कॉन्टिनेंटल ने दस लाख एबीएस व ईएससी का उत्पादन किया पार

कॉन्टिनेंटल ने भारत में दस लाख एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) व इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलटी कंट्रोल (ईएससी) के उत्पादन का रिकॉर्ड पार कर लिया है। कंपनी ने उत्पादन का यह आकड़ा अपने बैंगलोर स्थित प्लांट में प्राप्त किया है।

कॉन्टिनेंटल एबीएस व ईएससी दस लाख यूनिट उत्पादन रिकॉर्ड

कॉन्टिनेंटल ने बैंगलोर स्थित प्लांट को जनवरी 2018 में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) व इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलटी कंट्रोल (ईएससी) सहित कई अन्य चीजों के लिए खोला था तथा दो साल से कम समय में उत्पादन का यह रिकॉर्ड कायम कर लिया है।

कॉन्टिनेंटल एबीएस व ईएससी दस लाख यूनिट उत्पादन रिकॉर्ड

कॉन्टिनेंटल इसी सफलता को जारी रखते हुए उत्पादन को और बढ़ाना चाह रही है तथा आने वाले वर्षों में उत्पादन के 20 लाख यूनिट को प्राप्त करना चाह रही है। यह कंपनी की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

कंपनी अपने सुरक्षा उपकरणों के माध्यम से "जीरो फैटिलिटी, जीरो इंजरी, जीरो क्रैश" यानि ना कोई एक्सीडेंट, ना कोई चोट और ना ही की ठोकर की भावना को आगे बढ़ा रही है। इसलिए कंपनी ने भारत में इन उत्पादों का उत्पादन 2016 में ही शुरू कर दिया था।

कॉन्टिनेंटल एबीएस व ईएससी दस लाख यूनिट उत्पादन रिकॉर्ड

कॉन्टिनेंटल ने देश में गुरुग्राम स्थित प्लांट में एबीएस व ईएससी जैसे उत्पादों का निर्माण 2016 में शुरू किया था, जहां पहले ही बीस लाख यह सुरक्षा उपकरण का उत्पादन आकड़ा पार किया जा चुका है।

इसके बाद बैंगलोर प्लांट की नींव जनवरी 2018 में रखी गयी थी। भारत सरकार द्वार लाये गए अनिवार्य सुरक्षा नियमों की वजह से इन सुरक्षा उपकरणों की मांग में भी बढ़त आयी है।

कॉन्टिनेंटल एबीएस व ईएससी दस लाख यूनिट उत्पादन रिकॉर्ड

जिस वजह से कॉन्टिनेंटल वाहन निर्माता कंपनियों के लिए एबीएस व ईएससी तथा स्पीड सेंसर जैसे उपकरणों को गति दे रही है, यह उपकरण चार पहिया व दोपहिया दोनों तरह के वाहनों के लिए बनाये जा रहे है।

कॉन्टिनेंटल एबीएस व ईएससी दस लाख यूनिट उत्पादन रिकॉर्ड

कॉन्टिनेंटल ऑटोमेटिव इंडिया के व्हीकल डायनामिक बिजनेस यूनिट के हेड, कृषणन कोहली ने कहा कि "सड़क सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता हमारे उत्पादन के रिकॉर्ड से समझी जा सकती है।"

उन्होंने आगे कहा कि "उत्पादन का लोकलाइजेशन करने से, जिसमें रिसर्च व डेवलपमेंट, बिक्री, उत्पादन व तकनीक भी शामिल है, की वजह से सभी सेगमेंट के वाहनों के लिए यह एक बेहतर व सस्ता विकल्प दे रहे है। सड़क सुरक्षा सभी का अधिकार है तथा कॉन्टिनेंटल विजन जीरो के लिए प्रतिबद्धित है।"

कॉन्टिनेंटल एबीएस व ईएससी दस लाख यूनिट उत्पादन रिकॉर्ड

ड्राइवस्पार्क के विचार

भारत में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता धीरे-धीरे आ रही है, ऐसे में कॉन्टिनेंटल भी शून्य सड़क दुर्घटना जैसे लक्ष्य के साथ बेहतर काम कर रही है। कॉन्टिनेंटल द्वारा एबीएस व ईएससी का उत्पादन बढ़ाया जाना इस बात का सूचक है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Continental achieves one million ABS and ESC ECU production. Read in Hindi.
Story first published: Monday, December 16, 2019, 12:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X