भारत में आ गयी बीवायडी टी3 इलेक्ट्रिक एमपीवी और वैन, सिंगल चार्ज पर चलती है 300 किलोमीटर

बीवायडी चीन दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है तथा भारत में इसकी सहायक कंपनी बीवायडी इंडिया ने भारत में नए इलेक्ट्रिक वाहन करने के साथ ही भारतीय बाजार में प्रवेश कर लिया है।

भारत में आ गयी बीवायडी टी3 इलेक्ट्रिक एमपीवी और वैन, सिंगल चार्ज पर चलती है 300 किलोमीटर

कंपनी ने बीवायडी टी3 इलेक्ट्रिक एमपीवी व बीवायडी टी3 इलेक्ट्रिक मिनीवैन को लॉन्च किया है। बीवायडी ने दोनों ही इलेक्ट्रिक वाहन में अपनी की बैटरी तकनीक का प्रयोग किया है।

भारत में आ गयी बीवायडी टी3 इलेक्ट्रिक एमपीवी और वैन, सिंगल चार्ज पर चलती है 300 किलोमीटर

इन दोनों इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी को स्टैंडर्ड डीसी चार्जिंग उपकरण से चार्ज किया जा सकता है, इसके साथ ही यह स्टैंडर्ड एसी चार्जर के माध्यम से भी चार्ज हो सकती है। दोनों ही वाहन सिर्फ 1.5 घंटे में पूर्ण चार्ज हो जाती है।

भारत में आ गयी बीवायडी टी3 इलेक्ट्रिक एमपीवी और वैन, सिंगल चार्ज पर चलती है 300 किलोमीटर

बीवायडी टी3 इलेक्ट्रिक एमपीवी व मिनीवैन सिंगल चार्ज पर 300 किलोमीटर की अधिकतम दूरी तय कर सकती है। जो कि भारत में सामान्य सफर के लिए पर्याप्त है, वर्तमान में भारत में कम ही वाहन इतनी रेंज प्रदान करते है।

भारत में आ गयी बीवायडी टी3 इलेक्ट्रिक एमपीवी और वैन, सिंगल चार्ज पर चलती है 300 किलोमीटर

दोनों ही इलेक्ट्रिक वाहन में ढेर सारे फीचर्स दिए गए है। इसमें कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, म्यूजिक सिस्टम ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ, रिवर्स पार्किंग सेंसर तथा कैमरा शामिल है। टी3 एमपीवी व टी3 मिनीवैन में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से लगाए गए है।

भारत में आ गयी बीवायडी टी3 इलेक्ट्रिक एमपीवी और वैन, सिंगल चार्ज पर चलती है 300 किलोमीटर

सुरक्षा के लिहाज से देखें तो बीवायडी टी3 इलेक्ट्रिक एमपीवी व मिनीवैन में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक ओवरराइड सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग सिस्टम दिए गए है।

भारत में आ गयी बीवायडी टी3 इलेक्ट्रिक एमपीवी और वैन, सिंगल चार्ज पर चलती है 300 किलोमीटर

इस इलेक्ट्रिक कार में रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, कंट्रोलर एरिया नेटवर्क के साथ जो कि स्मार्ट मैनेजमेंट व मेंटेंनेस प्रदान करता है। यह दोनों ही वाहन पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक है।

भारत में आ गयी बीवायडी टी3 इलेक्ट्रिक एमपीवी और वैन, सिंगल चार्ज पर चलती है 300 किलोमीटर

कंपनी भारत में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का बेहतर भविष्य देखती है तथा सरकार द्वारा देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिए जाने वाले कदमों को देखते हुए भारतीय बाजार में प्रवेश किया है।

भारत में आ गयी बीवायडी टी3 इलेक्ट्रिक एमपीवी और वैन, सिंगल चार्ज पर चलती है 300 किलोमीटर

इसके साथ बीवायडी इंडिया इस शुरूआती स्टेज में इन इलेक्ट्रिक वाहनों को देश में ही निर्माण की ओर ध्यान देना चाहती है। इसके साथ ही कंपनी अपनी निवेश को बढ़ाने वाली है। यह भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बहुत ही बेहतर भविष्य तैयार करेगा।

भारत में आ गयी बीवायडी टी3 इलेक्ट्रिक एमपीवी और वैन, सिंगल चार्ज पर चलती है 300 किलोमीटर

ड्राइवस्पार्क के विचार

बीवायडी चीन दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है तथा कंपनी ने अंततः भारत में प्रवेश कर लिया है। कंपनी वर्तमान में अपने टी3 इलेक्ट्रिक एमपीवी व वैन को देश में ही निर्मित करने के लिए पार्टनर ढूंढ रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BYD Enters Indian Electric Van Segment: Launches T3 Electric MPV & Minivan With 300Km Range. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X