कार सेल्स रिपोर्ट जून 2019: अधिकतर कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट

भारत में कार निर्माताओं द्वारा जून महीने की बिक्री रिपोर्ट को जारी कर दिया गया है। अगर इस रिपोर्ट पर नजर डाले तो जून 2019 में अधिकतर ब्रांड की बिक्री में गिरावट देखी गई है।

कार सेल्स रिपोर्ट जून 2019: अधिकतर कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट

भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर पिछले कुछ समय से लगातार बुरी तरह से प्रभावित है। भारतीय बाजार में चल रही गिरावट को देख लगता है कि ये भविष्य में भी जारी रहेगा। अभी हाल ही में सभी कार ब्रांड ने जून 2019 के बिक्री रिपोर्ट को सार्वजनिक किया है। इन टॉप ब्रांड के भारतीय बाजार में कैसी बिक्री रही इस पर नजर डालते है:

कार सेल्स रिपोर्ट जून 2019: अधिकतर कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट

महिंद्रा एडं महिंद्रा

भारतीय कार ब्रांड महिंद्रा ने जून 2019 की बिक्री में वृद्धि दर्ज करने में कामयाब रही है। महिंद्रा के पैसेंजर कार की बिक्री में पिछले महीने 18,826 यूनिट के साथ 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं जून 2018 में महिंद्रा ने 18,317 यूनिट की बिक्री किया था। महिंद्रा की बिक्री में वृद्धि की वजह बाजार में इसकने तीन कार का लॉन्च होना माना जा सकता है, जिनमें एक्सयूवी300, मराजो और अल्ट्रस जी4आई शामिल है।

कार सेल्स रिपोर्ट जून 2019: अधिकतर कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट

महिंद्रा ऑटोमोटिव डिवीजन के चीफ सेल्स एडं मार्केटिंग हेड विजय राम नाकरा ने बताया कि"बाजार पैसेंजर कार के साथ जुड़ाव महसूस करता है, इसलिए इस सेगमेंट में हमने अपने तीन नए कार को लॉन्च किया है, जिसका फायदा हमें मिला है। हमने पैसेंजर कार सेगमेंट में 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। वही यूटीलिटी व्हीक्ल सेगमेंट में भी 8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।"

कार सेल्स रिपोर्ट जून 2019: अधिकतर कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट

हुंडई इंडिया

वही अगर बात करे कोरियाई ब्रांड हुंडई मोटर्स की तो भारतीय बाजार में इस ब्रांड का प्रर्दशन भी कुछ खास नहीं रहा है। हुंडई मोटर्स ने भी जून 2019 की बिक्री में गिरावट दर्ज की है। हुंडई ने पिछले कुछ समय पहले ही बाजार में वेन्यू एसयूवी को लॉन्च किया था। इसके बावजूद कंपनी को कोई खास फायदा नहीं हुआ है।

कार सेल्स रिपोर्ट जून 2019: अधिकतर कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

हुंडई ने पिछले महीने 42,007 यूनिट की बिक्री के साथ 7.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। हालांकि जून 2018 में की निर्यात बिक्री में कंपनी ने सुधार कर 15,408 यूनिट से 16,800 यूनिट दर्ज किया है। इसमें हुंडई ने 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। वहीं घरेलू और निर्यात बिक्री को सयुंक्त कर दे तो हुंडई ने 2019 में 58,807 यूनिट बेचकर 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है।

कार सेल्स रिपोर्ट जून 2019: अधिकतर कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट

टोयोटा मोटर्स

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स भारत में एक प्रमुख कार ब्रांड है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में चल रही मंदी से यह भी प्रभावित है। जापान की कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने जून 2019 में भारतीय बाजर में 19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। जबकि कंपनी ने पिछले साल जून 2018 में 13,088 यूनिट की बिक्री की थी एवं इस बार 10,603 यूनिट की ही बिक्री की है।

कार सेल्स रिपोर्ट जून 2019: अधिकतर कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट

वहींं टोयोटा के इटीओस की बिक्री जहां जून 2018 में 1,014 यूनिट थी, उसमें भी इस बार गिरावट देखी गई है। टोयोटा इटीओस ने जून 2019 में 762 यूनिट की ही बिक्री दर्ज की है।

कार सेल्स रिपोर्ट जून 2019: अधिकतर कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट

भारत में टोयोटा के उप प्रबंध निदेशक एन राजा ने गिरती हुई बिक्री पर कहा है कि "उद्योग अभी कुछ वजहों से गिरावट का सामना कर रहा है। जिनमें से उच्च ब्याज दर, मानसून,आर्थिक अनिश्चितता और बीएस 6 इंजन में बदलाव जैसे कारणों की वजह से मंदी में बढ़ोत्तरी हुई है। हम आने वाले बजट से बहुत उम्मीदें है, जिससे ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी सुधार होगा।"

कार सेल्स रिपोर्ट जून 2019: अधिकतर कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट

होंडा कार इंडिया

होंडा कार भी ऑटोमोबाइल मंदी से प्रभावित है। होंडा ने पिछले महीने जून 2018 के मुकाबले गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने जहां जून 2018 में 17,602 यूनिट की बिक्री दर्ज की थी, वहीं 2019 में 10,314 यूनिट की बिक्री के साथ 41 प्रतिशत कम बिक्री दर्ज की है।

कार सेल्स रिपोर्ट जून 2019: अधिकतर कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट

कंपनी के निदेशक राजेश गोयल ने कहा है कि"पूरे मोटर उद्योग में बिक्री के मामले में बहुत गिरावट देखी जा रही है। ऑटो सेक्टर अभी सबसे निचले स्तर से गुजर रहा है। लेकिन हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में हम इस मंदी से बाहर निकल आएंगे। सरकार द्वारा नए नियमों और बदलाव की वजह से कई ऑटो कंपनियों की बिक्री में कमी आई है।"

कार सेल्स रिपोर्ट जून 2019: अधिकतर कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट

जून 2019 के कार सेल्स रिपोर्ट पर ड्राइवस्पार्क के विचार

भारतीय ऑटो उद्योग में पिछले कुछ महीनों से बदलाव हो रहे है। जिस वजह से इस वर्ष पूरे ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी देखी जा रही है और अधिकांश निर्माताओं की बिक्री में गिरावट भी आई है। हालांकि कंपनियों को आने वाले समय में और बजट से स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Car Sales Report For June 2019 — Most Automotive Brands Witness Slump In Sales. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X