BMW Z4 Roadster भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 68.90 लाख रुपयें से शुरु

बीएमडब्ल्यू की नई कार Z4 रोडस्टर भारत में लॉन्च हो गयी है। 2019 बीएमडब्ल्यू Z4 रोडस्टर की कीमत 68.90 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है। यह कार दो वैरिएंट sDrive20i तथा M40i में उपलब्ध है। M40i की कीमत 78.90 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) है।

BMW Z4 Roadster भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 68.90 लाख रुपयें से शुरु

बीएमडब्ल्यू दो इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। पहला इंजन एक इन लाइन 6 सिलेंडर ट्विन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 345 बीएचपी का पॉवर तथा 500 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है तथा दूसरा इंजन 2.0 लीटर 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 200 बीएचपी का पॉवर व 320 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

Most Read: पढ़िए नई कारों के रिव्यू

BMW Z4 Roadster भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 68.90 लाख रुपयें से शुरु

इस कार के दोनों इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। बीएमडब्ल्यू Z4 रोडस्टर sDrive20i में सिर्फ 6.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेने व अधिकतम गति 240 किमी/घंटा का दावा किया गया है।

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

BMW Z4 Roadster भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 68.90 लाख रुपयें से शुरु

बीएमडब्ल्यू Z4 का M40i वैरिएंट सिर्फ 4.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है तथा अधिकतम गति 250 किमी/घंटा है। sDrive20i में 14.37 किमी/लीटर व M40i 12.82 किमी/लीटर माइलेज का दावा किया गया है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

BMW Z4 Roadster भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 68.90 लाख रुपयें से शुरु

बीएमडब्ल्यू ने डिजाइन को वैसा ही रखा है जैसा कि कुछ समय पहले कांसेप्ट के रूप में दिखाया था। इसमें चौड़ा किडनी ग्रिल व एंग्युलर एलईडी हेडलैंप्स दिए आ गये है। 2019 बीएमडब्ल्यू Z4 के साइड व रियर प्रोफाइल को भी एंग्युलर डिजाइन दिया गया है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से इन रोचक खबरों के बारें में

BMW Z4 Roadster भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 68.90 लाख रुपयें से शुरु

स्टैंडर्ड sDrive20i वैरिएंट बीएमडब्ल्यू के स्पोर्टलाइन एक्सटीरियर डिजाइन पैकेज के साथ आता है। दूसरी तरफ M40i वैरिएंट में बीएमडब्ल्यू का M पैकेज के साथ आता है। इसमें M एयरोडाइनामिक्स पैकेज, एक्सटीरियर M बैजिंग, ग्लॉस ब्लैक शैडो लाइन फिनिश, डोर सिल फिनिशर व M लेदर स्टीयरिंग शामिल है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

BMW Z4 Roadster भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 68.90 लाख रुपयें से शुरु

2019 बीएमडब्ल्यू Z4 रोडस्टर में ब्रांड का लेटेस्ट डिजाइन थीम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एमरजेंसी ब्रेक, रियर कोलिजन वार्निंग, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ऑटो पार्किंग अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, हेड्स आप डिस्प्ले तथा लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स दिए है।

Most Read: पढ़िए नई बाइक्स के रिव्यू

BMW Z4 Roadster भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 68.90 लाख रुपयें से शुरु

नई 2019 बीएमडब्ल्यू Z4 रोडस्टर के लॉन्च होने पर ड्राइवस्पार्क के विचार

बीएमडब्ल्यू Z4 रोडस्टर प्रसिद्ध स्पोर्ट कारों में से एक है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला पोर्शे 718 बॉक्सटर तथा ऑडी TT से रहता है। बीएमडब्ल्यू Z4

के नए वर्जन को काफी अग्रेसिव लुक दिया आज्ञा है जो ग्राहकों को जरूर आकर्षित करेगा।

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW India has launched the Z4 Roadster in India. Read in Hindi.
Story first published: Monday, April 8, 2019, 16:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X