सिट्रोन के भारतीय बाजार में उतरने की योजनाओं का हुआ खुलासा

सिट्रोन ने भारतीय बाजार के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा किया है। फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी भारत में C3 एयरक्रॉस को टेस्ट कर रही है। भारतीय बाजार में C3 एयरक्रॉस इनकी पहली कार हो सकती है।

सिट्रोन भारत में लॉन्च कर सकती है यह कार

कारदेखो की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिट्रोन भारतीय बाजार के लिए नई कारें नहीं बनाएगी बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बिक रही कारों को भारतीय बाजार के जरूरतों के हिसाब से ढालेंगी।

सिट्रोन ने अभी आधिकारिक रूप से यह पुष्टि नहीं कि कौन सी कार तथा किस तरह की कार भारतीय बाजार में उतारेगी। लेकिन भारत में हमेशा से एसयूवी कारें ही ग्राहकों की पसंदीदा कारें रही है, यह शायद इसलिए क्योकिं यहाँ की सड़कों के हिसाब से एसयूवी कारें ही सही चलती है।

सिट्रोन भारत में लॉन्च कर सकती है यह कार

कारण जो भी हो लेकिन यह बात तो साफ है कि भारतीयों को एसयूवी कारें ही पसंद आती है और जो भी कार निर्माता कंपनी भारतीय बाजार में उतरना चाहती है उन्होंने इस बात पर जरूर ध्यान दिया होगा। भारतीय बाजार में किआ मोटर्स की पहली कार कॉम्पैक्ट एसयूवी तथा एमजी मोटर्स की पहली कार मिड-साइज एसयूवी होने वाली है तो सिट्रोन के बिषय में भी यह बात सटीक बैठती है कि वे मिड-साइज एसयूवी C3 एयरक्रॉस लॉन्च करे।

रिपोर्ट के अनुसार, सिट्रोन की CEO लिंडा जैक्सन ने कहा कि "मैं यह कहती हूँ कि हम भारत के लिये एक नया मॉडल नहीं बनाना चाहते। हम भारतीय बजार के अनुरूप किसी अंतर्राष्ट्रीय मॉडल को बाजार में उतारेंगे।"

सिट्रोन भारत में लॉन्च कर सकती है यह कार

यह बयान सिट्रोन के भारतीय बाजार में आने के इरादों को स्पष्ट करता है। सिट्रोन भारत में अपनी पहली कार 2021 में उतार सकता है उसके बाद कंपनी अपनी दूसरी कार 2022 में उतार सकती है।

लिंडा कहती है "C4 यूरोप में बहुत ही लोकप्रिय कार है लेकिन यह C-सेगमेंट की कार है और हमने यह निर्णय लिया है कि हम दक्षिणी अमेरिका में C4 को लेकर जाएंगे। लेकिन आप अगर बाजार में देखेंगे तो C-सेगमेंट की कार नहीं है लेकिन एसयूवी है।"

"इसलिए हमने निर्णय लिया है कि C4 Cactus की प्लेटफॉर्म व बॉडी को लेकर इसे एक एसयूवी के रूप में रिडिजाइन करेंगे तथा दक्षिणी अमेरिका के बाजार के अनुरूप एसयूवी बनाएंगे। तो हमने एक अंतर्राष्ट्रीय मॉडल में सामान्य रूप से बदलाव करके उसे बाजार के अनुरूप ढाल दिया और हम भारत में भी यही करने वाले है।"

सिट्रोन भारत में लॉन्च कर सकती है यह कार

सिट्रोन के भारतीय बाजार में आने की खबरों पर ड्राइवस्पार्क के विचार

सिट्रोन की CEO के बयानों से कंपनी की भारतीय बाजार को लेकर जो रणनीति है वह तो स्पष्ट हो गयी है। लेकिन यह रणनीति किस तरह अपनायी जायेगी यह बड़ा सवाल है। क्या कारें भारत में ही बनायीं जाएंगी या बनी हुईं कारों को भारत लाया जायेगा, यह सब अब भी पता चलना बाकी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Citroen has revealed its plans for the Indian market. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X