डबल डेकर बसों की हो रही है वापसी, जानिये किस शहर में फिर से होगी शुरु

डबल डेकर बसें अब पिछले समय की बात बन कर रही गई है। पुराने समय में यह मुंबई, कलकत्ता जैसे मेट्रो शहरों में चला करती थी। लेकिन धीरे धीरे इनका चलन खत्म हो गया और यह सड़को से गायब हो गयी।

डबल डेकर बसों की हो रही है वापसी, जानिये किस शहर में फिर से होगी शुरु

लेकिन हाल ही में पश्चिम बंगाल के कोलकात्ता में सरकार ने डबल डेकर बसों को फिर से चलाने की मंजूरी दे दी है। हाल ही में राज्य परिवहन विभाग की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि राज्य सरकार 10 डबल देकर बसें खरीदेंगी।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह मजेदार खबरें

डबल डेकर बसों की हो रही है वापसी, जानिये किस शहर में फिर से होगी शुरु

सरकार 10 चेसिस अलग खरीदेगी तथा इसकी बॉडी को अलग से सवारी जरूरतों के हिसाब से बनाया जाएगा। इसकी तकनीकी जानकारियां तो सामने आ गयी है लेकिन इसका संचालन किस रुट पर किया जाएगा, इसका निर्णय होना बाकी है।

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

डबल डेकर बसों की हो रही है वापसी, जानिये किस शहर में फिर से होगी शुरु

कोलकात्ता को एक ग्लोबल शहर के रुप में स्थापित करने के लिए सरकार डबल डेकर बसों को वापस ला रही है। ओपन रूफ वाली बसों को टूरिज्म के लिए चलाया जाएगा व बंद रूफ वाली बसों को आम पैसेंजरों के लिये लाया जाएगा।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

डबल डेकर बसों की हो रही है वापसी, जानिये किस शहर में फिर से होगी शुरु

इस अवसर पर एक अधिकारी ने कहा कि "सरकार जल्द ही 10 डबल डेकर बसें खरीदने वाली है जो नए मोटर वाहन नियम तथा उत्सर्ज नियमों के अनुसार होंगे। यह मॉडर्न बसें होंगी तथा इन्हें शहर के भीतर संचालन करने के लिए उपयोग किया जाएगा।"

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

डबल डेकर बसों की हो रही है वापसी, जानिये किस शहर में फिर से होगी शुरु

उन्होंने आगे कहा कि "बसों में अंदर तथा बहार दोनों तरफ डेस्टिनेशन बोर्ड्स लगाए जाएंगे तथा इसके साथ ही CCTV कैमेरा, आग नियंत्रक, सीट बेल्ट्स जैसी सुविधायेंगे होंगी। दरवाजों को ऑटोमेटिक रखा जाएगा।"

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

डबल डेकर बसों की हो रही है वापसी, जानिये किस शहर में फिर से होगी शुरु

हालांकि कुछ विशेषज्ञ ओपन रूफ बसों को वापस लाने को लेकर सवाल उठा रहे है। लेकिन शहरवासियों में डबल डेकर बसों की वापसी को लेकर उत्साह बताया है। आने वाले समय में देखना होगा कि यह बसें दूसरे शहरों में भी शुरु हो पाती है या नहीं।

Image Source:bestundertaking

Most Read: पढ़िए नई कारों के रिव्यू

Most Read Articles

Hindi
English summary
Double-decker buses to return. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, April 23, 2019, 10:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X