बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 41.40 लाख रुपयें से शुरू

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने नई जनरेशन 3 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। नई बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज को 41.40 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है।

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज लॉन्च इंडिया प्राइस 41.40 लाख रुपयें फीचर्स इंजन

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज सेडान को दो डीजल व एक पेट्रोल वैरिएंट के साथ लाया गया है। इसके टॉप स्पेक मॉडल की कीमत 47.90 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है।

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज लॉन्च इंडिया प्राइस 41.40 लाख रुपयें फीचर्स इंजन

कंपनी ने बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज को सबसे पहले 2018 पेरिस मोटर शो में पेश किया गया था। नई बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज इस सेडान की सातवीं जनरेशन मॉडल है। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गयी है।

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज लॉन्च इंडिया प्राइस 41.40 लाख रुपयें फीचर्स इंजन

नई बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज को तीन वैरिएंट को 320डी स्पोर्ट, 320डी लग्जरी लाइन व 330 आई एम स्पोर्ट में लाया गया है। यह तीन वैरिएंट दो इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध कराये गए है।

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज लॉन्च इंडिया प्राइस 41.40 लाख रुपयें फीचर्स इंजन

इसका 2.0 लीटर चार सिलेंडर डीजल इंजन शामिल है जो 190 बीएचपी का पॉवर व 400 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन का प्रयोग 320डी स्पोर्ट व 320डी लग्जरी लाइन वैरिएंट में किया गया है।

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज लॉन्च इंडिया प्राइस 41.40 लाख रुपयें फीचर्स इंजन

वही 330आई स्पोर्ट पेट्रोल वैरिएंट में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 258 बीएचपी का पॉवर व 400 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। दोनों ही इंजन में 8 स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज लॉन्च इंडिया प्राइस 41.40 लाख रुपयें फीचर्स इंजन

इस नई 3 सीरीज जनरेशन सेडान को बीएमडब्ल्यू के CLAR प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। जिस वाक्जाह से यह पुराने मॉडल से हल्की है तथा इसका आकार व व्हीलबेस भी बड़ा किया गया है।

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज लॉन्च इंडिया प्राइस 41.40 लाख रुपयें फीचर्स इंजन

डिजाइन की बात करें तो नई बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज को पहले से बेहतर किया गया है। इसमें सिग्नेचर किडनी फ्रंट ग्रिल, स्लीक एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, शार्प शोल्डर लाइन व क्रीज दिए गए है, साथ ही नए डिजाइन के एलईडी टेललाइट लगाए गए है।

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज लॉन्च इंडिया प्राइस 41.40 लाख रुपयें फीचर्स इंजन

नई बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज में कई फीचर्स व उअपकरण दिए गए है जिसमें 10.25 इंच का कंट्रोल डिस्प्ले, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जेस्चर कंट्रोल के साथ बीएमडब्ल्यू कनेक्टेड ड्राइव तकनीक, वायरलेस चार्जिंग व एप्पल कारप्ले सहित कई फीचर्स शामिल है।

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज लॉन्च इंडिया प्राइस 41.40 लाख रुपयें फीचर्स इंजन

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज में ईको प्रो, कंफर्ट, स्पोर्ट व स्पोर्ट+ ड्राइविंग मोड दिए गए है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, डायनॉमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन, व्हीकल इम्मोबिलाइजर, क्रैश सेंसर तथा ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे उपकरण दिए गए है।

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज लॉन्च इंडिया प्राइस 41.40 लाख रुपयें फीचर्स इंजन

ड्राइवस्पार्क के विचार

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज कंपनी की इस लाइनअप में नई मॉडल है। कंपनी की यह कार देश भर के बीएमडब्ल्यू में उपलब्ध कराई जायेगी। कंपनी ने यह नई जनरेशन मॉडल आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए उतारी है। बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज भारतीय बाजार में ऑडी ए4, मर्सिडीज बेंज सी क्लास तथा जगुआर एक्सएफ को टक्कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW 3 Series Launched In India With Prices Starting At Rs 41.40 Lakh. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, August 21, 2019, 19:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X