बीएमडब्ल्यू X7 एसयूवी व 7 सीरीज सेडान भारत में 25 जुलाई को होगी लॉन्च, जानिये क्या होगा खास

बीएमडब्ल्यू जल्द ही भारत में नई एसयूवी व सेडान को लॉन्च करने जा रहा है। बीएमडब्ल्यू X7 एसयूवी तथा नई 7 सीरीज को कंपनी 25 जुलाई को भारत में लॉन्च करने वाली है। दोनों ही कार को शानदार डिजाइन व बेहतरीन फीचर्स दिए गए है।

बीएमडब्ल्यू X7 एसयूवी बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज लॉन्च भारत 25 जुलाई

बीएमडब्ल्यू ने X7 एसयूवी को पिछले साल पेश किया गया था तथा तब से ऑटो मोबाइल जगत में इसकी खूब चर्चा हो रही थी। यह कंपनी की सबसे बड़ी एसयूवी है, इसके सामने हिस्से में बड़ा किडनी ग्रिल लगाया गया है तथा एलईडी हेडलैंप व बंपर पर बड़ा एयर इनटेक लगाया गया है।

बीएमडब्ल्यू X7 एसयूवी बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज लॉन्च भारत 25 जुलाई

बीएमडब्ल्यू X7 एसयूवी के पिछले हिस्से में स्प्लिट टेल गेट दिए गए है व इसमें 20 इंच अलॉय व्हील स्टैंडर्ड रूप से लगाए गए है लेकिन इसमें 21 व 22 इंच के अलॉय व्हील का भी विकल्प दिया गया है। कंपनी इसे स्पोर्ट एक्टिविटी व्हीकल कैटेगरी में रखती है।

बीएमडब्ल्यू X7 एसयूवी बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज लॉन्च भारत 25 जुलाई

कंपनी की सबसे बड़े एसयूवी होने के कारण बीएमडब्ल्यू X7 के इंटीरियर में बहुत स्पेस दिया गया है। यह एक 7 सीटर एसयूवी है तथा इसके तीसरे पंक्ति की सीट में भी कप होल्डर, यूएसबी पोर्ट व आर्मरेस्ट की सुविधा दी गयी है। इसकी सभी सीटें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल है।

बीएमडब्ल्यू X7 एसयूवी बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज लॉन्च भारत 25 जुलाई

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की बात करें तो यह कंपनी की फ्लैगशिप सेडान है तथा हाल ही में इसे अपडेट किया गया है और ढेर सारे नए फीचर्स के साथ लाया गया है। इसमें नए बंपर, नए बोनट व नए एलईडी हेडलाइट दिए गए है। इस कार के ग्रिल में भी बदलाव किया गया है।

बीएमडब्ल्यू X7 एसयूवी बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज लॉन्च भारत 25 जुलाई

कंपनी ने बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज के सामने हिस्से को 50mm ऊंचा किया है। इसके पिछले हिस्से को भी रिडिजाइन किया गया है तथा 3D एलईडी टेल लाइट लगाया गया है। इस कार के टेलपाइप को भी चौड़ा रखा गया है।

बीएमडब्ल्यू X7 एसयूवी बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज लॉन्च भारत 25 जुलाई

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज के इंटीरियर में लेदर स्टीयरिंग व्हील को नया डिजाइन व नए ट्रिम स्ट्रिप दिए गए है। इसमें बीएमडब्ल्यू ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 के साथ बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिंट लाइटिंग व दो 10 इंच फुल एचडी स्क्रीन के साथ रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है।

बीएमडब्ल्यू X7 एसयूवी बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज लॉन्च भारत 25 जुलाई

भारत में लॉन्च होने के बाद नई बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज सेडान मर्सिडीज बेंज एस क्लास व ऑडी A8 जैसी वाहनों को टक्कर देगा। वहीं बीएमडब्ल्यू मर्सिडीज बेंज GLS व लैंड रोवर रेंज रोवर जैसी वाहनों को कड़ी प्रतिस्पर्धा देगा।

Source: Automobili Ardent/Instagram

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW 7 Series and X7 to be launched in India on 25 July. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X