जून में कार बिक्री में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर, जानिये कौन से स्थान पर है आपका राज्य

भारत में लगातार महीनें दर महीनें कारों की बिक्री गिरती जा रही है तथा यह हालात सुधरते हुए भी नहीं दिखाई दे रहे है। जून महीने में पिछले वर्ष के मुकाबले पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 4.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।

कार सेल्स जून 2019 इन हिंदी राज्य अनुसार, कार बिक्री में उत्तर प्रदेश पहला नंबर

भारतीय बाजार में पहली तिमाही में पैसेंजर वाहन की बिक्री 1 प्रतिशत गिरी है, इस वर्ष पहली तिमाही में 7,28,785 यूनिट वाहन बेचे गए है जबकि वित्तीय वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में 7,36,290 वाहन बेचे गए थे।

कार सेल्स जून 2019 इन हिंदी राज्य अनुसार, कार बिक्री में उत्तर प्रदेश पहला नंबर

राज्य अनुसार जून में कारों की बिक्री की बात करें तो उत्तरप्रदेश पहले नंबर पर रहा है, इस महीनें राज्य में कुल 30,358 यूनिट कार की बिक्री की गयी है जो कि मई 2019 के मुकाबले 11.35 प्रतिशत तथा जून 2018 के मुकाबले 6.06 प्रतिशत कम है।

कार सेल्स जून 2019 इन हिंदी राज्य अनुसार, कार बिक्री में उत्तर प्रदेश पहला नंबर

वहीं महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर रहा है, जून 2019 के दौरान राज्य में 24,806 यूनिट वाहन की बिक्री की गयी है। पिछले महीने के मुकाबले यह 22.18 प्रतिशत कम है तथा जून 2018 के मुकाबले बिक्री 19.19 प्रतिशत तक गिरी है।

कार सेल्स जून 2019 इन हिंदी राज्य अनुसार, कार बिक्री में उत्तर प्रदेश पहला नंबर

इसी तरह कर्नाटक, राजस्थान व गुजरात क्रमशः तीसरें, चौथे व पांचवें स्थान पर रहा है, इन राज्यों में भी कारों की बिक्री में भारी गिरावट आयी है। कारों की जून में बिक्री के लिहाज से दिल्ली नौवें स्थान पर रहा है तथा मई के मुकाबले यह 5.33 प्रतिशत कम है।

Rank State

Jun'19

Jun'18 YoY Diff %

1 Uttar Pradesh

30,358

32,317

-6.06

2 Maharashtra

24,806

30,695

-19.19

3 Karnataka

18,288

21,718

-15.79

4 Rajasthan

17,648

16,207

8.89

5 Gujarat

16,606

22,991

-27.77

6 Tamil Nadu

15,616

18,429

-15.26

7 Haryana

14,681

15,232

-3.26

8 Kerala

14,628

0

N/A

9 Delhi

11,905

14,257

-16.50

10 Punjab

9,341

11,356

-17.74

कार सेल्स जून 2019 इन हिंदी राज्य अनुसार, कार बिक्री में उत्तर प्रदेश पहला नंबर

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

पहले दस राज्यों में जगह बनाने वाले राज्यों में पंजाब भी शामिल है तथा इस टॉप 10 की लिस्ट में अकेला राज्य है जहां कारों की बिक्री में बढ़त दर्ज की गयी है। यहां 9341 यूनिट कारें बेचीं गयी है जो कि मई के मुकाबले 1.11 प्रतिशत अधिक है।

कार सेल्स जून 2019 इन हिंदी राज्य अनुसार, कार बिक्री में उत्तर प्रदेश पहला नंबर

देश के सभी राज्यों में पंजाब के अलावा बिहार, अरुणाचल व मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, नागालैंड, ओडिशा ही ऐसे राज्य है जहां कारों की बिक्री में बढ़त देखीगयी है, बाकी अन्य राज्यों में अच्छी गिरावट दर्ज की गयी है। यह कमी ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए बहुत चिंता का विषय है।

कार सेल्स जून 2019 इन हिंदी राज्य अनुसार, कार बिक्री में उत्तर प्रदेश पहला नंबर

यह आकड़े फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) द्वारा जारी किये गए है, इनका कहना है कि मानसून के सीजन के कारण कारों की बिक्री में कमी आयी है, हालांकि यह गोदाम में रखे स्टोर वाहनों के लिए अच्छा है।

कार सेल्स जून 2019 इन हिंदी राज्य अनुसार, कार बिक्री में उत्तर प्रदेश पहला नंबर

देश में कारों की बिक्री में वैसे तो कमी आयी है और उसके पीछे गिरती अर्थव्यवस्था व कम होती नौकरियों को बताया जा रहा है लेकिन उम्मीद की जा सकती है देश में त्योहारों के सीजन तक बाजार की स्थिति अच्छी हो सकती है।

कार सेल्स जून 2019 इन हिंदी राज्य अनुसार, कार बिक्री में उत्तर प्रदेश पहला नंबर

ड्राइवस्पार्क के विचार

कारों की बिक्री में अधिकतर राज्यों में कमी की उम्मीद की जा रही थी, जहां जहां बड़ा ग्राहक वर्ग उपस्थित है वहां पर सभी तरह के वाहनों की बिक्री कम हुई है। उत्तरप्रदेश में वाहनों की बिक्री में पहले नंबर पर बना हुआ है लेकिन गिरावट एक चिंता का विषय है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Car sales June 2019 state wise – UP No 1. Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 22, 2019, 10:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X