमेंट की कार में सबसे बेहतर है जिससे यह कार कंट्रोल और रिस्पांस के मामले में काफी बढ़िया प्रदर्शन करती है।

Most Read: एक्ट्रेस दिशा पटानी ने खरीदी लैंड रोवर की ये दमदार एसयूवी, जानिये क्या है खुबियांMost Read: एक्ट्रेस दिशा पटानी ने खरीदी लैंड रोवर की ये दमदार एसयूवी, जानिये क्या है खुबियां

फरारी रोमा हुई लॉन्च, जानिए इस खूबसूरत स्पोर्ट्स कार से जुडी सभी जानकारियां

फरारी का दावा है कि रोमा के 70 प्रतिशत पुर्जे बिल्कुल नए तरीके से बनाए गए हैं। रोमा के वजन और पॉवर का अनुपात इस सेगमेंट की कार में सबसे बेहतर है जिससे यह कार कंट्रोल और रिस्पांस के मामले में काफी बढ़िया प्रदर्शन करती है।

कार की सीटिंग 2+ है, ऐसे में ये ड्राइवर और पैसेंजर के लिए अगली दो सीट्स के साथ पीछे के हिस्से में दो छोटी सीट्स के साथ आती है। ये जगह लगेज रखने या बच्चों के बैठने के लिए उपयोग हो सकती है।

Most Read: बाइक में दिए जाने वाले ये सेफ्टी फीचर्स हैं बहुत जरूरी, जानिए कैसे बचाते हैं आपकी जानMost Read: बाइक में दिए जाने वाले ये सेफ्टी फीचर्स हैं बहुत जरूरी, जानिए कैसे बचाते हैं आपकी जान

फरारी रोमा हुई लॉन्च, जानिए इस खूबसूरत स्पोर्ट्स कार से जुडी सभी जानकारियां

बताया जा रहा है कि फरारी रोमा की कीमत 2,00,000 यूरो यानि 1.58 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। हालांकि, कीमत के बारे में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

फरारी रोमा को अब तक सी सबसे खूबसूरत फेरारी कार कहा जा सकता है। इस कंपनी का नाम बेहद खूबसूरत और पॉवरफुल स्पोर्ट्स कार बनाने के लिए जाना जाता है। रोमा के लॉन्च के साथ फरारी ने यह साबित किया है कि कंपनी इस लाइनअप में हर बार कुछ नया पेश करने को प्रेरित है। उम्मीद है कि यह कार जल्द ही भारतीय सड़कों पर दिखेगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #फरारी #ferrari
English summary
Ferrari Roma unveiled the newest sibling in prancing horses family. Read in Hindi.
Story first published: Monday, November 18, 2019, 12:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X