भारत पेट्रोलियम ने नोएडा में शुरू की डीजल की डोर-स्टेप डिलीवरी, ऑनलाइन बुक करें ऑर्डर

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने नोएडा में औद्योगिक और थोक ग्राहकों के लिए डीजल की डोर-स्टेप डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने नोएडा के सेक्टर-95 में शहीद रामेंद्र प्रताप सिंह पेट्रोल पंप से ईंधन की डिलीवरी कर रही है।

भारत पेट्रोलियम ने नोएडा में शुरू की डीजल की डोर-स्टेप डिलीवरी, ऑनलाइन बुक करें आर्डर

बीपीसीएल के अनुसार, इस सेवा से छोटे और बड़े उद्योगों के साथ-साथ हाउसिंग सोसायटी, मॉल, अस्पताल, बैंक, बड़े ट्रांसपोर्टर्स और कंस्ट्रक्शन कंपनियों को फायदा होगा।

भारत पेट्रोलियम ने नोएडा में शुरू की डीजल की डोर-स्टेप डिलीवरी, ऑनलाइन बुक करें आर्डर

ग्राहक 'फिल नाउ' ऐप के माध्यम से डीजल बुक कर सकते हैं। यह ऐप नोएडा स्थित सिनर्जी टेलिटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाई गई है। ऐप पर बुक की कई डीजल की निर्धारित मात्रा को चुने गए लोकेशन पर पहुंचा दिया जाता है।

भारत पेट्रोलियम ने नोएडा में शुरू की डीजल की डोर-स्टेप डिलीवरी, ऑनलाइन बुक करें आर्डर

डीजल वितरण वाहन में एक मोबाइल डिस्पेंसर के साथ 4,000 लीटर का फ्यूल टैंक लगाया गया है। इस सेवा का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं के लिए ईंधन की शीघ्र आपूर्ति सुनिश्चित करना है और अनावश्यक ईंधन रिसाव, असुरक्षित हैंडलिंग से भी बचाव करना है।

भारत पेट्रोलियम ने नोएडा में शुरू की डीजल की डोर-स्टेप डिलीवरी, ऑनलाइन बुक करें आर्डर

अभी यह सर्विस सिर्फ कमर्शियल वाहनों को की उपलब्ध करवाई जा रही है लेकिन बहुत जल्द यह सर्विस प्राइवेट वाहनों को भी दी जाएगी।

भारत पेट्रोलियम ने नोएडा में शुरू की डीजल की डोर-स्टेप डिलीवरी, ऑनलाइन बुक करें आर्डर

डीजल की डिलीवरी के दौरान सभी सुरक्षा मानदंडों का पालन किया जा रहा है व ग्राहकों को सही क्वालिटी और मात्रा में डीजल की डिलीवरी भी सुनिश्चित की जा रही है।

भारत पेट्रोलियम ने नोएडा में शुरू की डीजल की डोर-स्टेप डिलीवरी, ऑनलाइन बुक करें आर्डर

बीपीसीएल के अनुसार, ग्राहक फिल नाउ ऐप डाउनलोड कर के वितरण स्थान का चयन कर सकते हैं। उसके बाद, ग्राहक का लोकशन कंपनी के सर्वर के जुड़ जाता है।

भारत पेट्रोलियम ने नोएडा में शुरू की डीजल की डोर-स्टेप डिलीवरी, ऑनलाइन बुक करें आर्डर

सर्वर के माध्यम से ग्राहक का विवरण जैसे नाम, फोन नंबर, पता, आवश्यक मात्रा, और डिलीवरी का समय के साथ संबंधित बीपीसीएल डीलर को भेज दिया जाता है।

भारत पेट्रोलियम ने नोएडा में शुरू की डीजल की डोर-स्टेप डिलीवरी, ऑनलाइन बुक करें आर्डर

डिलीवरी वाहन के पहुंचने के पहले ग्राहक को एसएमएस के द्वारा सूचित कर दिया जाता है। डीजल की कीमत का भुगतान कैश या कैशलेस माध्यम से लिया जाता है।

भारत पेट्रोलियम ने नोएडा में शुरू की डीजल की डोर-स्टेप डिलीवरी, ऑनलाइन बुक करें आर्डर

ड्राइवस्पार्क के विचार

बीपीसीएल द्वारा डोर-स्टेप डिलीवरी सर्विस से कमर्शियल वाहनों के लिए फायेदमंद साबित हो सकता है। किसी कंस्ट्रक्शन के कार्य में लगे वाहनों को अब पेट्रोल पंप जाकर डीजल भरवाने की समस्या नहीं रहेगी। यह सर्विस इमरजेंसी के दौरान भी काफी उपयोगी साबित होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Diesel doorstep delivery starts in Noida by Bharat Petroleum. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, December 7, 2019, 12:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X