पोर्शे 911 GT2 RS सहित हजारों कार के साथ जहाज सागर में डूबी - जानिये क्या थी वजह

11 मार्च 2019 को एक कंटेनर जहाज 2000 से अधिक कार व कई टन केमिकल के साथ अटलांटिक महासागर में डूब गया। इससे कई कंपनियों को करोडो का घाटा हो गया साथ ही कई ग्राहकों को निराशा का सामना करना पड़ा।

पोर्शे 911 GT2 RS सहित हजारों कार के साथ जहाज सागर में डूबी, जानिए वजह

इस जहाज पर चार पोर्शे 911 GT2 RS सहित पोर्शे की 37 कारें थी। इसमें ऑडी की भी कई कारें थी इस जहाज का नाम ग्रैंड अमेरिका था तथा यह जर्मनी के हैमबर्ग से सामान लेकर मोरक्को के कैसब्लांका जा रहा था।

पोर्शे 911 GT2 RS सहित हजारों कार के साथ जहाज सागर में डूबी, जानिए वजह

मोरक्को के बाद यह कार ब्राज़ील जाने वाली थी जहाँ ऑडी और पोर्शे के ग्राहक अपनी कारों का इंतजार कर रहे थे। जहाज के एक कंटेनर में आग लगी थी जो जल्द ही पुरे जहाज में फैल गयी। हालांकि जहाज के सभी 27 क्रू मेंबर को बचा लिया गया।

पोर्शे 911 GT2 RS सहित हजारों कार के साथ जहाज सागर में डूबी, जानिए वजह

इस जहाज पर 911 GT2 RS के आलावा 718 केमैन, बॉक्सस्टर व केयेन जैसी कारें भी थी। इन कारों को सैंटोस ब्राज़ील में उतारा जाना था जहाँ इनके मालिकों को यह कारें सौंपी जानी थी।

पोर्शे 911 GT2 RS सहित हजारों कार के साथ जहाज सागर में डूबी, जानिए वजह

पोर्शे 911 GT2 RS का उत्पादन फरवरी 2019 में ही बंद कर दिया गया था तथा जहाज पर जो चार कारें थी वह आखिरी थी। यह कार विश्व भर में अपनी इंजन व परफॉरमेंस के लिए प्रसिद्ध है। हाल ही में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर फास्टेस्ट स्ट्रीट लीगल कार का रिकॉर्ड बनाया था।

पोर्शे 911 GT2 RS सहित हजारों कार के साथ जहाज सागर में डूबी, जानिए वजह

कंपनी ने अब निर्णय लिया है कि वह फिर से इनका उत्पादन करेंगी ताकि यह कार ब्राज़ील के उन ग्राहकों को मिल सके जिनकी कारें डूब गयी। पोर्शे ने अपने ग्राहकों को खत लिखकर कहा है कि "हमें यह बताते हुए खेद है कि ग्रिमाल्दी ग्रुप का जहाज जो आपकी कारों को लेकर चल रहा था वह आग के कारण 12 मार्च 2019 को डूब गयी, इस वजह से आपकी कार डिलीवर नहीं की जा सकती।"

पोर्शे 911 GT2 RS सहित हजारों कार के साथ जहाज सागर में डूबी, जानिए वजह

इस घटना पर ड्राइवस्पार्क के विचार

इतनी सारी कारों को डूबता देखना बेहद ही दुखद है। इनमें 911 GT2 RS भी शामिल थी जो कीमती के साथ साथ बेहद महत्वपूर्ण भी थी। अब पोर्शे अपने ग्राहकों के लिए इस कार का निर्मल फिर से शुरू करेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
A container ship carrying around 2,000 cars and tonnes of chemicals sank in the Atlantic ocean on March 11, 2019. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, March 21, 2019, 19:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X