भारत में पहली बार दिखी बीएमडब्ल्यू X7 - जानें कब होगी लॉन्च

बीएमडब्ल्यू X7 को भारत में टेस्टिंग के दौरान पहली बार देखा गया है। भारत में ये कंपनी की नई फ्लैगशीप मॉडल होगी। बीएमडब्ल्यू X7 को चेन्नई में देखा। स्पाई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कार पर कैमूफ्लेज स्टीकर्स लगे हैं लेकिन ऊपर की बॉडी खुली है।

भारत में पहली बार दिखी बीएमडब्ल्यू X7 - जानें कब होगी लॉन्च

भारत में कंपनी की ये पहली 7-सीटर एसयूवी होगी। हमने पहले ही बताया था कि बीएमडब्ल्यू X7 को 31 जनवरी 2019 के पहले ही भारत में लॉन्च किया जाएगा और अब उसकी तस्वीरें भी आ गई हैं। शुरुआत में ये सिर्फ M 50d वेरिएंट में लॉन्च होगी और लोवर-स्पेक वेरिएंट बाद में लॉन्च किया जाएगा।

भारत में पहली बार दिखी बीएमडब्ल्यू X7 - जानें कब होगी लॉन्च

स्पाई हुई बीएमडब्ल्यू X7 के फीचर्स की बात करें तो इसमें लेज़र बीम टेक्नोलॉजी वाली ट्विन एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, बड़ा सिग्नेचर किडनी ग्रिल और 22-इंच के व्हील्स लगे होंगे। जैसा की नाम से पता चलता है, ये सीरिज की सबसे बड़े साइज की एसयूवी है, इसकी लंबाई 5,151mm, चौड़ाई 2,000mm और ऊंचाई 1,805mm है। वहीं इसका व्हीलबेस 3,105 मिली है।

भारत में पहली बार दिखी बीएमडब्ल्यू X7 - जानें कब होगी लॉन्च

बता दें कि बीएमडब्ल्यू X7 एसयूवी को सबसे पहले लॉस एंजिलिस ऑटो शो के दौरान प्रदर्शित किया था। इसे लोकली असेंबल किया जाएगा और लोवर वेरिएंट xDrive 40i और xDrive 30d आनेवाले समय में लॉन्च होगा।स्पाई तस्वीरें ऑटोमोबिल आर्डेन्ट से ली गई हैं।

भारत में पहली बार दिखी बीएमडब्ल्यू X7 - जानें कब होगी लॉन्च

भारतीय बाजार में जिस बीएमडब्ल्यू X7 को पेश किया जायेगा वो अलग अलग इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। जिसमें xDrive 40i वैरिएंट में कंपनी ने 3.0 लीटर की क्षमता स्ट्रेट सिक्स टर्बो इंजन का प्रयोग किया है जो कि कार को 340 बीएचपी का आउटपुट प्रदान करती है। इसके अलावा xDrive 30d वैरिएंट में कंपनी ने 3.0 लीटर की क्षमता का स्ट्रेट सिक्स टर्बो डीजल इंजन का प्रयोग किया है जो कि कार को 400 बीएचपी का पॉवर प्रदान करती है। वहीं M 50d वैरिएंट में कंपनी ने 3.0 लीटर इनलाइन सिक्स सिलेंडर युक्त क्वॉड टर्बोचार्ज डीजल इंजन का प्रयोग किया है।

भारत में पहली बार दिखी बीएमडब्ल्यू X7 - जानें कब होगी लॉन्च

इस एसयूवी में आपको अलग अलग ड्राइविंग मोड भी मिलेंगे। जिसमें एक्स सैंड, एक्स ग्रैवेल, एक्स रॉक्स और एक्स स्नो मोड शामिल हैं। ये अलग अलग ड्राइविंग मोड आपको विभिन्न प्रकार के सड़कों पर आरामदेह ड्राइविंग का अहसास करायेंगे। आप इस एसयूवी को रेत, वर्फ और पहाड़ी किसी भी तरह के सरफेस पर आसानी से ड्राइव कर सकते हैं।

भारत में पहली बार दिखी बीएमडब्ल्यू X7 - जानें कब होगी लॉन्च

जैसा कि हमने आपको पूर्व में बताया कि, नई एक्स7 बीएमडब्ल्यू की तरफ से पेश की जाने वाली पहली 7 सीटर एसयूवी होगी। तो कंपनी या तो इस एसयूवी में 6 सीट (बीच वाली पंक्ति में कैप्टन सीट) का प्रयोग कर सकती है या फिर इसमें कुल 7 सीट (बीच वाली पंक्ति में बेंच) का प्रयोग कर सकती है। इसके अलावा नई बीएमडब्ल्यू X7 में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स को भी बखूबी शामिल किया है। जिसमें 12.3 इंच का शानदार ट्चस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, थ्री पीस ग्लॉस रूफ का प्रयोग करेगी।

भारत में पहली बार दिखी बीएमडब्ल्यू X7 - जानें कब होगी लॉन्च

बीएमडब्ल्यू X7 के कीमत की बात करें तो इसकी कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं है लेकिन जानकारों की माने तो कंपनी इस एसयूवी को भारतीय बाजार में 1.2 करोड़ रुपये तक लांच कर सकती है। भारतीय बाजार में ये एसयूवी ऑडी क्यू7, मर्सडीज बेंज जीएलएस और लैंडरोवर डिस्कवरी को कड़ी टक्कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW X7 Spied In India For The First Time Ahead Of 2019 Launch. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, January 1, 2019, 13:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X