इलेक्ट्रिक कार सेल्स 2019: अप्रैल से अक्टूबर के दौरान इस कार का रहा जलवा

भारत में इलेक्ट्रिक कारों का दौर अभी अपने शुरूआती चरण में है, वर्तमान में इलेक्ट्रिक कार की बिक्री बहुत अच्छी स्थिति में नहीं है। इस साल अप्रैल से अक्टूबर के बीच बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों के आकड़े सामने आ गए है।

इलेक्ट्रिक कार सेल्स 2019: अप्रैल से अक्टूबर महिंद्रा वेरिटो, हुंडई कोना, टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक

भारत में 2019 में अप्रैल से अक्टूबर के बीच सिर्फ 1071 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की गयी है। इन सात महीनों में देश में कुल 16.05 लाख कार बेचीं गयी है जिसमें इलेक्ट्रिक कार का योगदान सिर्फ 0.067 प्रतिशत रहा है।

इलेक्ट्रिक कार सेल्स 2019: अप्रैल से अक्टूबर महिंद्रा वेरिटो, हुंडई कोना, टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक

इसका मतलब है कि देश में इन महीनों में औसतन 153 यूनिट इलेक्ट्रिक कार बेचे गए है जिसमें से महिंद्रा वेरिटो सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल रही है, इसकी 434 यूनिट बेचे गए है।

इलेक्ट्रिक कार सेल्स 2019: अप्रैल से अक्टूबर महिंद्रा वेरिटो, हुंडई कोना, टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक

वहीं टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक की इन महीनों में 389 यूनिट की ही बिक्री हो पायी है। कंपनी ने प्रति महीने औसतन 56 यूनिट की बिक्री है, हाल ही में कंपनी ने टिगोर इलेक्ट्रिक को प्राइवेट ग्राहकों के लिए भी अधिक रेंज के साथ लॉन्च कर दिया है

Rank Models Apr-Oct'19
1 Mahindra Verito 434
2 Tata Tigor 389
3 Hyundai Kona 227
4 Mahindra e2o 21
इलेक्ट्रिक कार सेल्स 2019: अप्रैल से अक्टूबर महिंद्रा वेरिटो, हुंडई कोना, टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक

हुंडई भारत की पहली कंपनी ने जिसने देश में पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना को लॉन्च किया है। हुंडई कोना को जून में लाया गया है तथा अक्टूबर तक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की 227 यूनिट बेचीं गयी है।

इलेक्ट्रिक कार सेल्स 2019: अप्रैल से अक्टूबर महिंद्रा वेरिटो, हुंडई कोना, टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक

वहीं छोटी इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा ई2ओ की सिर्फ 21 यूनिट बेचीं गयी है यानि औसतन प्रति महीने सिर्फ 3 यूनिट बेच रही है। यह भारत में इलेक्ट्रिक कारों की दशा को दिखाता है।

इलेक्ट्रिक कार सेल्स 2019: अप्रैल से अक्टूबर महिंद्रा वेरिटो, हुंडई कोना, टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक

हालांकि भारत में इलेक्ट्रिक कारों की दशा बेहतर होने की उम्मीद की जा रही है तथा बड़ी कंपनियां इस क्षेत्र में हाथ आजमा रही है। टाटा मोटर्स जल्द ही नेक्सन ईवी लाने वाला है।

इलेक्ट्रिक कार सेल्स 2019: अप्रैल से अक्टूबर महिंद्रा वेरिटो, हुंडई कोना, टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक

वहीं एमजी मोटर भी जेडएस ईवी को भारतीय बाजार में लाने वाला है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को देश में जनवरी 2020 में लॉन्च किया जाना है, वर्तमान में इसकी बुकिंग शुरू कर दी गयी है।

इलेक्ट्रिक कार सेल्स 2019: अप्रैल से अक्टूबर महिंद्रा वेरिटो, हुंडई कोना, टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक

भारत सरकार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़त देने के लिए कई कदम उठा रहा है जिस वजह से कई नए खिलाड़ी इस मैदान में उतर रहे है, लेकिन कीमत, इंफ्रास्टक्चर की कमी जैसे कई कारणों से ग्राहक अब भी दूसरी बनाये हुए है।

इलेक्ट्रिक कार सेल्स 2019: अप्रैल से अक्टूबर महिंद्रा वेरिटो, हुंडई कोना, टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक

ड्राइवस्पार्क के विचार

देश में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री बहुत कम है लेकिन बिक्री का ग्राफ धीरे-धीरे बढ़ रहा है तथा आने वाले महीनों में नए इलेक्ट्रिक वाहनों के आगमन के साथ इसकी बिक्री में बढ़त देखी जा सकती है।

Source:autopunditz

Most Read Articles

Hindi
English summary
Electric Car Sales: April to October 2019. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, December 26, 2019, 12:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X