फास्टैग: कैसे पाएं, रिचार्ज, बैलेंस चेक की जानकारी, 1 दिसंबर से देश में होगा अनिवार्य

फास्टैग क्या है? यह ख्याल तो आपके भी दिमाग में आया होगा तथा सरकार इसे क्यों और कैसे लागू करने जा रही है। आज हम फास्टैग तथा उससे जुड़ी सभी जानकारी जैसे रिचार्ज, बैलेंस चेक, कस्टमर केयर नंबर लेकर आये है।

FASTag: How To Get, Use, Recharge, Check Balance & More Details in Hindi | फास्टैग: कैसे पाएं, रिचार्ज, बैलेंस चेक जानकारी

फास्टैग क्या है?

भारत में टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम को कम करने के लिए देश में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम लाया गया है। फास्टटैग एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है जो टोल प्लाजा से गुजने पर अपने आप ही टोल काट लेता है। इसे भारत में सबसे पहले 2014 में लाया गया था।

भारत में धीरे धीरे इसे सभी जगह पर लागू किया जा रहा है तथा 1 दिंसबर से इसे देश में अनिवार्य कर दिया जाएगा। इसकी सुविधा से आपको किसी भी टोल प्लाजा से गुजरते समय लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

FASTag: How To Get, Use, Recharge, Check Balance & More Details in Hindi | फास्टैग: कैसे पाएं, रिचार्ज, बैलेंस चेक जानकारी

फास्टैग कहां खरीदे?

फास्टैग को आप घर बैठे भी खरीद सकते है, इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। देश के कई सारे बैंक ऑनलाइन फास्टैग खरीदने की सुविधा उपलब्ध करा रहे है।

FASTag: How To Get, Use, Recharge, Check Balance & More Details in Hindi | फास्टैग: कैसे पाएं, रिचार्ज, बैलेंस चेक जानकारी

आप आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीएफसी, एसबीआई, एचडीएफसी, सिडींकेट, पेटीएम, पंजाब नेशनल बैंक सहित कई अन्य बैंको से फास्टैग के लिए आवेदन कर सकते है तथा यह सीधे आपके घर पर पहुंच जायेगी।

इसके साथ ही फास्टैग क टोल प्लाजा या अधिकृत एजेंसी के माध्यम से भी खरीदा जा सकता है। ग्राहक ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करके जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ जमा कर सकते है।

FASTag: How To Get, Use, Recharge, Check Balance & More Details in Hindi | फास्टैग: कैसे पाएं, रिचार्ज, बैलेंस चेक जानकारी

फास्टैग कहां उपयोग करें?

फास्टैग को देश भर के 500 से अधिक टोल प्लाजा में उपयोग किया जा सकता है जिसमें राष्ट्रीय राजमार्गों के अलावा कई राजकीय राजमार्ग भी शामिल है। इसे सभी चारपहिया वाहन सहित बस, ट्रक, ट्रैक्टर व अन्य कॉर्मशियल वाहनों के लिए 1 दिंसबर से अनिवार्य कर दिया जाएगा।

FASTag: How To Get, Use, Recharge, Check Balance & More Details in Hindi | फास्टैग: कैसे पाएं, रिचार्ज, बैलेंस चेक जानकारी

फास्टैग रिचार्ज कैसे करें?

फास्टैग को आप चेक या ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेफ्ट, आरटीजीएस व नेट बैंकिंग का उपयोग करके भी रिचार्ज कर सकते है।

ग्राहक 100 रुपयें से लेकर 1 लाख रुपयें तक का रिचार्ज करवा सकते है। अलग-अलग एजेंसी ग्राहकों को रिचार्ज करने का अलग अलग तरीका व विकल्प दे सकती है। उनका पालन कर आप फास्टैग का रिचार्ज कर सकते है।

FASTag: How To Get, Use, Recharge, Check Balance & More Details in Hindi | फास्टैग: कैसे पाएं, रिचार्ज, बैलेंस चेक जानकारी

फास्टैग बैलेंस चेक कैसे करें?

फास्टैग का बैलेंस चेक करने के लिए ग्राहक जारी की गयी संस्था के वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी पा सकता है। इसके साथ ही हर टोल ट्रांसैक्शन के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी एसएमएस अलर्ट प्राप्त होगा।

FASTag: How To Get, Use, Recharge, Check Balance & More Details in Hindi | फास्टैग: कैसे पाएं, रिचार्ज, बैलेंस चेक जानकारी

फास्टैग के लाभ

हाईवे पर चलते समय फास्टैग के कई लाभ है, जिसमें से कुछ लाभ निम्न है:

• पेमेंट में आसानी - टोल प्लाजा पार करते समय आपको कैश रखने की जरुरत नहीं होती है।

• फास्टैग होने पर आपको रुकने की जरुरत नहीं होती है।

• ऑनलाइन रिचार्ज - फास्टैग को ग्राहक डेबिट/क्रेडिट व नेट बैंकिंग का उपयोग करके रिचार्ज कर सकते है।

• सभी टोल ट्रांसैक्शन के लिए एसएमएस

• ग्राहकों को टोल पेमेंट में 10 प्रतिशत की छूट भी प्राप्त हो सकती है

• खासकर फास्टैग के लिए वेब पोर्टल की सुविधा उपलब्ध है

• फास्टैग की वजह से अब टोल पर कम भीड़ प्राप्त होगी

FASTag: How To Get, Use, Recharge, Check Balance & More Details in Hindi | फास्टैग: कैसे पाएं, रिचार्ज, बैलेंस चेक जानकारी

फास्टैग कस्टमर केयर नंबर या हेल्पलाइन नंबर

जैसा कि पहले ही बताया गया है कि फास्टैग को कई बैंकों के माध्यम से खरीदा जा सकता है। ग्राहक फास्टैग से जुड़ी समस्याओं को लेकर इन टोल फ्री नंबर पर आप संपर्क कर सकते है:

1. आईसीआईसीआई बैंक: 1860 210 1014

2. एचडीएफसी बैंक: 1800 120 1243

3. एक्सिस बैंक: 1800 103 5577

4. एसबीआई बैंक: 1800 110 018

5. सिंडिकेट बैंक: 1800 425 0585

और अन्य बैंकों की टोल फ्री नंबर की जानकार यहां पाएं

FASTag: How To Get, Use, Recharge, Check Balance & More Details in Hindi | फास्टैग: कैसे पाएं, रिचार्ज, बैलेंस चेक जानकारी

फास्टैग पर ड्राइवस्पार्क के विचार

फास्टैग को भारत में 1 दिंसबर से अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार ने सभी वाहन निर्माताओं के लिए भी यह जरुरी कर दिया है कि वे वाहन की बिक्री के समय ही उसमें फास्टैग आईडी लगाए। अब नई वाहनों में फास्टैग पहले से लगे हुए आएंगे तथा ग्राहकों को इसके लिए 500 रुपयें का अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा। वर्तमान में फास्टैग देश के 500 से अधिक टोल प्लाजा पर लागू होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
FASTag electronic toll collection: How to Get, recharge, check balance and other details in Hindi.
Story first published: Monday, November 25, 2019, 13:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X