भारत में एसयूवी कारों की हो रही जबरदस्त चोरी, अगर आपके पास भी है तो हो जाइये सावधान

एसयूवी की बिक्री देश में लगातार बढ़ती जा रही है, अगस्त में एसयूवी की बिक्री ने धूम मचा रखी है लेकिन इसके साथ ही एसयूवी की चोरी में भी बढ़त देखी गयी है, जिससे इंश्योरेंस कंपनियां भी परेशान है।

कार चोरी एसयूवी में बढ़त भारत बचने के उपाय

हुंडई क्रेटा, मारुति विटारा ब्रेजा, महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसे एसयूवी भारत में कार चोरों की पसंद बनते जा रहे है, इनकी चोरी में जबरदस्त वृद्धि हुई है। वर्तमान में यह एसयूवी देश की सबसे लोकप्रिय पैसेंजर वाहनों में से है।

कार चोरी एसयूवी में बढ़त भारत बचने के उपाय

एक तरफ जहां कार निर्माता कंपनियों एसयूवी की बिकने से खुश है, वहीं एसयूवी की बढ़ती चोरी से इंश्योरेंस कंपनियां परेशान हो चुकी है। बताया जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2019 में पिछले साल के मुकाबले एसयूवी के क्लेम में 15-20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

कार चोरी एसयूवी में बढ़त भारत बचने के उपाय

बतातें चले कि देश में 100 वाहनों के इंश्योरेंस पर 35-40 प्रतिशत वाहनों पर क्लेम लगाया जाता है। सामान्य तौर पर सिर्फ 2 प्रतिशत वाहनों की ही चोरी होती है तथा देश में इंश्योरेंस के लिए 35 हजार करोड़ रुपयें में 1 हजार करोड़ रुपयें सिर्फ वाहन चोरी के लिए दिए जाते है।

कार चोरी एसयूवी में बढ़त भारत बचने के उपाय

नई कारों के साथ नई तकनीक आती जाती है तथा चोर लगातार इन्हें क्रैक करके वाहनों की चोरी कर रहे है। हाल ही में हुंडई वेन्यू, एमजी हेक्टर, किया सेल्टोस जैसे एसयूवी के साथ कई नई तकनीक लायी गयी है।

कार चोरी एसयूवी में बढ़त भारत बचने के उपाय

चोर ऐसे ही नई एसयूवी की तलाश में रहते है तथा जल्द ही कोई कमी ढूंढकर इसमें सेंध लगा देते है। कंपनियां भी बेहतर इम्मोबिलाइजर व सुरक्षा उपकरण लाते रहते है लेकिन चोरों द्वारा इन्हें भी क्रैक कर लिया जाता है।

कार चोरी एसयूवी में बढ़त भारत बचने के उपाय

चोरों द्वारा की-लेस एंट्री वाली कारों को सबसे अधिक निशाना बनाया जाता है, कीलेस वाले वाहनों की चोरी में 20 प्रतिशत बढ़त देखी गयी है। उन एसयूवी की सबसे अधिक चोरी होती है जिनकी रिसेल वैल्यू अच्छी होती है।

कार चोरी एसयूवी में बढ़त भारत बचने के उपाय

डीजल कारों की बाजार में अच्छी कीमत मिल जाती है, ऑटोमेटिक वाहनों की भी अच्छी वैल्यू होती है। जिस वजह से एसयूवी के डीजल मॉडलों की चोरी बहुत बढ़ी है।

कार चोरी एसयूवी में बढ़त भारत बचने के उपाय

देश में कारों की चोरी अधिकतर दिल्ली-एनसीआर तथा उत्तर-पूर्वी राज्यों में होती है तथा इन्हें फिर उत्तरप्रदेश, उत्तर-पूर्वी राज्यों व जम्मू कश्मीर में बेच दिया जाता है।

कार चोरी एसयूवी में बढ़त भारत बचने के उपाय

चोर नए लोकप्रिय मॉडल की चोरी अधिक करते है क्योंकि यह बाजार में आसानी से बिक जाते है। बाजार में इनकी कीमत भी अच्छी मिल जाती है तथा नए मॉडल होने पर कोई शक भी नहीं करता है।

कार चोरी एसयूवी में बढ़त भारत बचने के उपाय

भारत में इस तरह की कार चोरी में थोड़ी कमी तो आयी है लेकिन इसके बावजूद भी नई कार खरीदने वालों को थोड़ा सतर्क रहने की जरुरत है। वाहनों को कहीं पर पार्क करते समय या रास्तें पर रुकते समय हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए।

कार चोरी एसयूवी में बढ़त भारत बचने के उपाय

ड्राइवस्पार्क के विचार

कार चोरी की अधिकतर घटनाएं हाईवे या सुनसान रास्तों पर अधिक होती है, ऐसे में इन पर चलते समय अधिक से अधिक सावधानी बरतनी चाहिए। अगर आप नई कार खरीद चुके है तो यह और भी जरुरी हो जाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Car thieves love for SUVs is giving sleepless nights to insurance cos. Read in Hindi.
Story first published: Monday, September 16, 2019, 12:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X