नई बीएमडब्ल्यू एक्स6 की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें आई सामने, पढ़ें यहां

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने हाल ही में नई पीढ़ी के 7 सीरीज और एक्स 7 को भारत में लॉन्च किया है। इसके साथ ही बीएमडब्ल्यू एक्स 6 कूप क्रॉसओवर का टेस्टिंग की खबरें भी आ रही है। बीएमडब्ल्यू एक्स 6 की टेस्टिंग गुड़गाव में किया गया है।

नई बीएमडब्ल्यू एक्स 6 की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें आई सामने, पढ़ें यहां

इस टेस्टिंग के दौरान बीएमडब्ल्यू कूप क्रॉसओवर की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है। बीएमडब्ल्यू एक्स 6 को कंपनी ने इस महीने की शुरूआत में ही वैश्विक प्रीमियर किया था। वहीं इसे भारत में पहले ही टेस्टिंग के लिए उतार दिया गया है। वहीं कंपनी इस त्योहारी सीजन में बीएमडब्ल्यू एक्स 6 को बिक्री के लिए भी उतार सकती है।

नई बीएमडब्ल्यू एक्स 6 की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें आई सामने, पढ़ें यहां

नए एक्स 6 ने उसी बीएमडब्ल्यू क्लस्टर आर्किटेक्चर को रेखांकित किया है, जो एक्स 5 पर भी देखा जाता है। इससे पहले कंपनी ने एक्स 6 मॉडल को बड़ा और मस्कूलर रखा था। वहीं नई एक्स 6 में कूप सिल्हूट को बरकरार रखा है। बीएमडब्ल्यू एक्स में आगे की ओर किडनी ग्रिल के साथ बीएमडब्ल्यू एलईडी हेडलाइट दिया गया है।

नई बीएमडब्ल्यू एक्स 6 की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें आई सामने, पढ़ें यहां

वहीं किनारे से देखने पर कार समान रूफलाइन को बनाए रखती है, जो आगे बूट के साथ मिलकर आकर्षक साइड प्रोफाइल देती है। वहीं एसयूवी में पिछे की ओर देखने पर एलईडी टेललाइट और रियर फेंडर पर फॉक्स एयर वेंट सहित कई आकर्षक डिजाइन बनाए गए है।

नई बीएमडब्ल्यू एक्स 6 की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें आई सामने, पढ़ें यहां

यह सभी एसयूवी को अधिक मस्कुल और खूबसूरत बनाते है। हालांकि नई एक्स 6 का डिजाइन में पिछवे एक्स 6 से काफी कुछ समान है। फिर भी यह बेहतरीन लगती है। अगर इस एसयूवी के केबनि हिस्से की बात करे तो केबिन में आईड्राइव के साथ एक संशोधित बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट वी7.0 प्राप्त होता है।

नई बीएमडब्ल्यू एक्स 6 की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें आई सामने, पढ़ें यहां

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

इसके साथ ही 12.3 इंच का इंस्टमेंट क्लस्टर और ऑटोमेकर की वॉयस असिस्टेंट के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध है। इस एसयूवी में कंपनी ने वायरलेस चार्जिंग, वाईफाई हॉटस्पॉट, वायरलेस एप्पल कारप्ले और अन्य अत्याधुनिक फीचर्श को शामिल किया है।

नई बीएमडब्ल्यू एक्स 6 की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें आई सामने, पढ़ें यहां

नए बीएमडब्ल्यू एक्स 6 में 3.0 लीटर इनलाइन 6 ट्विन स्क्रॉल टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। यह 335 बीएचपी की पॉवर को पंप करता है। इसके अलावा 4.4 लीटर का वी8 ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन एक्स 5 एम50आई को भी शामिल किया गया है, जो 523 बीएचपी का पॉवर उत्पन्न करता है। इन दोनों इंजन में 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिश उपलब्ध है।

नई बीएमडब्ल्यू एक्स 6 की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें आई सामने, पढ़ें यहां

हालांकि भारतीय ग्राहकों के लिए कंपनी कौन-सा इंजन उपलब्ध करायगी, इस बारे में बीएमडब्ल्यू के तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसके साथ ही कंपनी ने सेफ्टी के लिहाज से नई एक्स6 में एक्टिव ड्राइविंग असिस्टेंट दिए है।

नई बीएमडब्ल्यू एक्स 6 की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें आई सामने, पढ़ें यहां

इसके अन्य फीचर्स में पार्क डिस्टेंस कंट्रोल, एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, लेन असिस्टेंट सिस्टम भी दिया हैं। वहीं नई बीएमडब्ल्यू एक्स 6 मॉडल की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है।

नई बीएमडब्ल्यू एक्स 6 की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें आई सामने, पढ़ें यहां

नई बीएमडब्ल्यू एक्स 6 पर विचार

बीएमडब्ल्यू एक्स 6 की पहले की जनरेशन भी एक अच्छा विकल्प है। साथ ही यह ग्रहाकों द्वारा प्रदर्शन के मामले में बहुत पसंद की जाती है। अब कंपनी ने इसका नया वैरिएंट को लॉन्च किया है। वहीं ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सभी ट्वीक्स और अपडेट के साथ नई बीएमडब्ल्यू खुद को बेहतरीन विकल्प के रूप में साबित करेगी।

Image Source: Rushlane.com

Most Read Articles

Hindi
English summary
2020 BMW X6 spied testing in India for the first time. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X